शोकफ के डोरंडा कॉलेज सेंटर के कराटेकार हुए सम्मानित

रांची-बिते दिन खूंटी जिला में 2ND SKAJ ओपेन कराटे चैम्पियनशिप 2018 का आयोजन किया गया था . जिममे शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के डोरंडा कॉलेज कराटे प्रशिक्षण केंद्र के कराटेकारो ने चैम्पियनशिप 2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण , दो रजत, प्राप्त किया था .

राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री किया मनोनीत, सरकार गठन के लिए किया आमंत्रित

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मंगलवार की रात महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन की ओर से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के पास दावा पेश किया गया था. दावा पेश करने के बाद बुधवार को राज्यपाल की ओर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री मनोनीत करते हुए सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया है.

रांची के आड्रे हाउस को अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति भवन के नाम से जाना जायेगा- रघुवर दास

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोरहाबादी के बापू वाटिका स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Wednesday, December 25, 2019

राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री किया मनोनीत, सरकार गठन के लिए किया आमंत्रित


राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री किया मनोनीत, सरकार गठन के लिए किया आमंत्रित


रांची: विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मंगलवार की रात महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन की ओर से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के पास दावा पेश किया गया था. दावा पेश करने के बाद बुधवार को राज्यपाल की ओर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री मनोनीत करते हुए सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया है.


                  हेमंत सोरेन 


हेमंत सोरेन को सरकार गठन के लिए आमंत्रण
झारखंड में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. राज्यपाल की तरफ से भी गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन को सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही अब महागठबंधन के नेता सरकार गठन की तैयारियों जुट गये है, हालांकि गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन ने 29 दिसंबर को मोराबादी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का ऐलान किया है.


जेएमएम सबसे बड़ी पार्टी
वहीं, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मिलने के लिए हेमंत दिल्ली रवाना हो गए हैं, जहां मंत्रिमंडल के विस्तार समेत सरकार गठन को लेकर चर्चा होनी है. बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस बार विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 30 सीटों पर जीत हासिल की है. ऐसे में जेएमएम सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है और हेमंत सोरेन झारखंड की सत्ता संभालने जा रहे हैं.
दिलचस्प बात यह है कि पहली बार झारखंड की जनता ने महागठबंधन को इतनी सीटों पर जीत दिलाई है. जेएमएम, कांग्रेस और राजद गठबंधन ने परिवर्तन का नारा दिया था, जबकि बीजेपी 65 पार के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी थी.
Share:

त्रिवेणी सैनिक कंपनी के जीएम गोपाल सिंह के हत्या के 21 दिन बाद पुलिस ने मामले से पर्दा उठाते हुए एक युवक मोहम्मद मुजम्मिल को गिरफ्तार किया है.

हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के जूलू पार्क में चार दिसंबर को हुई त्रिवेणी सैनिक कंपनी के जीएम गोपाल सिंह के हत्या के 21 दिन बाद पुलिस ने मामले से पर्दा उठाते हुए एक युवक मोहम्मद मुजम्मिल को गिरफ्तार किया है.

 गिरफ्तार मोहम्मद मुजम्मिल रांची का रहने वाला है वही हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर मे ननिहाल मे रहकर रंगदारी वसूलने का काम करता था,और  टीपीसी नक्सली संगठन का कमांडर कोहराम गंजू के लिए भी काम करता था ,सदर डीएसपी कमल किशोर के मुताबिक जीएम गोपाल सिंह के हत्या के पीछे का कारण रंगदारी  नहीं दिये जाने और अपराधियों का साथ नहीं दिए जाने की वजह से हत्या की गई है पुलिस ने इस घटना को काफी नाटकीय ढंग से उद्भेदन किया है और इस घटना में जिले के ही कटकमदाग गांव के मुखिया उदय साव की संलिप्तता भी बताई है दरअसल मुजम्मिल त्रिवेणी सैनिक कंपनी के द्वारा गांव के कमिटी को मिलने वाली राशि में अपना एक बड़ा हिस्सा चाहता था लेकिन उस गांव का निवासी नहीं होने के कारण कुछ पैसे तो जरूर मिलते थे लेकिन वह बड़ी रकम चाहता था जब बाद में विरोध किया तो जो पैसे मिलते थे वह भी बंद हो गया। जिससे गोपाल सिंह के प्रति मुजम्मिल का बैर हो गया इसी क्रम में कटकमदाग का मुखिया एक मामले में जेल गया तो वहां कोहराम गंजू से उसकी मुलाकात हुई और एक घटना को मैनेज करने के लिए मोहम्मद मुजम्मिल से मिलने को कहा था। मुखिया उदय सभी कटकमदाग के रेलवे साइडिंग के ट्रांसपोर्टिंग का काम लेना चाहता था लेकिन उसको गोपाल सिंह नहीं दिए और दोनों मिलकर उसे रास्ते से साफ करने का निर्णय लिया और बिहार के पटना से तीन शूटरों से संपर्क किया और जिसको कि वह अपने क्षेत्र में ही शरण दिया इतना ही नहीं पूरे मामले में पूरी घटना के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए फेंके गए हथियार पर पीएलएफआई भी लिखा था ताकि पुलिस इस घटना को नक्सल घटना समझ कर अनुसंधान करें लेकिन पुलिस ने अपने एसआईटी टीम और आईटी सेल के माध्यम से  मुजम्मिल को गिरफ्तार कर लिया हालांकि इस घटना में मुखिया उदय समेत कई और लोगों की गिरफ्तारी बाकी है उदय साव की गिरफ्तारी के बाद और भी कई बातें खुलकर सामने आ सकती है
Share:

Tuesday, February 19, 2019

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार रांची का निरीक्षण /Inspection of Birsa Munda Central Kara Hotwar Ranchi

बाल संरक्षण आयोग झारखंड रांची की टीम ने रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा  होटवार रांची का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में महिला बंदियों के वार्ड, रसोई घर, शौचालय ,कारा अस्पताल एवं परिसर का निरीक्षण किया।


 निरीक्षण के क्रम में महिला बंदियों के साथ 12 बच्चे पाए गए इन बच्चों में पांच लड़की और 7 लड़के थे बच्चों की उम्र 6 वर्ष से कम पाए गए ।जेल में बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधा का जायजा लिया बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेलर ने बताया कि कारा के अंदर महिलाओं के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है जिसमें फैशन डिजाइनिंग प्रिंटिंग आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण, पेंटिंग की ट्रेनिंग दी जाती है और जिससे महिलाएं हुनर मंद हो रही है।

बच्चों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था पूछने पर बताया कि महिला बंदियों के द्वारा ही इन बच्चों को पढ़ाया जाता है साथ ही इच्छुक महिला बंदियों को भी पढ़ाने का कार्य  किया जाता है। महिलाओं ने पेंटिंग ज्वेलरी मेकिंग और प्रिंटिंग का कार्य करके दिखाया साथ ही डॉक्टरों की उपस्थिति के बारे में पुछने पर  महिलाओं ने बताया कि डॉक्टर की रेगुलर विजिट होती है जिसमें 2 दिन महिला डॉक्टर का विजिट होता है तथा किसी किस्म की कोई समस्या पूछने पर उन्होंने जेल प्रशासन के तरफ से किसी किस्म की शिकायत की बात नहीं की ।महिलाओं में से ही 5 महिलाओं ने बताया उनके घर में परिवार के किसी सदस्य के नहीं होने के कारण उनके बच्चे घर में अकेले हैं जिससे बच्चों के परवरिश के लिए चिंता हो रही है उन्होंने आयोग से बच्चों की सुधी लेने की अपील की आयोग ने आश्वस्त किया कि  जिले के बाल संरक्षण यूनिट ऐसे बच्चों के संरक्षण के लिए ही है संबंधित  जिले में डीसीपीओ के जांच कराने के पश्चात आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिया ।साथ ही कारा अस्पताल का भी निरीक्षण किया

वहां की व्यवस्था से आयोग की टीम संतुष्ट दिखे पूरा परिसर के माहौल रखरखाव अच्छा था। निरीक्षण के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैदियों की उपस्थिति दर्ज कराते हुए पाया एवं सीसीटीवी कैमरे के नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। सारे सीसी कैमरा कार्यरत अवस्था में पाई गई। कारा के जेलर ने बताया कि वह खुद भी बंदियों की रेगुलर काउंसिलिंग करते हैं। एवं पैरोल पर रिहा होने वाले फाइल की पेंडेंसी में मदद करने की गुजारिश की।

टीम में झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर बाल कल्याण समिति रांची की सदस्य श्रीमती तनुश्री सरकार झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था के कार्यकारिणी के सदस्य श्री पीयूष सेनगुप्ता बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य संयोजक श्री अर्जुन कुमार शामिल थे।
Share:

संत शिरोमणि रविदास और छत्रपति शिवाजी की जयंती/ Jupiter of Saint Shiromani Ravidas and Chhatrapati Shivaji

इतिहास के बुनियाद पर ही वर्तमान को बेहतर और उज्ज्वल भविष्य की रचना की जा सकती है। आज पूरा देश संत शिरोमणि रविदास और छत्रपति शिवाजी की जयंती मना रही है। हमारा समाज कृतज्ञता का समाज है औरबिसलिये आज हम अपने इतिहास के लोगों को याद करते है। उपरोक्त बातें राजस्व, निबंधन, भूमि सुधार, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कयमार बाउरी ने कही। वे मंगलवार को शिवजी महाराज और संत रविदास जयंती के अवसर पर रांची विश्वविद्यालय में आयोजित जयंती समारोह में उपस्थित हुए।



मौके पर उन्होंने शिवजी महाराज के विषय मे कहा कि शिवजी का जयकारा किसी भी व्यक्ति के रक्त संचार को तेज करने वाला है। शिवजी महाराज ने जाति धर्म से ऊपर उठ कर समाज की कल्पना की थी। वे गुलामी के लंबे कालखंड में लोगों के आत्मबल और आत्म सम्मान को बनाये रखा। उन्होबे समाज को बांधने का काम किया था।

संत शिरोमणि रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अमर कुमार बाउरी ने कहा कि समाज मे राह कर कैसे समाज की बुराइयों को दूर किया जाए यह गन संत रविदास के अंदर था। उनको शिरोमणि का ताज उनके ज्ञान के कारण दिया गया था। उन्होने कहा कि भारत का समाज ज्ञान आधारित समाज है। औरब्याहन के लोग किसी भी महापुरुष के बताए गए अच्छी बातों को शीघ्रता से ग्रहण करती है।

मौके पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि समाज को आगे ले जाने के लिए हमे अपने देश के महापुरुषों के बताए रिश्ते पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संत रविदास की सोच अपने वक़्त से काफी आगे की थी। तभी तो आज भी उनके दोहे जीवन से जुड़े मालूम पड़ते है।
कुलपति ने शिवजी महाराज के वीरता पर चर्चा करते हुए कहा कि समाज को एक सूट में पिरोने का काम शिवजी महाराज ने किया था। उन्होने काम संसाधन में किसान और अन्य समाज के लोगों को आजादी की लड़ाई से जोड़ा था।

मौके पर केरल, भोपाल, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, आदि के प्रोफेसर ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडेय, यूजीसी के सदस्य अशोक चौधरी, आईसीएचआर के सदस्य डॉ राजीव रंजन एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
Share:

Monday, February 18, 2019

रांची से हजारीबाग पटना ट्रेन को प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी, 23 से चलेगी स्थायी रूप से ट्रेन/ Ranchi to Hazaribagh Patna train will be flagged by the Prime Minister, flagged by 23, permanently train

रांची- रांची से हजारीबाग होते पटना जानेवाली ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बिहार के बरौनी से ऑन लाइन पीएम और हजारीबाग से नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने ट्रेन हजारीबाग से पटना  तक स्पेशल ट्रेन के रूप में रवाना किया। लेकिन यह ट्रेन स्थायी रूप से 23 फरवरी से चलेगी। इस ट्रेन का नंबर (18633-18634) भी जारी कर दिया गया है।



हर शनिवार को पटना के लिए होगी रवाना

शनिवार को यह ट्रेन रांची से प्रत्येक शनिवार को रात 11:55 मिनट पर पटना के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन पूरी तरह से फुल एसी होगी। इसमें एसी-टू की तीन बोगी और एसी थर्ड की 10 बोगियां होगी। यह ट्रेन पहले स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाता था और रांची से मुरी, बरकाकाना होते हजारीबाग होकर पटना जाती थी, लेकिन हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा की डिमांड पर रेलवे बोर्ड ने स्थायी रूप से चलाने की मंजूरी दी। इस नए रूट पर सप्ताह में एक दिन यानि  23 फरवरी से ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर की ओर से बताया गया कि 19 फरवरी से इस ट्रेन का आरक्षण शुरू कर दिया जाएगा।

पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल

प्रत्येक शनिवार को रांची से यह ट्रेन (18634) रात में 11:55 बजे पटना के लिए खुलेगी। मुरी-1:20 मिनट, बरकाकाना-2:40 मिनट, हजारीबाग टाउन-3:42 मिनट, कोडरमा-5:22 मिनट, गया-7:20 बजे, जहानाबाद-8:17 मिनट और पटना- 9:30 मिनट पर पहुंचेगी। वही यह ट्रेन पटना से (18633) प्रत्येक रविवार को सुबह 10:30 बजे रांची के लिए खुलेगी। जहानाबाद-11:32 बजे, गया-1 बजे, कोडरमा-2:02 मिनट, हजारीबाग-3:32 मिनट, बरकाकाना-6:25 मिनट, मुरी- 7:55 मिनट, रांची- 9:30 मिनट पर पहुंचेगी।

रेलवे बोर्ड और पूर्व मध्य रेलवे की पहल पर चला स्पेशल ट्रेन नए रूट पर

रेलवे बोर्ड की पहल पर रांची वासी को पटना जाने के लिए एक नया रूट दिया है। बोर्ड और पूर्व मध्य रेलवे की पहल पर ही इस ट्रेन को रांची से हजारीबाग होते हुए पटना चलाया गया। इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में पिछले वर्ष दिसंबर तक चलाया गया। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि हजारीबाग के लिए लोग दो राज्य के राजधानी पटना और रांची से जुड़ गए है। इस ट्रेन के चलने से रांची, हजारीबाग, पटना के लोगों को काफी फायदा हुआ है। आनेवाले समय में डिमांड को देखते हुए ट्रेन के फेरा बढ़ाने पर रेलवे विचार करेगा।


Share:

रिम्स का अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर बनकर तैयार / Rims ready to be the state-of-the-art Trauma Center

रांची- रिम्स का अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर बनकर तैयार हो गया है। रिम्स प्रबंधन इसे 15 दिन के भीतर हैंडओवर ले लेगा। ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. आरएस शर्मा ने बताया कि वे सेंटर को हैंडओवर लेने के लिए तैयार हैं। जो कमियां हैं, उसे धीरे-धीरे खत्म कर लिया जाएगा। ट्रॉमा सेंटर के लिए आवश्यक मशीनों की सूची भी तैयार कर ली गई है।ट्रॉमा सेंटर में बेड लगा दिए गए हैं। मशीनों की खरीद के साथ ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। डॉ. आरएस शर्मा ने सेंटर में गार्ड की तैनाती और ऑफिस खोलने के लिए रिम्स प्रबंधन को पत्र लिखा है।




एम्स की तर्ज पर किया जाएगा विकसित
रिम्स के ट्रॉमा सेंटर को एम्स की तर्ज पर विकसित करने की योजना है। सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। कई और सुविधाएं भी मिलेंगी। इसे अत्याधुनिक तकनीक लैस किया जा रहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर एक साथ दर्जनों मरीज का इलाज हो सके।

भवन जुड़ा है मुख्य भवन से
ट्रामा सेंटर भवन को रिम्स के मुख्य भवन से जोड़ा गया है, ताकि मरीजों को भर्ती करने व अन्य जांच के लिए मरीज ले जाया जा सके। मरीजों की सुविधा को देखते हुए एक ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है। दरअसल दोनों भवनों के बीच 40 फीट की सड़क है, इसलिए दोनों भवनों को जोड़ा गया है।

50 बेड ट्रॉमा और 50 बेड इमरजेंसी वार्ड के लिए सुरक्षित
100 बेड वाले ट्रॉमा सेंटर में राज्य में दुर्घटना के शिकार मरीजों को तत्काल चिकित्सा मिलेगी। यहां 50 बेड ट्रॉमा के मरीजों के लिए होंगे और 50 बेड इमरजेंसी वार्ड के लिए। भवन में चार तल्ले हैं। पहले तल्ले पर इमरजेंसी के मरीजों का इलाज होगा। जरूरत पड़ने पर उन्हें भर्ती किया जाएगा। भर्ती ऊपर के तल्ले पर किया जाएगा। मरीजों की सर्जरी के लिए ओटी की व्यवस्था होगी। जल्द ही उपकरणों की खरीदारी होगी, इसके बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर में इंस्टॉल किया जाएगा। ट्रॉमा सेंटर की टीम बिलकुल अलग होगी। टीम में न्यूरो सर्जन, फिजिशियन, ऑर्थोपेडिक सर्जन, एनेस्थीसिया सहित अन्य चिकित्सकों की टीम होगी, जो हमेशा अलर्ट रहेगी। 
Share:

Monday, February 4, 2019

पिछले 4 साल में झारखण्ड की पहचान विश्व पटल एक मजबूत राज्य की बनी है/ In the last 4 years, Jharkhand's identity has become a strong state of the world-रघुवर दास, मुख्यमंत्री


पिछले 4 साल में झारखण्ड की पहचान विश्व पटल एक मजबूत राज्य की बनी है- रघुवर दास, मुख्यमंत्री

झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास से इटली की काउंसलेट जनरल श्री दामियानो फ्रैंकोविच (Damiano Francovigh) तथा इंडो-इटालियन मिलान हब के प्रेसिडेंट प्रोफेसर श्री अल्बर्टो कविच्चईओलो( Prof Alberto Cavicchiolo) अन्य निवेशकों ने भेट कर झारखंड में सोलर ऊर्जा, स्टील तथा अन्य मेटल, वाटर ट्रीटमेंट, फूड प्रोसेसिंग, माइक्रो इर्रिगेशन के क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा जतायी।


मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में निवेश के लिए अनुकूल माहौल है। उद्योग, कृषि और रोजगार पर ग्लोबल समिट होने से और पिछले 4 साल में राज्य की पहचान विश्व पटल पर मजबूत राज्य की बनी है। उद्योग के लिए भूमि, विद्युत तथा अन्य सुविधाएं सिंगल विंडो के माध्यम से दी जा रही हैं। उद्योग तथा व्यापार से जुड़ी झारखंड की नीतियां एवं श्रम संबंधी कानून सकारात्मक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश के लिए आगे आएं। झारखंड सरकार इसके लिए हर तरह की सुविधा प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री ने उद्योग सचिव को यह भी निर्देश दिया कि निवेशकों ने जिन क्षेत्रों में निवेश करने की इच्छा जतायी है उनपर विस्तृत रूप से चर्चा कर लें तथा सरकार की ओर से इन्हें आश्वस्त करें कि हर संभव सहयोग इन्हें दिया जायेगा।
इटली के consulate-general दामियानो फ्रैंकोविच (Damiano Francovigh) ने कहा कि भारत में झारखंड निवेशकों के लिए सबसे प्रमुख स्थान हो सकता है। इंडो-




इटालियन मिलान हब के प्रेसिडेंट प्रोफेसर अल्बर्टो कविच्चईओलो( Prof Alberto Cavicchiolo) ने कहा कि इटली और भारत द्विपक्षीय सम्बन्ध और व्यापार के क्षेत्र में आज बहुत बेहतर स्थिति में है। गुजरात में विंड एनर्जी के क्षेत्र में इटली ने निवेश किया है। झारखण्ड में भी निवेश और तकनीकी ज्ञान की परस्पर साझेदारी के क्षेत्र में कार्य के लिये हम उत्सुक हैं।
बैठक में उद्योग सचिव श्री के रवि कुमार, ऊर्जा सचिव श्रीमती वंदना डाडेल, झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एमडी श्री राहुल पुरवार, जेरेडा के निदेशक श्री निरंजन कुमार तथा निवेशकों में यूनीसेवेंन इंजीनियरिंग एन्ड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड के निदेशक श्री कमल प्रकाश, ईको इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट श्री अनूप कतरियार, डैनिएली इंडिया के डीजीएम श्री सौगत दास तथा अन्य निवेशक उपस्थित थे।

Share:

Friday, February 1, 2019

बजट राष्ट्र को समग्र विकास के पथ पर ले जाने वाला एक संतुलित बजट/A balanced budget that takes the nation to the path of overall development


गांव,गरीब, किसान, नौजवान, महिला बजट का केंद्र बिंदु--- रघुवर दास, मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट राष्ट्र को समग्र विकास के पथ पर ले जाने वाला एक संतुलित बजट है. इस बजट से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. यह बजट न्यू इंडिया के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी. इस बजट में केंद्र सरकार द्वारा किसानों का कल्याण, कृषि एवं ग्रामीण विकास प्राथमिकता का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता है. 2019-20 के बजट में किसानों के कर्ज के पक्ष को देखते हुए बजट अपने आप में समसामयिक है. कृषि क्षेत्र में 75 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है. इस बजट में किसानों के वर्तमान और भविष्य को संवारने का प्रयास किया गया है. यह बजट प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास को दर्शाता है. इस बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए संतुलन बनाया गया है. उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने झारखंड मंत्रालय में आयोजित प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं.

बजट के माध्यम से धरातल पर उतारने का प्रयास
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री ने विकास की रणनीति को बजट के माध्यम से धरातल पर उतारने का प्रयास किया है. देश के गरीब, मजदूर, नौजवान, महिलाएं, किसान एवं ग्रामीण विकास बजट का मुख्य फोकस रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट 2019-20 स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का बजट है. यह बजट गांव गरीब किसान नौजवान महिला सहित सभी वर्गों के लिए संतुलित एवं समर्पित बजट है. इस बजट को सभी राजनीतिक दलों को स्वीकार करना चाहिए. पिछले 4 वर्षों में देश की जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर विश्वास बढ़ा है. इस बजट के माध्यम से सरकार जनता के विश्वास में खरा उतरने का प्रतिबद्ध प्रयास किया है. इस बजट में जय जवान जय किसान जय विज्ञान सहित सभी वर्गों का हित को समाहित किया गया है.
झारखंड के किसानों को और राज्यों के अपेक्षा ज्यादा फायदा मिलेगा
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के नए बजट में झारखंड के किसानों को और राज्यों के अपेक्षा ज्यादा फायदा मिलेगा. झारखंड सरकार ने यहां के किसानों के लिए पहले से ही मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना राज्य में लागू की है. इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा किसानों को प्रति एकड़ 5000 की राशि प्रतिवर्ष उपलब्ध कराई जा रही है. इस बजट में केंद्र सरकार द्वारा देश के छोटे किसानों के हितों के लिए प्रधानमंत्री किसान योजना प्रारंभ की गई है. इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को ₹6000 प्रति वर्ष की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी. इस योजना का लाभ देश की 12 करोड़ किसान परिवारों को मिलेगा. झारखंड के किसानों को अब मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना एवं प्रधानमंत्री किसान योजना दोनों योजनाओं का लाभ मिलेगा और झारखण्ड के किसानों को प्रतिवर्ष कम से कम 11000 की सहायता राशि सीधे उनके बैक इन अकाउंट में उपलब्ध होगी.

मिडिल क्लास परिवारों के लिए भी ऐतिहासिक बजट
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि यह बजट मिडिल क्लास परिवारों के लिए भी ऐतिहासिक बजट है. इस बजट में आयकर छूट की सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है, जिससे क्रय शक्ति में वृद्धि होगी और बाजार में मांग में वृद्धि होने के कारण उत्पादन एवं उद्योगों में भी नई स्फूर्ति मिलेगी.  40 हजार तक के ब्याज से होनेवाले आई पर आफ टीडीएस नहीं लगेगा जो कि पहले 10 हजार तक के ब्याज पर ही छूट थी. इस तरह से प्रत्येक करदाता को कम से कम 13000 प्रतिमाह की सीधी बचत होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी व्यवस्था लागू होने से राज्यों के बीच व्यापार आसान हुआ है, करों का संग्रहण सरल हुआ है तथा सुगमता से अधिक कर उगाही हुई है. जनवरी, 2019 में देश में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक जीएसटी संग्रहण हो सका है. उन्होंने कहा कि बजट में अगले 10 साल का विजन भी स्पष्ट किया गया है.

कृषि एवं पशुपालन देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि कृषि एवं पशुपालन देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. गोवंश को लेकर बजट में बड़ा ऐलान किया गया है. केंद्र सरकार ने इस बजट में देश में राष्ट्रीय कामधेनु योजना शुरू किए जाने की घोषणा की है. गौ माता के लिए सरकार पीछे नहीं हटेगी. पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए कर्ज में 2 फीसदी की ब्याज छूट की घोषणा की गई है. बजट में इन योजनाओं का प्रावधान .


Share:

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive