Sunday, September 23, 2018

शोकफ के डोरंडा कॉलेज सेंटर के कराटेकार हुए सम्मानित

रिपोर्ट - मनोज पाठक

रांची-बिते दिन खूंटी जिला में 2ND SKAJ  ओपेन कराटे चैम्पियनशिप 2018 का आयोजन किया गया था . जिममे शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के डोरंडा कॉलेज कराटे प्रशिक्षण केंद्र के कराटेकारो ने चैम्पियनशिप 2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण , दो रजत, प्राप्त किया था . मैडल जितने वाले करातेकारो को सम्मानित करने के उद्देश्य से डोरंडा कॉलेज परिसर में सम्मान समारोह आयोजन किया गया. इस दौरान  पदक विजेताओं को शोकफ के टेक्नीकल डाईरेक्टर  सेन्सी रंजीत मेहता द्वारा फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया .



पदक प्राप्त करने वाले कराटेकार -
1. आयुसी मिश्रा - काता और कुमिते दोनों में स्वर्ण पदक
२. पिरिसा - काता में स्वर्ण
३. आरिल गगराई- काता में सिल्वर पदक
४. सौम्या कुमारी- कटा में सिल्वर पदक
५. अनिमा ग्रेसी लाकडा - कुमिते में स्वर्ण पदक


 इस मौके पर कराटे प्रशिक्षक सेन्सी अमर वर्मा , पवन केसरी, सुनील मेहता,  परमानन्द गुप्ता और सैकड़ो  कराटेकार उपस्थित थे . वही पदक जितने पर खिलाडियो को  शोकफ के मुख्य प्रशिक्षक एवं टेक्नीकल डाईरेक्टर मानस सिन्हा , भोला  ओहदार , सुदीप , बबलू और सूरज मेहता ने बधाई दिया .
Share:

1 comments:

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive