रांची । राजधानी के राजभवन के समीप स्थित एक्वा वर्ल्ड में मुख्यमंत्री रघुवर दास के पहुंचते सेल्फी लेने की होड़ लग गई। एक्वा वर्ल्ड में एसोटेक कार्निवाल 2019 में वर्ष के पहले दिन पिकनिक मनाने वाले की भारी भीड़ रही। मुख्यमंत्री भी कार्निवाल में देर शाम पहुंचे। उन्हें बच्चों ने घेर लिया। जमकर सेल्फी खिंचाई। मुख्यमंत्री ने मेले का भ्रमण किया। उनको नववर्ष की बधाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। बाद में मुख्यमंत्री ने बच्चों के जिद पर उनके साथ रैंप पर वॉक किया। रैंप वॉक के दौरान बच्चों का उत्साह गजब का था। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि 2019 में उनकी अपेक्षा है कि झारखंड विकास में और तेजी से प्रगति करेगा। उन्होंने कहा कि सभी गांव में विद्युतीकरण कर दिया गया है। श्री दास ने कहा झारखंड में भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।
0 comments:
Post a Comment