Friday, May 13, 2022

सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

 तीन राज्यों की पुलिस को गिरफ्तार करने का आदेश




रिपोर्ट - शक्ति गुप्ता 
रांची: पटना हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. हाईकोर्ट ने गुरुवार को अपने आदेश में सशरीर कोर्ट में पेश होने को कहा था, लेकिन वो शुक्रवार को पेशी के लिए कोर्ट नहीं पहुंचे. इसके बाद कोर्ट की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. पटना हाईकोर्ट ने बिहार, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के डीजीपी को सुब्रत राय को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी.

सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. कोर्ट में निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने के मामले में बीते गुरुवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस संदीप कुमार ने अंतरिम आवेदन को खारिज कर दिया.  उन्हें 13 मई को दिन के 10:30 बजे कोर्ट में पेश होने को कहा गया था. साथ ही कोर्ट ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि अगर वह नहीं आए तो फिर उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जाएगा, लेकिन आज भी वो नहीं पहुंचे. जिसके बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी से संबंधित वारंट तीन राज्य के डीजीपी को जारी किया.


Share:

1 comments:

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING