Sunday, January 21, 2024

भारत ही नहीं विश्व पटल पर एक नवीन व अनूठा इतिहास लिखा जाएगा

श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने के लिए श्री श्याम मण्डल , रांची सदस्यगण पूर्ण भक्तभाव से तैयारी

रांची।।22 जनवरी 2024 को भारत ही नहीं विश्व पटल पर एक नवीन व अनूठा इतिहास लिखा जाएगा । श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने के लिए श्री श्याम मण्डल , रांची सदस्यगण पूर्ण भक्तभाव से तैयारी में लगे हुए हैं । 



प्रातः एकल अभियान के हरी सत्संग समिति द्वारा सुन्दर काण्ड का पाठ प्रातः 10 बजे किया जायेगा । इस अवसर पर संपूर्ण दीवार शुद्ध घी के लड्डू का वितरण किया जायेगा । संध्या 6 बजे से 8 बजे तक श्री श्याम मण्डल के सदयों द्वारा भजन संकीर्तन का कार्यक्रम होगा तत्पश्चात श्री राम लला के स्वागत में आतिशबाजी तथा दीपोत्सव का आयोजन किया जायेगा । साथ ही मन्दिर परिसर को पूर्ण रूप से विद्युत की रंगीन लड़ियों एवम फूलों से सजाया जा रहा है । 

नोट - इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मन्दिर प्रांगण में एल. सी. डी। टी. वी पर किया जाएगा तथा श्री श्याम मण्डल के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर भी होगा । 



Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING