सिल्ली के भेलवा टुंगरी में स्वर्गीय काशीनाथ महतो स्मृति मेला सह फुटबाल खेल का आयोजन।
रिपोर्ट-अशोक महतो
सिल्ली ।। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिल्ली प्रखंड अंतर्गत भेल्वा टुंगरी में स्वर्गीय काशीनाथ महतो समृती मेला का आयोजन किया गया। मेले में स्वर्गीय काशीनाथ महतो के फोटो में द्वीप प्रजवालित कर अन्य कार्यक्रम की शुरुवात की गई। अपनी परम्परा को बचाए रखने के लिए अगल बगल गांव के लोग गाजे बाजे ओर ढोल नगड़े के साथ मेले परिसर में नाचते गाते हुए पहुँचे।
मेले में पंता नाच ,महिला फुटबाल, मर्गा लड़ाई मेले का आकर्षक केंद्र था।बादाम की दुकान मिठाई की दुकाई कतारी ,के दुकान कतार बध सजी हुई थी। मेले के बगल में भेेलवा टुंगरी है जहां भोले नाथ के मंदिर में सर्धालू भगवान का दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। वहीं युवा पीढ़ी के नवजूवाक एवं युवती पहाड़ी में सेल्फी का आनंद लेते नजर आए। मेले में लाए हुए टुसू प्रदर्शनी के लिए पुरस्कृत किए गए।महिला फुटबाल में विजेता टीम कुसुम टिकरा को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।वहीं पुरुष वर्ग फुटबॉल टीम को पुरस्कृत किया गया।कलवादीह निवासी विकाश महतो की अध्यक्षता में मेला काप आयोजन किया गया ।सहयोगी ,विशाल महतो , मो. फारुख , सुभाष महतो,आदि लोग शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment