Thursday, November 1, 2018

पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार

रांची-  तमाड़ थाना के जारगो जंगल से गुरुवार को एक पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) उग्रवादी सायनाथ मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से एक पिस्तौल, पांच गोली और चोरी की एक बाइक बरामद की गई।



गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
गुप्त सूचना पर बुंड़ू डीएसपी अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में जंगल की घेराबंदी की गई। इसके बाद सायनाथ मुंडा की गिरफ्तारी की जा सकी। पूर्व में इस पर आर्म्स एक्ट और डकैती के मामले दर्ज हैं। वर्तमान में इनके साथ कई और अपराधी पीएलएफआई संगठन के लिए क्षेत्र में रंगदारी वसूली का काम कर रहे थे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive