CBSE बोर्ड के सभी स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा फरवरी के दूसरे हफ्ते तक खत्म
रांची// CBSE (केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने पहले ही परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी. और CBSE ने 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. जो 1 जनवरी 2024 यानी कल से शुरू होगी.
CBSE बोर्ड ने स्कूलों व स्टूडेंट्स, सभी के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं. स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि CBSE बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों को अपने यहां प्रैक्टिकल परीक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने होंगे. इसके लिए उन्हें बोर्ड की तरफ से कोई मदद नहीं मिलेगी. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सभी गाइडलाइंस व सिलेबस देख सकते हैं.
बता दें कि CBSE बोर्ड में प्रैक्टिकल परीक्षा के नंबर रिजल्ट में जोड़े जाते हैं. अगर कोई स्टूडेंट किसी भी वजह से CBSE बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा देने में असमर्थ रहता है तो उसे दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा. CBSE बोर्ड के सभी स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा फरवरी के दूसरे हफ्ते तक खत्म हो जाएगी.
0 comments:
Post a Comment