14 मई को बेरमो अनुमंडल क्षेत्र की पेटरवार एवं गोमिया प्रखंड क्षेत्र में
रिपोर्ट-शशिकांत
बोकारो: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान करने वास्ते आज बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-3 में पेटरवार एवं गोमिया के मतदान कर्मियों का डिस्पैच केंद्र से कर्मियों को मतपेटी सहित मतदान की सारी सामग्री देकर रवाना किया जा रहा जा। रवानगी से पूर्व सभी मतदान कर्मी अपने-अपने सामग्रियों एवं पार्टी मिलाना कर सभी मतदान कर्मी अपने-अपने बुथों की ओर रवाना हुए।
ज्ञातव्य हो कि जिले में चार चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाने हैं। पहले चरण का चुनाव 14 मई को बेरमो अनुमंडल क्षेत्र की पेटरवार एवं गोमिया प्रखंड क्षेत्र में कराए जाएंगे। प्रथम चरण में 726 मतदान केन्द्रों में चुनाव होंगे, जिसमें गोमिया प्रखंड में 462 एवं पेटरवार प्रखंड में 264 मतदान केंद्र बनाया गया है। पेटरवार प्रखंड में 100091 वोटर है वही गोमिया प्रखण्ड में 172211 वोटर अपने मतों उपयोग कर गाँव की सरकार चुनेगे। इन दोनों प्रखण्डों में कुल 3630 मतकर्मियो को लगाया गया है। वही सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबन्ध रखी गई है।