Sunday, December 31, 2023

झारखण्ड राज्य का मान बढ़ाया रांची की बहु ने

मिसेज इंडिया झारखण्ड 2023 का खिताब और ताज अपने नाम किया 

अग्रता ढांढनीयां ने दिल्ली में आयोजित *मिसेज इंडिया वन इन अ मिलियन* सीजन 4 2023 में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुई । यह कार्यक्रम दिल्ली के होटल लीला पैलेस में दिनांक 21 दिसंबर 2023 से 24 दिसंबर 2023 तक आयोजित की गई , जिसमें प्रतियोगियों का चयन अनेक चरणों से होकर संपन्न हुई । 


इस प्रतियोगिता में के चरण मिसेज टेलेंट में प्रथम एवम बेस्ट नेशनल कोस्टटियूम ( झारखण्ड का प्रतिनिधित्व ) टाईटल के पुरुस्कार से सम्मानित हुई । 
दिनाक 24 दिसंबर 2023 को ग्रैंड फिनाले में समस्त भारत के कुल 60 प्रतियोगी का चयन हुआ था जिसमे अग्रता ढांढनीयां ने दो चरणों में खिताब जीत कर अपना और अपने राज्य का मान बढ़ाया और *मिसेज इंडिया झारखण्ड 2023* का खिताब और ताज अपने नाम किया । 

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ( जज ) के रूप में मिस यूनिवर्स इंडिया 2023 श्वेता सारडा के द्वारा संपन्न हुई । 
अग्रता ढांढनीयां रांची के प्रतिथिष्ठ दवा व्यवसायी मनोज आभा ढांढनीयां के पुत्र मयंक ढांढनीयां की धर्म पत्नी हैं ।
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive