Tuesday, January 1, 2019

श्री श्याम मन्दिर में भक्तो की उमड़ी भीड़


अग्रेसन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में नये साल के प्रथम दिन सफला एकदाशी उत्सव अत्यन्त उत्साहपूर्ण वातवरण में भक्ति भाव के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मन्दिर परिसर को अत्यंत सुरुचिपूर्ण ढंग से सजाया गया था ।

भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी
नव वर्ष के पहले दिन श्री श्याम प्रभु से खुशहाली का वर माँगने के लिए प्रातः से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी । कतारबर्द्ध होकर भक्तगण श्री श्याम प्रभु के दिव्य शीश का दर्शन कर रहे थे । 

श्री श्याम प्रभु  के दिव्य शीश का मनमोहक श्रृंगार 
श्री श्याम प्रभु  के दिव्य शीश का मनमोहक श्रृंगार किया गया था  । नूतन वस्त्र ( बागा ) पहनाने के पश्चात श्री प्रभु को सुन्दर आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न रंगों के फूलों से सजाया गया । वीर बजरंगबली व शिव परिवार का भी आकर्षक श्रृंगार किया गया । मनोकामना पूर्ण करने के लिए भकगण श्याम देव को नारियल श्री फल व प्रसाद अर्पित कर रहे थे ।
रात्रि 10 बजे श्री श्याम देव की अखण्ड ज्योत प्रज्वलित कर संगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ किया गया । विभिन्न प्रकार के मिष्ठान-फल-मेवा-केशरिया दूध-रबड़ी व मिल्क केक पावन ज्योत में अर्पित किये गये । 
*तेरा किसने किया श्रृंगार साँवरे*
*साँवरिया बैठ्यो है , जो लेणो है सो माँग ले*
*मुझे रास आया है , ग्यारस पर आना*
*फूल नहीं माँगते हार नहीं माँगते , हम तो श्याम का प्यार माँगते*
इत्यादि भजनों पर भक्तगण सम्पूर्ण रात्रि झूमते रहे । प्रातः 4 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बृजमोहन पोद्दार , श्याम सुंदर पोद्दार , ओम जोशी , रमेश सारस्वत , सुरेश चंद्र पोद्दार , गोपी किशन ढाँढनीयाँ , चंद्र प्रकाश बागला , राजेश सारस्वत , बालकिशन परसरामपुरिया , नितेश केजरीवाल का विशष सहयोग रहा ।
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING