Friday, November 16, 2018

डोरंडा महावीर नगर व कोकर भाभा नगर में घर से चोरी

रांची  : कोकर भाभा नगर निवासी होमगार्ड कर्मी लालू राम के घर से पांच लाख रुपये के जेवरात और नकद 50 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी. घटना मंगलवार शाम की है. वहीं डोरंडा थाना क्षेत्र के महावीर नगर निवासी गुलाम राम के घर से चोरों  ने नकद और जेवरात पर हाथ साफ किया.
घटना को लेकर गुलाब राम ने डोरंडा थाना में और लालू राम ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस के अनुसार गुलाम राम घटना के दौरान बूटी मोड़ स्थित अपने परिचित के घर गये थे. जबकि लालू राम मंगलवार की शाम अपने परिवार के सदस्यों के साथ शाम का अर्घ्य देने छठ घाट गये थे.
वहां से लौटने के बाद उन्हें चोरी की जानकारी मिली. चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए लालू राम के घर का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया था. इधर, बुधवार की रात  जगन्नाथपुर पुलिस को इलाके में चोरी की सूचना मिली है. पुलिस इसके बारे में सत्यापन कर रही है.
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive