शोकफ के डोरंडा कॉलेज सेंटर के कराटेकार हुए सम्मानित

रांची-बिते दिन खूंटी जिला में 2ND SKAJ ओपेन कराटे चैम्पियनशिप 2018 का आयोजन किया गया था . जिममे शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के डोरंडा कॉलेज कराटे प्रशिक्षण केंद्र के कराटेकारो ने चैम्पियनशिप 2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण , दो रजत, प्राप्त किया था .

राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री किया मनोनीत, सरकार गठन के लिए किया आमंत्रित

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मंगलवार की रात महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन की ओर से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के पास दावा पेश किया गया था. दावा पेश करने के बाद बुधवार को राज्यपाल की ओर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री मनोनीत करते हुए सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया है.

रांची के आड्रे हाउस को अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति भवन के नाम से जाना जायेगा- रघुवर दास

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोरहाबादी के बापू वाटिका स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Wednesday, January 2, 2019

नव वर्ष के जश्‍न में गटक गए 15 करोड़ की शराब

रांची: नववर्ष 2019 का स्‍वागत और पुराने वर्ष 2018 को अलविदा करने के जश्न में 31 दिसंबर की रात राज्य में लोग 14.60 करोड़ रुपये की शराब गटक गए। वहीं, 30 दिसंबर को राज्य में करीब आठ करोड़ रुपये की शराब बिकी। राज्य के क्लबों, होटलों में खूब जाम से जाम टकराए। राज्य में शराब के नशे में जहां-तहां हल्की-फुल्की झड़पें भी हुईं। हालांकि, नव वर्ष की सुबह होते-होते सबकुछ सामान्य हो गया था।

जिलों से प्राप्त आंकड़े : 
रांची : नए साल के जश्न में 31 दिसंबर से एक जनवरी तक 2.60 करोड़ रुपये की शराब पी गए राजधानीवासी। जमशेदपुर : 31 दिसंबर को एक करोड़ 81 लाख रुपये के शराब की बिक्री हुई। एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक जमशेदपुर में 26 करोड़ रुपये की शराब बिकी है। जमशेदपुर में इस वर्ष अप्रैल से नवंबर तक 98 करोड़ की शराब बिकी है। पाकुड़ : यहां 30 दिसंबर को 10 लाख रुपये, 31 दिसंबर को 15 लाख रुपये व एक जनवरी को अबतक 10 लाख रुपये की शराब बिकी है।
सरायकेला-खरसावां: यहां 30 दिसंबर को 25 लाख रुपये की शराब बिकी। वहीं, 31 दिसंबर की रात 40 लाख रुपये की शराब की बिक्री हुई है। एक जनवरी की दोपहर तक 18 लाख रुपये की शराब बिक चुकी थी।- सिमडेगा : यहां 30 दिसंबर को 18 लाख रुपये, 31 दिसंबर को 20 लाख रुपये व एक जनवरी को 15 लाख रुपये की शराब बिकी है।-लोहरदगा : यहां 30 दिसंबर को छह लाख, 31 दिसंबर को 12.5 लाख रुपये और एक जनवरी को 10 लाख रुपये की शराब की बिक्री हुई है। वर्ष 2017 में 31 दिसंबर को 13 लाख और एक जनवरी को 11 लाख रुपये की शराब की बिक्री हुई थी।
-लातेहार : यहां एक जनवरी 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक 65.84 लाख रुपये की शराब बिकी। सिर्फ 30 दिसंबर को 6 लाख रुपये, 31 दिसंबर को 9 लाख रुपये की शराब बिकी। एक जनवरी की दोपहर तक 5.69 लाख रुपये की शराब बिक गई थी।-गढ़वा : यहां 30 दिसंबर को 14.50 लाख रुपये, 31 दिसंबर को 28.32 लाख रुपये व एक जनवरी की दोपहर तक 18.50 लाख रुपये की शराब बिकी।-दुमका : यहां 31 दिसंबर को 36 लाख रुपये व एक जनवरी की दोपहर तक 19 लाख की शराब की बिक्री हुई है।
साहिबगंज : यहां 30 दिसंबर को 11 लाख रुपये, 31 दिसंबर को 14 लाख रुपये व 01 जनवरी को 8 लाख रुपये की शराब की बिक्री हुई है।धनबाद : 30 दिसंबर को 70 लाख, 31 दिसंबर को सवा करोड़ और एक जनवरी को एक करोड़ की शराब की बिक्री हुई।-खूंटी : यहां 30 दिसंबर को चार लाख रुपये, 31 दिसंबर को 10 लाख रुपये व एक जनवरी को पांच लाख रुपये की शराब की बिक्री हुई है।
गिरिडीह : यहां इस वर्ष अप्रैल से दिसंबर तक 60 करोड़ 50 लाख रुपये की शराब बेची गई है। 30 दिसंबर को 26.50 लाख रुपये व 31 दिसंबर को 52 लाख रुपये की शराब बिकी है। जबकि, एक जनवरी की दोपहर तक 52 लाख रुपये की शराब बेचने का अनुमान है।-देवघर : यहां एक अप्रैल से 31 दिसंबर तक 69.53 करोड़ रुपये की शराब बिकी है। 30 दिसंबर 34 लाख रुपये व 31 दिसंबर को 65 लाख रुपये की शराब बिकी है। जबकि, पहली जनवरी की दोपहर तक लगभग 30 लाख रुपये की शराब बिकी है।
कोडरमा : यहां 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक करीब 90 लाख रुपये से ज्यादा की शराब बिकी है। 31 दिसंबर की रात सबसे अधिक 41 लाख रुपये से ज्यादा की शराब बिकी है। वहीं, 30 दिसंबर को 22.90 लाख रुपये तथा एक जनवरी की दोपहर तक 25 लाख रुपये से ज्यादा रकम की शराब बिकी है। सिर्फ दिसंबर 2018 में 5.54 करोड़ की शराब बिकी है।-पलामू : दो दिनों में 40 लाख रुपये की शराब बिकी है। यहां प्रति वर्ष 18 करोड़ की शराब की बिक्री होती है।
बोकारो : 30 और 31 दिसंबर को 1 करोड़ 21 लाख रुपये की शराब बिकी। एक जनवरी को शाम 5 बजे तक लगभग 60 लाख रुपये की शराब बिकी।-चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में 31 दिसंबर को करीब 56 लाख रुपये की शराब बिकी है। वहीं, एक जनवरी को करीब 62 लाख रुपये की शराब बिकने की सूचना मिली।-गुमला : 31 दिसंबर की रात करीब 70 लाख रुपये मूल्य के शराब की बिक्री हुई है। -गोड्डा : 31 दिसंबर को लगभग 30 लाख रुपये की शराब बिकी है। वहीं, एक जनवरी को करीब 20 लाख रुपये की शराब बिकी।-बेरमो : बेरमो अनुमंडल में 31 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक अधिकृत शराब दुकानों में कुल 28 लाख रुपये की शराब बिकी है।
Share:

युवती का शव बरामद

रांची जिले के मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा पुल के निकट खेत में  बुधवार को लगभग एक 18 साल की युवती का शव मिला है । युवती मुडमा गांव के ही रहने वाली बताई जा रही । आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पूर्व उसके साथ दुष्कर्म किया गया है । मृतका के कपड़े फटे हुए थे। वहीं गर्दन तथा चेहरे पर नोंचे जाने के निशान मिले हैं। जिससे लगता है कि दुष्कर्म के बाद गला दबा कर युवती की हत्या की गई है।


इधर गांव की युवती का शव खेत में मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और लगभग एक घंटे तक एन एच 75 रांची डालटनगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया। लोग हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। बाद में खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, सीओ शंकर विद्यार्थी ने जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाया जिसके बाद जाम हटा लिया गया । पुलिस ने युवती के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम केलिए रिम्स भेज दिया।
Share:

मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के पहुंचते एक्‍वा वर्ल्‍ड

रांची । राजधानी के राजभवन के समीप स्थित एक्‍वा वर्ल्‍ड में मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के पहुंचते सेल्‍फी लेने की होड़ लग गई। एक्‍वा वर्ल्‍ड में एसोटेक कार्निवाल 2019 में वर्ष के पहले दिन पिकनिक मनाने वाले की भारी भीड़ रही। मुख्यमंत्री भी कार्निवाल में देर शाम पहुंचे। उन्हें बच्चों ने घेर लिया। जमकर सेल्फी खिंचाई। मुख्यमंत्री ने मेले का भ्रमण किया। उनको नववर्ष की बधाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। बाद में मुख्यमंत्री ने बच्चों के जिद पर उनके साथ रैंप पर वॉक किया। रैंप वॉक के दौरान बच्चों का उत्साह गजब का था। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि 2019 में उनकी अपेक्षा है कि झारखंड विकास में और तेजी से प्रगति करेगा। उन्होंने कहा कि सभी गांव में विद्युतीकरण कर दिया गया है। श्री दास ने कहा झारखंड में भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।


Share:

अब किसी भी रंग के कपड़े पहन आ सकते हैं पीएम मोदी के कार्यक्रम में

 झारखंड के पलामू में पांच जनवरी को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में काला कपड़ा पहनकर आने पर रोक हटा ली गई है। पलामू के एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि मेदिनीनगर में प्रधानमंत्री के पांच जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में अब कोई भी व्यक्ति किसी भी रंग का कपड़ा पहनकर शामिल हो सकता है। काले रंग के जूते व मोजे सहित काले बैग के साथ भी स्थल पर आने में रोक जैसी कोई बात नहीं है।

पूर्व में काला कपड़ा पहन कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने पर रोक लगाई गई थी। ऐसा पारा शिक्षकों के विरोध की आशंका को देखते हुए किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच जनवरी को प्रमंडलीय मुख्यालय में प्रस्तावित कार्यक्रम में ब्लू बुक प्रोटोकॉल की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे। इसके तहत प्रधानमंत्री को पांच स्तरीय सुरक्षा घेरा मुहैया कराई जाएगी। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के जवानों ने एक जनवरी की शाम से ही कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह अपने घेरे में ले लिया है। इसके तहत डी स्थल व स्टेज के बीच की दूरी करीब 70 मीटर की होगी।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा मानकों के तहत कार्यक्रम स्थल के नजदीक एक मोबाइल फोन जैमर लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर रहने तक वहां मोबाइल काम नहीं करेगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश से पहले पुरुष व महिलाओं को अगल-अगल बने एक सुरक्षा जांच प्वांइट से होकर गुजरना पड़ेगा। इन जगहों पर बॉडी स्कैनर भी लगाया जा रहा है। इसके अलावा पूरा कार्यक्रम स्थल सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेगा, जिसकी मॉनिट¨रग जिला प्रशासन के साथ एसपीजी भी करेगी।
पूरे कार्यक्रम स्थल को चार सेक्टर व 48 खंडों में बांटा गया है। जहां जिला पुलिस के सहयोग के लिए अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। कार्यक्रम व्यवस्था के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारी व राज्य प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इसके अलावा भारतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारी प्रतिनियुक्त किए जा रहे हैं।
Share:

Tuesday, January 1, 2019

श्री श्याम मन्दिर में भक्तो की उमड़ी भीड़


अग्रेसन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में नये साल के प्रथम दिन सफला एकदाशी उत्सव अत्यन्त उत्साहपूर्ण वातवरण में भक्ति भाव के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मन्दिर परिसर को अत्यंत सुरुचिपूर्ण ढंग से सजाया गया था ।

भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी
नव वर्ष के पहले दिन श्री श्याम प्रभु से खुशहाली का वर माँगने के लिए प्रातः से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी । कतारबर्द्ध होकर भक्तगण श्री श्याम प्रभु के दिव्य शीश का दर्शन कर रहे थे । 

श्री श्याम प्रभु  के दिव्य शीश का मनमोहक श्रृंगार 
श्री श्याम प्रभु  के दिव्य शीश का मनमोहक श्रृंगार किया गया था  । नूतन वस्त्र ( बागा ) पहनाने के पश्चात श्री प्रभु को सुन्दर आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न रंगों के फूलों से सजाया गया । वीर बजरंगबली व शिव परिवार का भी आकर्षक श्रृंगार किया गया । मनोकामना पूर्ण करने के लिए भकगण श्याम देव को नारियल श्री फल व प्रसाद अर्पित कर रहे थे ।
रात्रि 10 बजे श्री श्याम देव की अखण्ड ज्योत प्रज्वलित कर संगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ किया गया । विभिन्न प्रकार के मिष्ठान-फल-मेवा-केशरिया दूध-रबड़ी व मिल्क केक पावन ज्योत में अर्पित किये गये । 
*तेरा किसने किया श्रृंगार साँवरे*
*साँवरिया बैठ्यो है , जो लेणो है सो माँग ले*
*मुझे रास आया है , ग्यारस पर आना*
*फूल नहीं माँगते हार नहीं माँगते , हम तो श्याम का प्यार माँगते*
इत्यादि भजनों पर भक्तगण सम्पूर्ण रात्रि झूमते रहे । प्रातः 4 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बृजमोहन पोद्दार , श्याम सुंदर पोद्दार , ओम जोशी , रमेश सारस्वत , सुरेश चंद्र पोद्दार , गोपी किशन ढाँढनीयाँ , चंद्र प्रकाश बागला , राजेश सारस्वत , बालकिशन परसरामपुरिया , नितेश केजरीवाल का विशष सहयोग रहा ।
Share:

एचइसी के अच्छे दिन आनेवाले हैं, सभी मिल कर करें काम : अभिजीत घोष

रांची : एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष  सेवानिवृत्त हो गये. श्री घोष ने कहा कि आप लोग एचइसी को आगे बढ़ाने में मेहनत करें और मिलजुल कर टीम भावना से काम करें. एचइसी के अच्छे दिन आनेवाले हैं. यह बातें उन्होंने एचएमबीपी सभागार में अपने विदाई समारोह में कही.

 
श्री घोष ने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार से 100 करोड़ रुपये मिलनेवाले हैं. एचइसी का भविष्य उज्ज्वल है. सिर्फ एक सोच के साथ कंपनी को आगे बढ़ाने की जरूरत है. टीम भावना से काम करें, सफलता अवश्य मिलेगी. 
हम जिस काम को अधूरा छोड़ कर जा रहे हैं, उसे पूरा करने में प्रबंधन के अधिकारी लगे हुए हैं और उम्मीद है कि वह जल्द पूरा होगा. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में कैपेक्स प्लान एवं पुनरुद्धार योजना लागू नहीं करवा पाये, इसका मलाल रहेगा. 
 
लेकिन इसमें काफी हद तक आगे बढ़े थे. जो अब वर्तमान प्रबंधन को पूरा करना है. इस मौके पर कार्मिक निदेशक एमके सक्सेना ने सीएमडी अभिजीत घोष के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आगे भी उनका मार्गदर्शन हम लोगों को मिलता रहेगा. इस अवसर पर निदेशक मार्केटिंग राणा चक्रवर्ती, कार्मिक प्रमुख दीपक दूबे, सीओटी हेमंत गुप्ता, एचएमबीपी प्रमुख पीके राय सहित कंपनी के 250  अधिकारी उपस्थित थे.
एमके सक्सेना एचइसी के कार्यवाहक सीएमडी 
 
एचइसी के कार्मिक निदेशक मृदुल सक्सेना को एचइसी का कार्यवाहक सीएमडी बनाया गया है. इस संबंध में भारी उद्योग मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है. 
 
इसकी आधिकारिक घोषणा एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने सोमवार को एचएमबीपी सभागार में की. श्री सक्सेना ने सोमवार को अभिजीत घोष के विदाई सममारोह के बाद ही सीएमडी पद का कार्यभार संभाल लिया. श्री सक्सेना एचइसी में कार्मिक निदेशक के पद पर 27 दिसंबर 2012 को ज्वाइन किये थे.
 
Share:

क्या है नियम 43 थानों में 172 गाड़ियां 16 चौराहों पर लगाए गए हैं स्पेशल कैमरे

ट्रैफिक पुलिस की ओर शहर के 16 चौक-चौराहों पर आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडिंग कैमरा (एएनपीआर) और रेड लाइट वायलेशन एंड डिटेक्शन कैमरा (आरएलवीडी) लगाया गया है। एएनपीआर कैमरा बिना हेलमेट, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वाले चालक के वाहन के नंबर प्लेट को चिहिन्त करेगा। चौराहों पर लगा हाई स्पीड कैमरा नियम तोड़ने वाले चालकों के वाहन की नंबर प्लेट के साथ फोटो खींचेगा। इसके बाद उसे कंट्रोल रूम भेजेगा। वहीं चौराहे पर लगे ट्रैफिक सिग्नल के रेड लाइट जले होने के बाद भी अगर कोई चालक अपने वाहन को नहीं रोकता है, उसे आगे बढ़ा देता है तो एसे चालकों को आरएलवीडी पकड़ेगा। कैमरा ऐसे चालकों के वाहन की फोटो खींचकर ट्रैफिक कंट्रोल रूम भेजेगा। इसके बाद वाहन का रजिस्टर्ड नंबर जिनके नाम से होगा उन्हें चालान भेजा जाएगा। एक जनवरी से शुरू होनेवाली इस नई व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। .
रांची जिले में टीओपी, ओपी समेत कुल 43 थाने हैं। वहीं रांची शहरी क्षेत्र में कुल 14 थाने हैं। गश्ती, अपराधियों को जेल पहुंचाने समेत अन्य कार्यों के लिए प्रत्येक थानों को तीन से चार गाड़ियां दी गई हैं। हर गाड़ी के साथ ड्राइवर की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। इस हिसाब से जिले में कुल 172 गाड़ियां हैं। इसमें रांची शहरी क्षेत्र में 56 गाड़ियां दौड़ रही हैं। .
.ट्रैफिक पुलिस की ओर से नए साल पर नई व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत यातायात नियम को तोड़ने पर गाड़ी नंबर जिनके नाम से निबंधित होगी, चालान उन्हीं से वसूला जाएगा। उसी तरह अगर किसी कंपनी के नाम से गाड़ी रजिस्टर्ड है तो चालान भी कंपनी के नाम से जाएगा। .
.
Share:

रांची और आसपास की 26 सड़कों को स्वीकृति

रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) 26 नई सड़कें और नाली का निर्माण कराएगा। इसके लिए  आरआरडीए बोर्ड ने 66 करोड़ की राशि मंजूर की है। बोर्ड की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्षा परमा सिंह ने बताया कि प्राधिकार क्षेत्र अंतर्गत बस रही नई कॉलोनी और मुहल्ले में रोड व नाली निर्माण कराएगा। जल्द ही डीपीआर के अनुसार टेंडर करके काम शुरू कराया जाएगा। इसमें बसारगढ़ ,केसर बिहार, पुनदाग, दलादली, लालगंज और गेतलातू में रिंग रोड से सटे कॉलोनियों में रोड और नाली का निर्माण कराया जाएगा। 

चार जिले में खुलेगा प्राधिकार का नया कार्यालय 

नगर विकास विभाग ने आरआरडीए के क्षेत्र का विस्तार कर दिया है। अब आरआरडीए का क्षेत्र खूंटी, सिमडेगा, गुमला सहित लोहरदगा जिला भी होगा। इन क्षेत्रों में नगर परिषद या नगर पंचायत के बाहर चार किलोमीटर की दूरी का क्षेत्र आरआरडीए के अंतर्गत आएगा। इसलिए संबंधित क्षेत्र में विकास योजना तैयार करने सहित आधारभूत संरचना का निर्माण अब आरआरडीए करेगा। चेयरमैन ने बताया कि जल्द ही खूंटी, सिमडेगा गुमला और लोहरदगा में आरडीए का कार्यालय खोला जाएगा। कर्मचारी, इंजीनियर, अमीन की नियुक्ति भी की जाएगी। इसके बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी, ताकि प्राधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में आधारभूत संरचना का निर्माण किया जा सके।.

बोर्ड में कांके रोड में स्थित रॉक गार्डन में बनाए गए बैंक्वेट हॉल से प्रतिमाह किराया लेने का निर्णय लिया गया। अब प्राधिकार द्वारा रॉक गार्डन के संचालक से हरेक माह 25000 रुपया किराया वसूला जाएगा। इसके अलावा प्राधिकार के राजस्व को बढ़ाने के लिए कचहरी चौक स्थित प्राधिकार भवन के ऊपर दो मंजिल अतिरिक्त निर्माण कराया जाएगा। प्राधिकार भवन का नक्शा जी प्लस 10 का स्वीकृत है, लेकिन फिलहाल 5 तल्ला का ही निर्माण किया गया है। इसके अलावा प्राधिकार में आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर को कॉन्ट्रैक्ट पर रखने सहित अन्य संसाधन बढ़ाने की स्वीकृति दी गई। प्राधिकार के चेयरमैन ने बताया कि जल्द ही प्राधिकार द्वारा शहर से सटे क्षेत्रों के संपूर्ण विकास की योजना बना कर काम शुरू कराया जाएगा। .
Share:

जम्मू-कश्मीर में बीते साल सुरक्षाबलों ने ढेर किए 311 आतंकी

जम्मू-कश्मीर में बीते साल 2018 में सुरक्षा बलों ने 311 आतंकियों (311 Terrorists) को ढेर किया। सेना की 15 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल कुमार भट्ट ने यह जानकारी दी। उन्होंने सुरक्षा बलों के बीच शानदार तालमेल और ऑपरेशन की आजादी को इसका श्रेय दिया।



गौरतलब है कि यह करीब पिछले एक दशक में सूबे में मारे जाने वाले आतंकियों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 2010 में 232 आतंकी मारे गए थे। गृह मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक, सूबे में इस साल आतंकी गतिविधियों में भी पिछले साल के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल जहां आतंक से संबंधित 342 घटनाएं हुईं, वहीं इस साल दिसंबर के पहले हफ्ते तक 429 घटनाएं हुईं। पिछले साल जहां 40 सिविलियन मारे गए थे, वहीं इस साल 77 नागरिक मारे गए। 

इस साल दिसंबर के पहले हफ्ते तक सुरक्षा बलों के 80 जवान शहीद हुए। पिछले साल भी 80 जवान शहीद हुए थे। घाटी में इस साल पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किए गए आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है। पाकिस्तानी आतंकियों को घाटी में उनके लोकल काडर का साथ मिल रहा है। इस साल कुल 311 आतंकी मारे गए। दिसंबर के पहले हफ्ते तक 223 आतंकी मारे गए थे यानी पिछले 3 हफ्तों में ही 88 आतंकी ढेर हुए हैं। 

पाक सैनिकों की वर्दी पहने थे घुसपैठिए 
घुसपैठिए पाक सैनिकों की वर्दी पहने हुए थे। उनसे मिले सामान पर पाकिस्तान लिखा हुआ था। उनसे आईईडी, विस्फोटक व हथियार बरामद हुए हैं। पाक की गोलीबारी और कम दृश्यता का फायदा उठाकर कुछ अन्य घुसपैठिए फरार हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकी घटनाओं में इजाफा की मुख्य वजह यह रही कि इस साल आतंकी पहले से ज्यादा सक्रिय थे। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने शहरी निकाय और पंचायत चुनावों में बाधा पहुंचाने की हर मुमकिन कोशिश की।

पिछले साल के मुकाबले ज्यादा सिविलियन की मौत के साथ-साथ सुरक्षा बलों के लिए जो एक और बड़ी चिंता की बात है, वह है स्थानीय आतंकियों की भर्ती में इजाफा। हिजबुल मुजाहिदीन और पाकिस्तानी आतंकी संगठन स्थानीय कश्मीरियों को भर्ती कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस समय घाटी में 250 से 300 आतंकवादी है।
Share:

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING