रांची - राज्य स्थापना दिवस समारोह के दौरान पत्रकारों की पिटाई मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से की गयी है. रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से राजभवन में मुलाकात कर एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में मीडियाकर्मियों पर लाठी चार्ज की घटना की जांच किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराने, दोषी अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने, झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गयी.
दुर्भाग्यपूर्ण घटना है
प्रतिनिधिमंडल से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि समारोह स्थल पर वे खुद भी मौजूद थीं. पारा शिक्षकों के हंगामे का पता चला लेकिन पत्रकारों पर लाठी चार्ज किया गया, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी थी.बाद में पता चला कि कई पत्रकार घायल हुए हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मैं इस मामले में मुख्यमंत्री से बात करूंगी.
प्रतिनिधिमंडल में शंभुनाथ चौधरी, चंचल भट्टाचार्य, सत्यप्रकाश पाठक, प्रशांत सिंह, सुशील कुमार सिंह, विपिन उपाध्याय, कमलेश मिश्रा, कमलेश कुमार, प्रभात रंजन शामिल थे.
0 comments:
Post a Comment