शोकफ के डोरंडा कॉलेज सेंटर के कराटेकार हुए सम्मानित

रांची-बिते दिन खूंटी जिला में 2ND SKAJ ओपेन कराटे चैम्पियनशिप 2018 का आयोजन किया गया था . जिममे शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के डोरंडा कॉलेज कराटे प्रशिक्षण केंद्र के कराटेकारो ने चैम्पियनशिप 2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण , दो रजत, प्राप्त किया था .

राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री किया मनोनीत, सरकार गठन के लिए किया आमंत्रित

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मंगलवार की रात महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन की ओर से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के पास दावा पेश किया गया था. दावा पेश करने के बाद बुधवार को राज्यपाल की ओर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री मनोनीत करते हुए सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया है.

रांची के आड्रे हाउस को अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति भवन के नाम से जाना जायेगा- रघुवर दास

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोरहाबादी के बापू वाटिका स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Friday, May 13, 2022

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान




 14 मई को बेरमो अनुमंडल क्षेत्र की पेटरवार एवं गोमिया प्रखंड क्षेत्र में

रिपोर्ट-शशिकांत 

बोकारो: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान करने वास्ते आज बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-3 में पेटरवार एवं गोमिया के मतदान कर्मियों का डिस्पैच केंद्र से कर्मियों को मतपेटी सहित मतदान की सारी सामग्री देकर रवाना किया जा रहा जा। रवानगी से पूर्व सभी मतदान कर्मी अपने-अपने सामग्रियों एवं पार्टी मिलाना कर सभी मतदान कर्मी अपने-अपने बुथों की ओर रवाना हुए।

ज्ञातव्य हो कि जिले में चार चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाने हैं। पहले चरण का चुनाव 14 मई को बेरमो अनुमंडल क्षेत्र की पेटरवार एवं गोमिया प्रखंड क्षेत्र में कराए जाएंगे। प्रथम चरण में 726 मतदान केन्द्रों में चुनाव होंगे, जिसमें गोमिया प्रखंड में 462 एवं पेटरवार प्रखंड में 264 मतदान केंद्र बनाया गया है।  पेटरवार प्रखंड में 100091 वोटर है वही गोमिया प्रखण्ड में 172211 वोटर अपने मतों उपयोग कर गाँव की सरकार चुनेगे। इन दोनों प्रखण्डों में कुल 3630 मतकर्मियो को लगाया गया है। वही सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबन्ध रखी गई है।

Share:

जदयू छोड़ने का सिलसिला जारी

 

अब रांची महानगर अध्यक्ष ने अपने टीम के साथ दिया इस्तीफा

 रांची महानगर अध्यक्ष अखिलेश राय ने अपने टीम के साथ इस्तीफा 
रिपोर्ट - विनय कुमार 

रांची: जदयू में उठे विवाद के बाद पहले राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह और उसकी टीम, फिर कार्यालय प्रभारी संजय सहाय और उसकी टीम और अब रांची महानगर अध्यक्ष अखिलेश राय ने अपने टीम के साथ इस्तीफा दे दिया. बिहार क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में राय ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि वे छात्र समता से राजनीति की शुरूवात की. वे शुरू से ही नीतीश कुमार को अपना नेता मानकर उनके नेतृत्व में कार्य करते रहे. मगर अब जो पार्टी की स्थिति है, उसमें रहना मुश्किल हो रहा था. अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं. इसलिए वे अपनी पूरी टीम के साथ पार्टी छोड़ रहे हैं. आगे की रणनीति अपने साथियों के साथ मिलकर बनाएंगे. इस मौके पर पार्टी के तत्कालीन कार्यालय प्रभारी संजय सहाय, रमेश सिंह, सुबोधकांत, सुशील कुमार आदि भी मौजूद थे.

Share:

सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

 तीन राज्यों की पुलिस को गिरफ्तार करने का आदेश




रिपोर्ट - शक्ति गुप्ता 
रांची: पटना हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. हाईकोर्ट ने गुरुवार को अपने आदेश में सशरीर कोर्ट में पेश होने को कहा था, लेकिन वो शुक्रवार को पेशी के लिए कोर्ट नहीं पहुंचे. इसके बाद कोर्ट की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. पटना हाईकोर्ट ने बिहार, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के डीजीपी को सुब्रत राय को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी.

सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. कोर्ट में निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने के मामले में बीते गुरुवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस संदीप कुमार ने अंतरिम आवेदन को खारिज कर दिया.  उन्हें 13 मई को दिन के 10:30 बजे कोर्ट में पेश होने को कहा गया था. साथ ही कोर्ट ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि अगर वह नहीं आए तो फिर उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जाएगा, लेकिन आज भी वो नहीं पहुंचे. जिसके बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी से संबंधित वारंट तीन राज्य के डीजीपी को जारी किया.


Share:

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING