Saturday, November 17, 2018

राजधानी में पत्रकारों की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ा, पीएमओ ने लिया संज्ञान

रांची -पत्रकारों की पिटाई की घटना के लिए दोषी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रांची प्रेस क्लब की अगुआई में शुक्रवार को लालपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया. वहीं, शुक्रवार की शाम जिला प्रशासन द्वारा प्रेस दिवस पर हॉकी स्टेडियम में आयोजित पत्रकार व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच मैत्री मैच का भी पत्रकारों ने बहिष्कार किया.
 

प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्रकारों की पिटाई करते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो पत्रकार अशोक गोप ने ट्वीट किया. उन्होंने बताया कि पीएमओ से फोन कर इस मामले को संज्ञान में लेने और जांच कराने की बात कही गयी है. वहीं, इंडियन फेडरेशन अॉफ वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन(आइएफडब्ल्यूजे) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष राजीव नेगी ने इस मामले की शिकायत प्रेस काउंसिल अॉफ इंडिया(पीसीअाइ) से की. पीसीअाइ द्वारा मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है.
 
जिसमें वीके चोपड़ा, कमल नारंग और केडी चंडोला द्वारा मामले की जांच की जायेगी. आइएफडब्ल्यूजे के उपाध्यक्ष शाहनवाज हसन द्वारा झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मामले को संज्ञान में लेने का आग्रह करते हुए एक पत्र भेजा गया है. इससे पूर्व रांची प्रेस क्लब में हुई मीडियाकर्मियों की बैठक में पुलिस द्वारा पत्रकारों की पिटाई की कड़े शब्दों में निंदा की गयी. बड़ी संख्या में मौजूद पत्रकारों ने दोषी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की.

हेलमेट पहन कर करें कवरेज
बैठक में तय किया गया कि पत्रकार अब से कार्यक्रम के कवरेज या प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विरोध स्वरूप हेलमेट लगा कर अपना काम करें, ताकि यह संदेश जाये कि पत्रकारिता का पेशा कितना असुरक्षित हो गया है. जुलूस की शक्ल में लालपुर थाना पहुंचे पत्रकारों ने  हेलमेट पहनकर मामला दर्ज कराया. 
 
मैत्री मैच का विरोध
शाम पांच बजे से मोरहाबादी स्थित हॉकी स्टेडियम में जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच क्रिकेट मैच का भी अधिकतर पत्रकारों ने विरोध किया. पत्रकारों द्वारा विरोध के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आपस में मैच खेला. बैठक और विरोध प्रदर्शन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह, महासचिव शंभुनाथ चौधरी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन,  अमित अखौरी, सत्यप्रकाश पाठक, आशिया नाजली, सोहन सिंह,  आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
 
पत्रकारों पर हुए लाठीचार्ज की जांच के लिए टीम गठित
झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कवरेज करने गये पत्रकारों पर हुए लाठीचार्ज की घटना की जांच के लिए टीम गठित की गयी है. टीम का नेतृत्व सिटी एसपी अमन कुमार करेंगे. वहीं इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी एसएसपी को सौंपी गयी है. जांच टीम में पुलिस के कुछ अन्य अफसरों को भी शामिल किया गया है. जांच रिपोर्ट में जिनके खिलाफ लाठीचार्ज की बात सामने आयेगी, उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive