Tuesday, January 1, 2019

एचइसी के अच्छे दिन आनेवाले हैं, सभी मिल कर करें काम : अभिजीत घोष

रांची : एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष  सेवानिवृत्त हो गये. श्री घोष ने कहा कि आप लोग एचइसी को आगे बढ़ाने में मेहनत करें और मिलजुल कर टीम भावना से काम करें. एचइसी के अच्छे दिन आनेवाले हैं. यह बातें उन्होंने एचएमबीपी सभागार में अपने विदाई समारोह में कही.

 
श्री घोष ने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार से 100 करोड़ रुपये मिलनेवाले हैं. एचइसी का भविष्य उज्ज्वल है. सिर्फ एक सोच के साथ कंपनी को आगे बढ़ाने की जरूरत है. टीम भावना से काम करें, सफलता अवश्य मिलेगी. 
हम जिस काम को अधूरा छोड़ कर जा रहे हैं, उसे पूरा करने में प्रबंधन के अधिकारी लगे हुए हैं और उम्मीद है कि वह जल्द पूरा होगा. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में कैपेक्स प्लान एवं पुनरुद्धार योजना लागू नहीं करवा पाये, इसका मलाल रहेगा. 
 
लेकिन इसमें काफी हद तक आगे बढ़े थे. जो अब वर्तमान प्रबंधन को पूरा करना है. इस मौके पर कार्मिक निदेशक एमके सक्सेना ने सीएमडी अभिजीत घोष के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आगे भी उनका मार्गदर्शन हम लोगों को मिलता रहेगा. इस अवसर पर निदेशक मार्केटिंग राणा चक्रवर्ती, कार्मिक प्रमुख दीपक दूबे, सीओटी हेमंत गुप्ता, एचएमबीपी प्रमुख पीके राय सहित कंपनी के 250  अधिकारी उपस्थित थे.
एमके सक्सेना एचइसी के कार्यवाहक सीएमडी 
 
एचइसी के कार्मिक निदेशक मृदुल सक्सेना को एचइसी का कार्यवाहक सीएमडी बनाया गया है. इस संबंध में भारी उद्योग मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है. 
 
इसकी आधिकारिक घोषणा एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने सोमवार को एचएमबीपी सभागार में की. श्री सक्सेना ने सोमवार को अभिजीत घोष के विदाई सममारोह के बाद ही सीएमडी पद का कार्यभार संभाल लिया. श्री सक्सेना एचइसी में कार्मिक निदेशक के पद पर 27 दिसंबर 2012 को ज्वाइन किये थे.
 
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING