Saturday, December 30, 2023

अब बड़ा तालाब में नहीं गिरेगा अपर बाजार का गंदा पानी

 सीएम ने एसटीपी का किया उद्घाटन

बड़ा तालाब

बड़ा तालाब (स्वामी विवेकानंद सराेवर) में अब काला-हरा के बजाय सफेद पानी दिखेगा। पानी से उठने वाला दुर्गंध भी समाप्त हाेगी और मछलियां भी पाली जाएंगी। बड़ा तालाब के किनारे बना सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पूरी तरह से शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार काे सरकार की चाैथी वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने एसटीपी का ऑनलाइन उद्घाटन किया।



Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive