शोकफ के डोरंडा कॉलेज सेंटर के कराटेकार हुए सम्मानित
रांची-बिते दिन खूंटी जिला में 2ND SKAJ ओपेन कराटे चैम्पियनशिप 2018 का आयोजन किया गया था . जिममे शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के डोरंडा कॉलेज कराटे प्रशिक्षण केंद्र के कराटेकारो ने चैम्पियनशिप 2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण , दो रजत, प्राप्त किया था .
राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री किया मनोनीत, सरकार गठन के लिए किया आमंत्रित
विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मंगलवार की रात महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन की ओर से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के पास दावा पेश किया गया था. दावा पेश करने के बाद बुधवार को राज्यपाल की ओर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री मनोनीत करते हुए सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया है.
रांची के आड्रे हाउस को अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति भवन के नाम से जाना जायेगा- रघुवर दास
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोरहाबादी के बापू वाटिका स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
This is default featured slide 4 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 5 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Monday, December 30, 2019
Wednesday, December 25, 2019
राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री किया मनोनीत, सरकार गठन के लिए किया आमंत्रित
राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री किया मनोनीत, सरकार गठन के लिए किया आमंत्रित
रांची: विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मंगलवार की रात महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन की ओर से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के पास दावा पेश किया गया था. दावा पेश करने के बाद बुधवार को राज्यपाल की ओर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री मनोनीत करते हुए सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया है.
हेमंत सोरेन |
झारखंड में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. राज्यपाल की तरफ से भी गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन को सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही अब महागठबंधन के नेता सरकार गठन की तैयारियों जुट गये है, हालांकि गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन ने 29 दिसंबर को मोराबादी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का ऐलान किया है.
वहीं, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मिलने के लिए हेमंत दिल्ली रवाना हो गए हैं, जहां मंत्रिमंडल के विस्तार समेत सरकार गठन को लेकर चर्चा होनी है. बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस बार विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 30 सीटों पर जीत हासिल की है. ऐसे में जेएमएम सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है और हेमंत सोरेन झारखंड की सत्ता संभालने जा रहे हैं.
त्रिवेणी सैनिक कंपनी के जीएम गोपाल सिंह के हत्या के 21 दिन बाद पुलिस ने मामले से पर्दा उठाते हुए एक युवक मोहम्मद मुजम्मिल को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार मोहम्मद मुजम्मिल रांची का रहने वाला है वही हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर मे ननिहाल मे रहकर रंगदारी वसूलने का काम करता था,और टीपीसी नक्सली संगठन का कमांडर कोहराम गंजू के लिए भी काम करता था ,सदर डीएसपी कमल किशोर के मुताबिक जीएम गोपाल सिंह के हत्या के पीछे का कारण रंगदारी नहीं दिये जाने और अपराधियों का साथ नहीं दिए जाने की वजह से हत्या की गई है पुलिस ने इस घटना को काफी नाटकीय ढंग से उद्भेदन किया है और इस घटना में जिले के ही कटकमदाग गांव के मुखिया उदय साव की संलिप्तता भी बताई है दरअसल मुजम्मिल त्रिवेणी सैनिक कंपनी के द्वारा गांव के कमिटी को मिलने वाली राशि में अपना एक बड़ा हिस्सा चाहता था लेकिन उस गांव का निवासी नहीं होने के कारण कुछ पैसे तो जरूर मिलते थे लेकिन वह बड़ी रकम चाहता था जब बाद में विरोध किया तो जो पैसे मिलते थे वह भी बंद हो गया। जिससे गोपाल सिंह के प्रति मुजम्मिल का बैर हो गया इसी क्रम में कटकमदाग का मुखिया एक मामले में जेल गया तो वहां कोहराम गंजू से उसकी मुलाकात हुई और एक घटना को मैनेज करने के लिए मोहम्मद मुजम्मिल से मिलने को कहा था। मुखिया उदय सभी कटकमदाग के रेलवे साइडिंग के ट्रांसपोर्टिंग का काम लेना चाहता था लेकिन उसको गोपाल सिंह नहीं दिए और दोनों मिलकर उसे रास्ते से साफ करने का निर्णय लिया और बिहार के पटना से तीन शूटरों से संपर्क किया और जिसको कि वह अपने क्षेत्र में ही शरण दिया इतना ही नहीं पूरे मामले में पूरी घटना के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए फेंके गए हथियार पर पीएलएफआई भी लिखा था ताकि पुलिस इस घटना को नक्सल घटना समझ कर अनुसंधान करें लेकिन पुलिस ने अपने एसआईटी टीम और आईटी सेल के माध्यम से मुजम्मिल को गिरफ्तार कर लिया हालांकि इस घटना में मुखिया उदय समेत कई और लोगों की गिरफ्तारी बाकी है उदय साव की गिरफ्तारी के बाद और भी कई बातें खुलकर सामने आ सकती है