जामताड़ा - झारखण्ड में भगवान भी सुरक्षित नहीं है हम बात कर रहे है जामताड़ा जिले की जहां भगवान को भी नहीं बख्शा गया . दरअसल जामताड़ा जिले की एक मंदिर से एक करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी और हीरे के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है . इतना ही नहीं अपराधियों ने मंदिर के पुजारी को नग्न करके बुरी तरह से पीटा. अपराधियो ने पुजारी के हाथ-पैर बांधकर, मंदिर की बेदी से राणी सती दादी के गहने ले गये.
विरोध |
मंदिर में हुई चोरी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. मारवाड़ी समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने तत्काल सड़क को जाम कर दिया. प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे .
मंदिर के पुजारी ने बताया कि रविवार देर रात मंदिर का पट बंद करके सो रहे थे. रात करीब एक बजे आठ चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर मंदिर में दाखिल हुए. जब विरोध किया तो चोरो ने नग्न कर पीटा और राणी सती दादी की बेदी पर रखे एक करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के सोने, चांदी और हीरे से जड़ित गहने ले गये.
0 comments:
Post a Comment