शोकफ के डोरंडा कॉलेज सेंटर के कराटेकार हुए सम्मानित
रांची-बिते दिन खूंटी जिला में 2ND SKAJ ओपेन कराटे चैम्पियनशिप 2018 का आयोजन किया गया था . जिममे शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के डोरंडा कॉलेज कराटे प्रशिक्षण केंद्र के कराटेकारो ने चैम्पियनशिप 2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण , दो रजत, प्राप्त किया था .
राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री किया मनोनीत, सरकार गठन के लिए किया आमंत्रित
विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मंगलवार की रात महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन की ओर से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के पास दावा पेश किया गया था. दावा पेश करने के बाद बुधवार को राज्यपाल की ओर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री मनोनीत करते हुए सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया है.
रांची के आड्रे हाउस को अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति भवन के नाम से जाना जायेगा- रघुवर दास
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोरहाबादी के बापू वाटिका स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
This is default featured slide 4 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 5 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Sunday, January 21, 2024
स्वर्गीय काशीनाथ महतो स्मृति मेला सह फुटबाल खेल का आयोजन।
भारत ही नहीं विश्व पटल पर एक नवीन व अनूठा इतिहास लिखा जाएगा
श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने के लिए श्री श्याम मण्डल , रांची सदस्यगण पूर्ण भक्तभाव से तैयारी
रांची।।22 जनवरी 2024 को भारत ही नहीं विश्व पटल पर एक नवीन व अनूठा इतिहास लिखा जाएगा । श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने के लिए श्री श्याम मण्डल , रांची सदस्यगण पूर्ण भक्तभाव से तैयारी में लगे हुए हैं ।
प्रातः एकल अभियान के हरी सत्संग समिति द्वारा सुन्दर काण्ड का पाठ प्रातः 10 बजे किया जायेगा । इस अवसर पर संपूर्ण दीवार शुद्ध घी के लड्डू का वितरण किया जायेगा । संध्या 6 बजे से 8 बजे तक श्री श्याम मण्डल के सदयों द्वारा भजन संकीर्तन का कार्यक्रम होगा तत्पश्चात श्री राम लला के स्वागत में आतिशबाजी तथा दीपोत्सव का आयोजन किया जायेगा । साथ ही मन्दिर परिसर को पूर्ण रूप से विद्युत की रंगीन लड़ियों एवम फूलों से सजाया जा रहा है ।
नोट - इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मन्दिर प्रांगण में एल. सी. डी। टी. वी पर किया जाएगा तथा श्री श्याम मण्डल के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर भी होगा ।
Saturday, January 20, 2024
जापान ने भारत को 1-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया
*जापान ने भारत को 1-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया।
*तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में जापान की ओर से urata Kana ने किया विजयी गोल। प्रतियोगिता में भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही।
हेमन्त सरकार में ग्रामीण विकास विभाग लूट, भ्रष्टाचार एवं घोटाले का बना अड्डा: सीपी सिंह
हेमन्त सरकार में ग्रामीण विकास विभाग लूट, भ्रष्टाचार एवं घोटाले का बना अड्डा: सीपी सिंह
रांची ।। भाजपा विधायक एवं पूर्व नगर विकास विभाग मंत्री सीपी सिंह ने हेमन्त सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के 4 साल में ग्रामीण विकास विभाग लूट, भ्रस्टाचार एवं घोटाले का अड्डा बन गया है। श्री सिंह भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग गांव के विकास योजनाओं को गति देने का काम करती है लेकिन हेमन्त सरकार में अभी तक मात्र 47% राशि खर्च दिखाई गई है। श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग में टेंडर हो रहा है लेकिन छह-छह माह बाद भी टेंडर को खोला नही गया है। झामुमो- कांग्रेस के नेताओं के दबाव में ऐसा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विरेंद्र राम ग्रामीण विकास विभाग के चीफ़ इंजीनियर हुआ करते थे जिनके यहां ग्रामीण कार्य विकास विभाग से अवैध कमाए गए करोड़ो रुपए मिले हैं।
उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत मृत व्यक्ति के नाम पर पैसा निकाला गया है।यहां तक कि जो जेल मे बंद है उनके नाम पर मनरेगा से पैसा निकासी की जा रही है। कागज पर डोभा बनाकर पैसा निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि रघुवर दास सरकार के समय में ग्रामीण सड़कों,पुल पुलियों का निर्माण बड़े पैमाने पर हुआ।
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के समय शुरू किए गए ग्रामीण बागवानी, जोहार योजना को बंद कर दिया गया।कहा कि सखी दीदी योजना की राशि आवंटन को घटा दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना बंद किया गया इसका कारण यह है कि बालू नहीं मिल रहा है। बालू की कालाबाज़ारी धड़ल्ले से हो रही है। बालू का दाम आसमान छू रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जानबूझकर धरातल पर लागू नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि 4 साल से अनेक मनरेगा योजनाएं बंद पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन की गति काफी सुस्त है। कुल घरों की संख्या 61.77 लाख में 45.97 यानि 28.40 लाख घरों तक ही नल से जल पहुँचाया। जा सका है, जबकि राष्ट्रीय औसत 70.15 है।
उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 74 ऐसे गाँव है जहाँ एक भी घर में नल से जल नही पहुँचाया जा सकता है जिसमें मुख्यमंत्री का जिला साहिबगंज के 22 गाँव सर्वाधिक है। मार्च 2024 तक लक्ष्य प्राप्ति का है। राज्य सरकार ने एक साल का एक्सटेंशन मांगा है। इतना ही नही, इस योजना में कई तरह के अनियमिताएं बढ़ती जा रही है रांची के नामकुम प्रखंड के महिलोंग व टाटी गांव में 3331 घरों में सिर्फ कागज पर ही यह योजना पहुंची है इसी प्रकार आदिवासी बहुल गांव मनिका में लोगों के घरों में नल से जल पहुंचा ही नहीं लेकिन संचिका में काम फाइनल हो चुका है।
उन्होंने कहा कि पीएम आवास में झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना का हाल बुरा है बालू की अनुपलब्धता और अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई जिलों में आवास पेंडिंग है पीएम आवास में बिजोलिया बाद हावी है कोडरमा में बिरहोर का आवास का पैसा बिचौलिया उठाकर खा गए। उन्होंने कहा कि झारखंड में पीएमजीएसवाई का हाल बहुत बुरा है राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में केंद्र द्वारा दिए गए लक्ष्य को 119 किलोमीटर खुद ही कम कर दिया।
उन्होंने कहा कि पीएम उज्ज्वला योजना के तहत झारखंड में 35 लाख 27 हज़ार 135 गैस सिलेंडर कनेक्शन दिया गया, इसमे सबसे ज्यादा ग्रामीण लोगी को दिया गया। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 15 लाख 84 हज़ार 185 लोगो को घर दिया गया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग केंद्र सरकार हर 2023-24 में में झारखण्ड को 3900 करोड़ से अधिक का अनुदान प्रदान किया है। केंद्र सरकार ने पिछले पाँच वर्षों में CRIF योजना के तहत झारखंड में 21 सड़क परियोजनाओ के लिए 1718 करोड़ की मंजूरी दी थी। हालांकि अगस्त 2023 तक 1000 करोड़ रुपये के परियोजनाओं अभी भी टेंडर की प्रक्रिया में है जिससे स्पष्ट होता है कि झारखंड राज्य सरकार द्वारा कार्यवाई में देरी हो रही है।
उन्होंने कहा कि पिछली रघुवर दास जी की सरकार में राज्य के सभी गाँवों में स्ट्रीट लाइट, टंकी- पाइप लाइन के माध्यम से पानी और पेवर ब्लॉक की सड़कें बनाई गई थी। लेकिन आज ग्रामीण विकास की योजनाएं ठप्प है।
कुमार विक्रांत सिक्योरिटी सर्विसेज के कार्यालय का उद्घाटन पूर्वी सिंघम के विधायक सरयू राय द्वारा
कुमार विक्रांत सिक्योरिटी सर्विसेज के कार्यालय का उद्घाटन पूर्वी सिंघम के विधायक सरयू राय द्वारा
कुमार विक्रांत सिक्योरिटी सर्विसेज के कार्यालय का उद्घाटन |
रांची।। कुमार विक्रांत सिक्योरिटी सर्विसेज के कार्यालय का उद्घाटन पूर्वी सिंघम के विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को किया। कुमार विक्रांत सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर रेनूका सिंह, कुमार विवेक सिंह चौहान सीईओ, कुमार विक्रम सिंह चौहान सीएमओ कुमार विशाल सिंह चौहान डायरेक्टर कुमार विशांत सिंह चौहान सीडीओ की भूमिका से रानी रही उपयुक्त कार्यक्रम के उपलक्ष में 16 सिक्योरिटी गार्ड जो सिर्फ महिलाएं 18 से 25 वर्ष तक की थी जूनियर नियुक्त किया गया सारी राजनीति काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि क्या पहले सिक्योरिटी है किसी महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है इस कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय विक्रांत सिंह को याद किया गया श्री राम जी माल्यार्पण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया पूर्वक कार्यक्रम संचालित रूप से चलने की अनुशंसा किया गया।
Tuesday, January 2, 2024
सिल्ली के दीवारों में झारखंड आंदोलनकारियों का चित्र अंकित
महावीर महतो ने सिल्ली के दीवारों में झारखंड आंदोलनकारियों का चित्र अंकित
रिपोर्ट -अशोक कुमार महतो
सिल्ली।। अपनी कला और संस्कृति को बचाए रखने के लिए चित्रकार महावीर महतो ने झारखंड के बीर शहीदों और कला संस्कृति का चित्र झारखंड के गांव-गांव में जाकर दीवालो में अंकित कर यहां के लोगों जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
शहीद स्थल खरसावां में जयराम और देवेंद्रनाथ महतो ने अर्पित किया श्रद्धांजली
शहीद स्थल खरसावां में जयराम और देवेंद्रनाथ महतो ने अर्पित किया श्रद्धांजली
नव वर्ष के प्रथम दिन में संपूर्ण भारत में नव वर्ष का जश्न मनाया जा रहा है! वही आज ही के दिन झारखंड के खरसावां में आदिवासियों का नरसंहार हुआ था! जिसे झारखंडियों के लिए काला दिवस के रूप में कहा जाता है! झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो और झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के प्रमुख देवेंद्रनाथ महतो ने अपने हजारों जन समर्थकों के बीच शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मीडिया वार्ता के दौरान देवेंद्रनाथ महतो ने बताया कि आजादी के बाद खरसावां क्षेत्र को उड़ीसा राज्य में विलय करने का प्रस्ताव था! जिसे वहां के माटी पुत्रों ने इस विलय को स्वीकार नहीं किया! क्षेत्रीय आदिवासी मूलवासियों ने इस विलय का घोर विरोध किया था! हजारों आदिवासियों ने पुलिस के गोलियों का सामना करते हुए अपने माटी के लिए शहीद हो गए थे।
आज के इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गोपेश्वर महतो, तरुण महतो, बेबी कुमारी, प्रेम मारडी आदि हजारों जनसाधारण मौजूद रहे।
Monday, January 1, 2024
जेबीकेएसएस का 2023 आंदोलन का साल रहा 2024 सरकार बनाने का साल होगा - देवेन्द्र नाथ महतो
जेबीकेएसएस का 2023 आंदोलन का साल रहा 2024 सरकार बनाने का साल होगा - देवेन्द्र नाथ महतो
रांची।। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति सिल्ली विधान सभा के बैनर तले 2023 में किया गया कार्य का समीक्षा, 2024 का रणनीति, बूथ स्तरीय संगठन मजबूत कर स्थानीय जवलंत समस्या का समाधान पर रणनीति को लेकर महातीर्थ त्रिसंगम सतिघा मैदान में मंथन मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
मौके पर जेबीकेएसएस के क्रांतिकारी देवेंद्र नाथ महतो ने बताया कि मंथन मिलन से सैकड़ों लोगों का विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से निष्कर्ष निकाला गया कि जेबीकेएसएस के लिए 2023 आन्दोलन का साल रहा, विधायक सांसद से लिखित समर्थन लेकर भारत के आन्दोलन में एक नया अध्याय जोड़ा, हाट बाजार में सकुवा पत्ता घुमाकर सिद्धू कान्हु का अंग्रेज के खिलाफ आंदोलन को दोहराया, लगातार दो दिन बंदी करके झारखंड आन्दोलन के इतिहास को दोहराया, विधान सभा घेराव हो या मुख्यमंत्री घेराव सबको एतिहासिक बनाया।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सर्वसम्मति 2024 में चुनावी विजई साल को सफल बनाने के लिए निम्न रणनीती बनाया गया।
1. सिल्ली विधान सभा के प्रत्येक पंचायत के सभी घर के माताओं से अपने साड़ी का आंचल का टुकड़ा में एक मुट्ठी चावल और एक दो रूपया का सिक्का लेकर जनजागरण कार्यक्रम करके कमिटी का विस्तार किया जायेगा।
2. सिल्ली विधान के सभी 48 पंचायत के कमिटी विस्तार कर लगभग सभी एक लाख चौवन हजार वोटरों में प्रत्येक 11 वोटर पर एक प्रभारी नियुक्त किया जायेगा ।
3. रांची जिला सभी कॉलेज यूनिवर्सिटी में टुसू पर्व, करम पर्व , सरहुल इत्यादि स्थानीय lo पर्व मनाने के लिए आवेदन दिया जायेगा ।
4. महातीर्थ त्रिसंगम एतिहासिक सतीघाट मेला स्थल को पर्यटक स्थल बनाया जायेगा।
5. हाथी का आतंक से क्षेत्र को मुक्त करने के लिए रांची तक आंदोलन किया जायेगा।
6. अवैध बालू खनन और धुलाई को रोकने के लिए बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
7. आने वाला वर्ष 2024 के एक साल का किया गया कार्य का समीक्षा तथा 2025 के रणनीति को लेकर अगामी 31 दिसंबर 2024 को पुनः मंथन मिलन समारोह का अयोजन किया जायेगा।
8. सिल्ली विधान सभा के सभी पांचों कार्यालय को सुचारू ढंग से चलाया जायेगा।
9. सिल्ली, सोनाहातु, राहे प्रखण्ड मुख्यालय में प्रत्येक 15 दिनों में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
10. सिल्ली विधान सभा अन्तर्गत किया गया कार्य का समीक्षा प्रत्येक महीना किया जायेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप अजीत कुमार, हरेंद्र, लक्की रामू राज, गणेश, राजेन्द्र, मनोज, राजेश, मुकेश, राकेश, खुदीराम, अजय संजीव के आलावा अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।