Friday, February 1, 2019

Birsa Munda Central Cara raid/ बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में छापेमारी


बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में छापेमारी, नहीं मिला कोई कोई आपत्तिजनक सामान

रांची.  बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में शुक्रवार की अहले सुबह पुलिस ने अचानक छापेमारी की। जेल में छापेमारी की सूचना पर कैदियों के बीच हड़कंप मच गई। लगभग 2 घंटे तक चले इस छापेमारी अभियान में पुलिस के जवानों ने कैदी वार्ड में घुसकर एक-एक कैदी की गहन तलाशी ली। हांलाकि कहीं से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।

जेल में छापेमारी के दौरान डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता मौजूद रहे।

ये थे छापेमारी में शामिल

डीसी राय महिमापत रे के अलावा इस छापेमारी में एसएसपी अनीश गुप्तासिटी एसपी सुजाता बिनापानी, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, हटिया डीएसपी विनोद रवानी, सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडे, जेल अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी कोतवाली, जेलर सीपी सुमन, इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल, खेलगांव ओपी प्रभारी मोहन कुमार के अलावा पुलिस के जवान मौजूद थे।


Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive