शोकफ के डोरंडा कॉलेज सेंटर के कराटेकार हुए सम्मानित
रांची-बिते दिन खूंटी जिला में 2ND SKAJ ओपेन कराटे चैम्पियनशिप 2018 का आयोजन किया गया था . जिममे शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के डोरंडा कॉलेज कराटे प्रशिक्षण केंद्र के कराटेकारो ने चैम्पियनशिप 2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण , दो रजत, प्राप्त किया था .
राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री किया मनोनीत, सरकार गठन के लिए किया आमंत्रित
विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मंगलवार की रात महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन की ओर से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के पास दावा पेश किया गया था. दावा पेश करने के बाद बुधवार को राज्यपाल की ओर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री मनोनीत करते हुए सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया है.
रांची के आड्रे हाउस को अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति भवन के नाम से जाना जायेगा- रघुवर दास
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोरहाबादी के बापू वाटिका स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
This is default featured slide 4 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 5 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Wednesday, December 19, 2018
राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल 21 दिसंबर को
गूंज महोत्सव का आगाज हुवा बड़े ही धूम धाम से
रिपोर्ट - अशोक महतो
*बदलाव और महिलाओं के प्यार से अभिभूत हूँ - मैरीकॉम*
तीन दिवसीय *गूंज महोत्सव प्रारंभ, पहला दिन *महिलाओं के नाम*
Saturday, December 8, 2018
ब्लड बैंकों की लापरवाही ने पांच बच्चों को बनाया HIV पॉजिटिव
रांची डे केयर संचालक अतुल गेरा के अनुसार, राज्य के विभिन्न अस्पतालों में थैलेसीमिया पीड़ित सैकड़ों मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। राज्यभर में यदि जांच कराई जाए तो इस तरह के संक्रमण के सैकड़ों मामले सामने आ सकते हैं। यह एक गंभीर मामला है।
चाकू से हमले में एक छात्र की मौत और एक घायल
Monday, December 3, 2018
कांग्रेस का बढ़ रहा है जनाधार
पैतृक गांव में याद किये गये परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का
भगवान को भी सुरक्षा की जरुवत
विरोध |
Sunday, November 25, 2018
केरा मंदिर से प्राचीन प्रतिमा की चोरी, लोग आक्रोशित
पहले भी हुई थी इस मंदिर में चोरी की कोशिश
- पिछले 13 माह में चक्रधरपुर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित करीब 27 मंदिरों में चाेरी की घटना हो चुकी है। चोरों ने 17 जून की रात भी शहर से 9 किमी दूर मां भगवती केरा मंदिर के मुख्य गेट के दरवाजे पर लगे ताले को भी तोड़ डाला था। मंदिर में रखी दानपेटी और एक बक्से को बाहर निकालकर ताला तोड़ा था। वहीं इसी रात शहर के वार्ड संख्या तीन स्थित दुर्गा मंदिर के दरवाजे से ताले तोड़कर त्रिशुल, हार आदि चुरा लिए थे।
विरोध में बंद रहा बाजार
शुक्रवार की देर रात यहां के प्रसिद्ध नरसिंह आश्रम में अज्ञात चोरों ने हनुमान मंदिर में रखी दान पेटी का ताला तोड़ कर नकदी सहित चांदी के गहनों की चोरी कर ली। इस घटना से यहां सनसनी फैल गई है। इसके विरोध में शनिवार को मनोहरपुर पूरी तरह से बंद रहा।चोर का अब तक नहीं मिला सुराग
शहर के आधे दर्जन मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद अब गांवों के मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। इस पर लोग गुस्से में हैं। आखिर चोर कौन है? ये पुलिस के लिए भी बड़ा सवाल है। हाल ही में सोनुवा के पनसुंवा डैम स्थित मां पाउड़ी मंदिर में भी मुख्य दरवाजे के ताले तोड़ा गया। तोड़फोड़ हुई। अब फिर केरा जैसे चर्चित मंदिर से प्रतिमा की चोरी ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मैरीकॉम छठी बार बनी वर्ल्ड चैंपियन
राज्य में दो हजार अनाथ बच्चों के लिए बनेगा छात्रावास : मुख्यमंत्री
कृषक समागम में बोले मुख्यमंत्री, 28 लाख किसानों को मोबाइल देगी सरकार
- सीएम ने 2 अरब 21 करोड़ 56 लाख रुपये की योजनाओं का किया उदघाटन-शिलान्यास
- किसानों के चेहरे पर आ रही मुस्कुराहट, कृषि विकास दर में 19 फीसदी का हुआ इजाफा
‘मृत’ लड़की को जीवित देख पुलिस के होश उड़े
Sunday, November 18, 2018
मांग में सिंदूर, मंगलसूत्र और चूड़ा पहने मुंबई पहुंची दीपिका पादुकोण, ऐसा था रणवीर का गेटअप
19 नवंबर को सीबीआइ के दिल्ली कोर्ट में पेशी, डॉक्टरों ने कहा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने के लिए फिट नहीं लालू
सीएम रघुवर दास ने चार सभाओं को किया संबोधित, कहा- फिर बनेगी छत्तीसगढ़ में भाजपा की ही सरकार
राज्यपाल से मिले पत्रकार, कार्रवाई की मांग, राज्यपाल ने कहा, घटना दुर्भाग्यपूर्ण, सीएम से करूंगी बात
अरगोड़ा से अगवा व्यवसायी का 45 दिन बाद मिला कंकाल
Saturday, November 17, 2018
तिब्बत की निर्वासित संसद के सदस्यों ने मंत्री सरयू राय से भेंट की
साथ ही चीन द्वारा तिब्बत क्षेत्र में चलाई जा रही दमन, शोषण की नीति एवं पर्यावरण को क्षति पहुंचाने के कार्यों की जानकारी देते हुए अपील की एक जनप्रतिनिधि होने के नाते वे तिब्बत की जनता की आवाज को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रखें।
सरयू राय ने उन्हें बताया कि उनकी सहानुभूति तिब्बत के लोगों के साथ है। वे यथासम्भव जो भी बन पड़ेगा, उनकी सहायता के लिए करेंगे। तिब्बती सांसदों ने मंत्री सरयू राय को पवित्र अंगवस्त्र पहनाया और एक प्रतीक चिह्न प्रदान किया। मंत्री की ओर से उन्हें भी झारखंड की जनजातीय डोकरा कलाकृति भेंट की गई।