शोकफ के डोरंडा कॉलेज सेंटर के कराटेकार हुए सम्मानित

रांची-बिते दिन खूंटी जिला में 2ND SKAJ ओपेन कराटे चैम्पियनशिप 2018 का आयोजन किया गया था . जिममे शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के डोरंडा कॉलेज कराटे प्रशिक्षण केंद्र के कराटेकारो ने चैम्पियनशिप 2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण , दो रजत, प्राप्त किया था .

राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री किया मनोनीत, सरकार गठन के लिए किया आमंत्रित

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मंगलवार की रात महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन की ओर से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के पास दावा पेश किया गया था. दावा पेश करने के बाद बुधवार को राज्यपाल की ओर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री मनोनीत करते हुए सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया है.

रांची के आड्रे हाउस को अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति भवन के नाम से जाना जायेगा- रघुवर दास

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोरहाबादी के बापू वाटिका स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Wednesday, December 19, 2018

राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल 21 दिसंबर को




संवादाता - विनय कुमार 

21 दिसंबर को 24 घंटे के लिए राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल ....

राँची : अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ झारखंड के बैनर तले बुधवार को राजधानी रांची में एक संवाददाता सम्मेलन कर संघ के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया की अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर 21 दिसंबर को 24 घंटे के लिए राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल रहेगा।



3 लाख 50 हजार से भी अधिक बैंक अधिकारी रहेंगे हड़ताल पर : कॉमरेड कमलाकर

अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ झारखंड राज्य के चरण कॉमरेड कमलाकर सिंह ने कहा कि बैंक कर्मी अपनी मांगों को लेकर 21 दिसंबर को पूरे भारतवर्ष में साढे 300000 से भी अधिक बैंक अधिकारी अपनी मांगों को मनवाने के लिए हड़ताल पर रहेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बड़े कॉर्पोरेट दोषियों से पूर्ति करने में गंभीर नहीं है और ना ही कोई सख्त कानून बना रही है जिससे इन कॉरपोरेट से ऋण की वसूली की जा सके।


हड़ताल हमारे लिए "करो या मरो" की स्थिति : सुनील लकडा

संघ के झारखंड राज्य अध्यक्ष सुनील लकड़ा ने कहा हड़ताल हमारे लिए "करो या मरो" की स्थिति में है, साथ ही उन्होंने वेतन वृद्धि में देरी के लिए सरकार और भारतीय  बैंकिंग संघ की निंदा की, उन्होंने कहा कि वेतनवृद्धि नवंबर 2017 से ही शुरू होनी चाहिए थी। संघ के अध्यक्ष ने ये भी कहा कि सरकार छोटे-छोटे नए बैंकों को लाइसेंस जारी कर रही है और दूसरी तरफ कमजोर बैंक के नाम पर राष्ट्रीयकृत बैंकों का विलय किया जा रहा है जो कि बिल्कुल गलत है।

अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ के मुख्य मांगे स्केल 1 से लेकर स्केल 7 तक के सभी अधिकारियों को केंद्र सरकार के अन्य कार्यालयों के समान वेतन की मांग, चार्टर ऑफ डिमांड के अनुरूप वेतन समझौता, बैंक अधिकारियों को कार्य समय सुनिश्चित हों ताकि वह अपने परिवार का भी समय दे सके, सप्ताह में 5 दिनों का कार्य दिवस, परिवारिक पेंशन एवं पेंशन का अपडेशन, नई पेंशन नीति को रद्द करते हुए पुराने पेंशन नीति को लागू करना, और बैंकों के आपस में विलय पर तत्काल रोक लगाया जाए।
Share:

गूंज महोत्सव का आगाज हुवा बड़े ही धूम धाम से


रिपोर्ट - अशोक महतो

*बदलाव और महिलाओं के प्यार से अभिभूत हूँ - मैरीकॉम*

तीन दिवसीय *गूंज महोत्सव प्रारंभ, पहला दिन *महिलाओं के नाम*

सिल्ली -  बॉक्सिंग की दुनिया की आयरन लेडी *मैरी कॉम* ने कहा है कि गूंज महोत्सव ने सिल्ली समेत आसपास के इलाके में सामाजिक सरोकार और रिश्ते को एक डोर में बांधा है, साथ ही विकास के नये आयाम गढ़े हैं। पहले भी यहां कई मशहूर खिलाड़ी, नामी शख्सियत, कलाकार आए हैं। कई मौके पर गूंज के बारे बहुत कुछ सुना भी। लेकिन इस बार भागीदार बनने का अवसर मिला। यहां पंरपरा और आत्मीयता के साथ सम्मान और स्नेह पाकर अभिभूत हूं। यह महोत्सव दुनिया भर में जाना जाए, इसका वे कामना करती हैं।



सिल्ली में तीन दिवसीय गूंज महोत्सव का उदघाटन करते हुए , मैरी कॉम उपस्थिति हजारों लोग को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा ये बदलाव का श्रेय गूंज परिवार के संयोजक अच्छे खिलाड़ी और आजसू पार्टी के प्रमुख  सुदेश कुमार महतो को जाता है। सुदेश जी की जितनी तारीफ की जाए कम पड़ेगी। 

*मैरी कॉम* ने कहा कि लगातार बारिश और खराब मौसम के बाद भी महोत्सव में महिलाओं की बड़ी तादाद और उनमें उत्साह - उमंग देख कर लग रहा है कि तरक्की और सशक्तिकरण के पैमाने पर वे अगली कतार में शामिल होने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 



उन्होंने कहा कि हाल ही में *सिल्ली की तीरंदाज मधुमिता* ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीतकर देश दुनिया में नाम रोशन किया है। यहां की महिलाओं में आगे बढ़ने की अपार क्षमता है। *सिल्ली में सुंदर स्टेडियम* यहां के खेल प्रेम को दर्शाता है।



इससे पहले सुदेश कुमार महतो, पार्टी के विधायक राजकिशोर महतो, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक के साथ मैरी कॉम ने स्व0 बिनोद बिहारी महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं दीप प्रज्वलित कर गूंज महोत्सव का विधिवत उदघाटन किया और इसके साथ ही तीन दिवसीय गूंज महोत्सव का शुभारंभ हुआ।



गूंज की अनुगूंज सिल्ली, सोनाहातू की शान - सुदेश
इस मौके पर सुदेश कुमार महतो ने सशक्त शिक्षित झारखंड के प्रणेता बिनोद बाबू को नमन करते हुए कहा कि उनके सपने साकार करने और आदर्शों पर चलने के उद्देश्य से उन्नीस साल पहले छोटे स्तर पर गूंज की शुरुआत हुई थी। 19 सालों के सफर में कारवां बनता गया और गूंज की अनुगूंज सिल्ली की शान में शामिल हो गई। उन्होंने कहा कि इस बार महोत्सव को विस्तार देते हुए पूरे इलाके में युवाओं किसानों महिलाओं, प्रबुद्ध वर्ग पंचायत प्रतिनिधि के साथ स्थानीय खिलाड़ियों लोक कलाकारों को इसका भागीदार बनाया गया है ताकि हर किसी को अहसास हो सके कि यह महोत्सव लोगों के बीच बदलाव का संदेश तो देता ही है आपसी समझदारी और विचारों को मजबूत बनाने की मौका भी। 

इस तरह के आयोजन कर्ता आजसू सुप्रिमों  सुदेश कुमार महतो  का जितना तारीफ़ किया जाए कम होगा, इस तरह के आयोजन से एकता एवं भाई चारा का अद्भुत मिश्रण देखा जाता है गूंज महोत्सव का आयोजन इस क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है जिसमें लोगों को झूमने के साथ साथ विकास के प्रति लोगों प्रोत्साहित करता है।

मौके पर पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, पदाधिकारी, ज़िप अध्यक्ष उपाध्यक्ष, प्रमुख उपप्रमुख, ज़िप सदस्य, मुखिया -उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य सम्मानित सदस्य गण मौजूद थे।

Share:

Saturday, December 8, 2018

ब्लड बैंकों की लापरवाही ने पांच बच्चों को बनाया HIV पॉजिटिव

रांची- ब्लड बैंकों की लापरवाही ने झारखंड के आठ बच्चों के जीवन में जहर घोल दिया है। ये बच्चे थैलेसीमिया का इलाज कराने रांची के डे केयर सेंटर पहुंचे थे। इस दौरान संक्रमित खून चढ़ाने के कारण इनमें पांच बच्चे एचआईवी के शिकार हो गए हैं, जबकि तीन को हेपेटाइटिस सी (एचसीवी) ने अपनी जद में ले लिया है। 

रांची में डे केयर का उद्घाटन 25 जुलाई को इसी वर्ष हुआ है। तब से यहां इलाज कराने थैलेसीमिया के 129 मरीज आए हैं। इनमें से आठ संक्रमित पाए गए हैं। इन बच्चों के माता-पिता नेगेटिव हैं। उन्हें किसी प्रकार का संक्रमण नहीं है। सिर्फ संक्रमित खून चढ़ाने के कारण बच्चों के साथ यह ज्यादती हुई है। जरूरत के अनुसार इन बच्चों को समय-समय पर ब्लड बैंक से खून लाकर चढ़ाया गया। इसी दौरान जब इन बच्चों की जांच की गई तो पांच बच्चे एचआईवी एवं तीन एचसीवी से संक्रमित पाए गए। एचआईवी पॉजिटिव पाए गए इन पांच बच्चों में दो रांची, दो झालदा (एक की मौत) एवं एक हजारीबाग का है। छह वर्ष के एक पॉजिटिव बच्चे की मौत हो चुकी है। एचसीवी पॉजिटिव पाए गए तीनों बच्चे रांची जिले के हैं। इनकी औसत उम्र 08 से 13 साल है। 

सदर अस्पताल रांची के  नोडल अफसर, ब्लड बैंक डॉ. बिमलेश सिंह ने कहा, 'एचआईवी एवं एचसीवी से संक्रमित बच्चों के माता-पिता की जांच में वे नेगेटिव पाए गए हैं। मतलब साफ है कि उन्हें एचआईवी एवं एचसीवी का संक्रमण नहीं है और बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाया गया है। राज्य में ऐसे बच्चों की संख्या सैकड़ों में होगी। ब्लड बैंकों एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन की लापरवाही के कारण बड़ी संख्या में बच्चे जानलेवा बीमारी के शिकार हो सकते हैं। इसकी जांच आवश्यक है।

 रांची डे केयर संचालक अतुल गेरा के अनुसार, राज्य के विभिन्न अस्पतालों में थैलेसीमिया पीड़ित सैकड़ों मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। राज्यभर में यदि जांच कराई जाए तो इस तरह के संक्रमण के सैकड़ों मामले सामने आ सकते हैं। यह एक गंभीर मामला है।  
Share:

चाकू से हमले में एक छात्र की मौत और एक घायल

रांची : कर्बला चौक में शुक्रवार की देर रात हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है.  मृतक का नाम जैफ आलम उर्फ़ कल्ला बताया जा रहा है, जो कांटाटोली का रहने वाला है. वहीं घायल का नाम अफान आलम है.



मृतक मारवाड़ी कॉलेज का छात्र था. घायल को इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में साजिद सल्लू उर्फ़ माजिस, आसिफ उर्फ़ माबो और छोटा उर्फ़ परमाणु ने मिलकर जैफ उर्फ़ कल्ला और अफान पर चाक़ू से हमला किया. चाकू मारने के बाद ये लोग मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी डीएसपी प्राण रंजन कुमार, लोअर बाजार इंस्पेक्टर सतीश कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. कर्बला चौक में तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
परिजनों के अनुसार शुक्रवार की रात 10.30 बजे करीब जैफ और अफान कर्बला चौक के पास खड़े थे. तभी साजिद, आसिफ और छोटा वहां पहुंचा और दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. इसी बीच तीनों अपराधी दोनों पर टूट पड़े. जिसमें दोनों युवक घायल हो गए. चाकूबाजी के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को राज अस्पताल पहुंचाया गया जहां. इलाज के दौरान कल्ला की मौत हो गई. जबकि अफान को मेडिका में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
Share:

Monday, December 3, 2018

कांग्रेस का बढ़ रहा है जनाधार

हजारीबाग - कांग्रेस पार्टी की ओर से हजारीबाग में सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के समक्ष झाविमो नेता शिवलाल महतो ने अपने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. जिला स्कूल मैदान में आयोजित समारोह में जिले से सैकड़ों की संख्या में लोग गाजे- बाजे के साथ पहुंचे थे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवकुमार राज व मंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने किया. 
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि पार्टी का पहला काम लोगों को जोड़ना है. शिवलाल महतो जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं.
  डॉ अजय ने कहा कि भाजपा सत्ता के लिए लोगों को पीट पीट कर जान लेनेवाले लोगों को माला पहनाकर स्वागत कर रही है. पार्टी ने 15 साल तक राम के नाम से लोगों को गुमराह किया.
आज फिर भगवान को बांटने का काम कर रहे हैं. भाजपा सरकार हर क्षेत्र में विफल है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रहा है. साढ़े चार साल में सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या की. किसान संसद का घेराव कर रहे हैं. इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. भाजपा सरकार बच्चों को मिलनेवाले अंडों पर कमीशन ले रही है. देश में सबसे ज्यादा भुखमरी से मरनेवाले लोग झारखंड के ही हैं.
Share:

पैतृक गांव में याद किये गये परमवीर चक्र विजेता अल्‍बर्ट एक्‍का

जारी - झारखंड के अकेले परमवीर चक्र विजेता लायंस नायक परमवीर अल्बर्ट एक्का का शहादत दिवस उनके पैतृक गांव जारी में श्रद्धा के साथ मनाया गया. मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से आये गणमान्य लोगों, प्रखंड प्रशासन के अधिकारियों व परमवीर अल्बर्ट एक्का की विधवा बलमदिना एक्का के द्वारा पैतृक गांव स्थित अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. 


प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात परमवीर अल्बर्ट एक्का के आवास के समीप स्थित समाधि स्थल पर मोमबत्ती जलाकर व फूल माला चढ़ाकर बलमदिना एक्का सहित आगत अतिथियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. मौके पर बीडीओ परवीन केरकेट्टा की अगुवाई में 2 मिनट का मौन रखा गया. 


इससे पूर्व परमवीर अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से पूर्व जारी थाना के सशस्त्र जवानों के द्वारा परमवीर अल्बर्ट एक्का के सम्मान में सलामी दी गयी. श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में स्वयं बलमदीना एक्का के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, थाना प्रभारी अरविंद कुमार, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष दिलीप बड़ाइक, पुत्र विंसेंट एक्का, रजनी एक्का, नंद किशोर नंद, भूतपूर्व सैनिक के सूबेदार मेजर सहदेव महतो, सूबेदार ओझा उरांव, पीटी अफसर रघुवर बड़ाईक, वीरांगना मिला उरांव, रीना देवी, इजीलिना टोप्पो सहित प्रखंड प्रशासन के कर्मचारी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे. 
Share:

भगवान को भी सुरक्षा की जरुवत

जामताड़ा - झारखण्ड में भगवान भी सुरक्षित नहीं है  हम बात कर रहे है जामताड़ा जिले की  जहां भगवान को भी नहीं बख्शा गया . दरअसल  जामताड़ा जिले की एक मंदिर से एक करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी और हीरे के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है . इतना ही नहीं अपराधियों ने मंदिर के पुजारी को नग्न करके बुरी तरह से पीटा.  अपराधियो ने पुजारी के हाथ-पैर बांधकर,  मंदिर की बेदी से राणी सती दादी के गहने ले गये.
विरोध 
  मंदिर में हुई  चोरी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. मारवाड़ी समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने तत्काल सड़क को जाम कर दिया. प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे .
 मंदिर के पुजारी ने  बताया कि रविवार देर रात  मंदिर का पट बंद करके सो रहे थे. रात करीब एक बजे आठ चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर मंदिर में दाखिल हुए. जब विरोध किया तो चोरो ने नग्न कर पीटा और राणी सती दादी की बेदी पर रखे एक करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के सोने, चांदी और हीरे से जड़ित गहने ले गये.
Share:

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING