Saturday, November 17, 2018

तिब्बत की निर्वासित संसद के सदस्यों ने मंत्री सरयू राय से भेंट की

रांची- तिब्बत की निर्वासित संसद के तीन सदस्यों ने शनिवार को झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय से मुलाकात की।  तेनजिंग जाम्यांग, त्सेरिंग ल्हामो तथा खेनपो कादा गेंदुप सोनाम ने निर्वासित तिब्बतियों ने शरण देने तथा उनके साथ सहयोग एवं भाईचारे का व्यवहार करने के लिए भारतीय जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया।



साथ ही चीन द्वारा तिब्बत क्षेत्र में चलाई जा रही दमन, शोषण की नीति एवं पर्यावरण को क्षति पहुंचाने के कार्यों की जानकारी देते हुए अपील की एक जनप्रतिनिधि होने के नाते वे तिब्बत की जनता की आवाज को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रखें।

झारखंड की जनजातीय डोकरा कलाकृति भेंट की गई
सरयू राय ने उन्हें बताया कि उनकी सहानुभूति तिब्बत के लोगों के साथ है। वे यथासम्भव जो भी बन पड़ेगा, उनकी सहायता के लिए करेंगे। तिब्बती सांसदों ने मंत्री सरयू राय को पवित्र अंगवस्त्र पहनाया और एक प्रतीक चिह्न प्रदान किया। मंत्री की ओर से उन्हें भी झारखंड की जनजातीय डोकरा कलाकृति भेंट की गई।
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive