Wednesday, December 25, 2019

त्रिवेणी सैनिक कंपनी के जीएम गोपाल सिंह के हत्या के 21 दिन बाद पुलिस ने मामले से पर्दा उठाते हुए एक युवक मोहम्मद मुजम्मिल को गिरफ्तार किया है.

हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के जूलू पार्क में चार दिसंबर को हुई त्रिवेणी सैनिक कंपनी के जीएम गोपाल सिंह के हत्या के 21 दिन बाद पुलिस ने मामले से पर्दा उठाते हुए एक युवक मोहम्मद मुजम्मिल को गिरफ्तार किया है.

 गिरफ्तार मोहम्मद मुजम्मिल रांची का रहने वाला है वही हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर मे ननिहाल मे रहकर रंगदारी वसूलने का काम करता था,और  टीपीसी नक्सली संगठन का कमांडर कोहराम गंजू के लिए भी काम करता था ,सदर डीएसपी कमल किशोर के मुताबिक जीएम गोपाल सिंह के हत्या के पीछे का कारण रंगदारी  नहीं दिये जाने और अपराधियों का साथ नहीं दिए जाने की वजह से हत्या की गई है पुलिस ने इस घटना को काफी नाटकीय ढंग से उद्भेदन किया है और इस घटना में जिले के ही कटकमदाग गांव के मुखिया उदय साव की संलिप्तता भी बताई है दरअसल मुजम्मिल त्रिवेणी सैनिक कंपनी के द्वारा गांव के कमिटी को मिलने वाली राशि में अपना एक बड़ा हिस्सा चाहता था लेकिन उस गांव का निवासी नहीं होने के कारण कुछ पैसे तो जरूर मिलते थे लेकिन वह बड़ी रकम चाहता था जब बाद में विरोध किया तो जो पैसे मिलते थे वह भी बंद हो गया। जिससे गोपाल सिंह के प्रति मुजम्मिल का बैर हो गया इसी क्रम में कटकमदाग का मुखिया एक मामले में जेल गया तो वहां कोहराम गंजू से उसकी मुलाकात हुई और एक घटना को मैनेज करने के लिए मोहम्मद मुजम्मिल से मिलने को कहा था। मुखिया उदय सभी कटकमदाग के रेलवे साइडिंग के ट्रांसपोर्टिंग का काम लेना चाहता था लेकिन उसको गोपाल सिंह नहीं दिए और दोनों मिलकर उसे रास्ते से साफ करने का निर्णय लिया और बिहार के पटना से तीन शूटरों से संपर्क किया और जिसको कि वह अपने क्षेत्र में ही शरण दिया इतना ही नहीं पूरे मामले में पूरी घटना के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए फेंके गए हथियार पर पीएलएफआई भी लिखा था ताकि पुलिस इस घटना को नक्सल घटना समझ कर अनुसंधान करें लेकिन पुलिस ने अपने एसआईटी टीम और आईटी सेल के माध्यम से  मुजम्मिल को गिरफ्तार कर लिया हालांकि इस घटना में मुखिया उदय समेत कई और लोगों की गिरफ्तारी बाकी है उदय साव की गिरफ्तारी के बाद और भी कई बातें खुलकर सामने आ सकती है
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING