शोकफ के डोरंडा कॉलेज सेंटर के कराटेकार हुए सम्मानित

रांची-बिते दिन खूंटी जिला में 2ND SKAJ ओपेन कराटे चैम्पियनशिप 2018 का आयोजन किया गया था . जिममे शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के डोरंडा कॉलेज कराटे प्रशिक्षण केंद्र के कराटेकारो ने चैम्पियनशिप 2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण , दो रजत, प्राप्त किया था .

राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री किया मनोनीत, सरकार गठन के लिए किया आमंत्रित

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मंगलवार की रात महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन की ओर से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के पास दावा पेश किया गया था. दावा पेश करने के बाद बुधवार को राज्यपाल की ओर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री मनोनीत करते हुए सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया है.

रांची के आड्रे हाउस को अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति भवन के नाम से जाना जायेगा- रघुवर दास

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोरहाबादी के बापू वाटिका स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Sunday, November 25, 2018

केरा मंदिर से प्राचीन प्रतिमा की चोरी, लोग आक्रोशित




चक्रधरपुर- करीब 200 साल पुराने केरा मंदिर से शनिवार की रात मां भगवती की प्राचीन प्रतिमा की चोरी कर ली गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मंदिरों में लगातार हो रही चोरियों की वजह से लोग बेहद आक्रोशित हैं।


पहले भी हुई थी इस मंदिर में चोरी की कोशिश

  1. पिछले 13 माह में चक्रधरपुर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित करीब 27 मंदिरों में चाेरी की घटना हो चुकी है। चोरों ने 17 जून की रात भी शहर से 9 किमी दूर मां भगवती केरा मंदिर के मुख्य गेट के दरवाजे पर लगे ताले को भी तोड़ डाला था। मंदिर में रखी दानपेटी और एक बक्से को बाहर निकालकर ताला तोड़ा था। वहीं इसी रात शहर के वार्ड संख्या तीन स्थित दुर्गा मंदिर के दरवाजे से ताले तोड़कर त्रिशुल, हार आदि चुरा लिए थे।

     
  2. विरोध में बंद रहा बाजार

    शुक्रवार की देर रात यहां के प्रसिद्ध नरसिंह आश्रम में अज्ञात चोरों ने हनुमान मंदिर में रखी दान पेटी का ताला तोड़ कर नकदी सहित चांदी के गहनों की चोरी कर ली। इस घटना से यहां सनसनी फैल गई है। इसके विरोध में शनिवार को मनोहरपुर पूरी तरह से बंद रहा।


  3. चोर का अब तक नहीं मिला सुराग

    शहर के आधे दर्जन मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद अब गांवों के मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। इस पर लोग गुस्से में हैं। आखिर चोर कौन है? ये पुलिस के लिए भी बड़ा सवाल है। हाल ही में सोनुवा के पनसुंवा डैम स्थित मां पाउड़ी मंदिर में भी मुख्य दरवाजे के ताले तोड़ा गया। तोड़फोड़ हुई। अब फिर केरा जैसे चर्चित मंदिर से प्रतिमा की चोरी ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Share:

मैरीकॉम छठी बार बनी वर्ल्‍ड चैंपियन

नयी दिल्ली - भारतीय सुपरस्टार एम सी मैरीकॉम (48 किग्रा) ने अपने अनुभव के बूते शनिवार को यहां केडी जाधव हाल में दसवीं महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में यूक्रेन की युवा हाना ओखोटा को 5-0 से पस्त कर छठा स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला, जबकि सोनिया (57 किग्रा) को हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा.


मैरीकॉम ने इस तरह क्यूबा के महान पुरुष मुक्केबाज फेलिक्स सेवोन की बराबरी कर ली जो विश्व चैम्पियनशिप में छह खिताब जीत चुके हैं. इससे पहले वह आयरलैंड की केटी टेलर के साथ बराबरी पर थी जो पांच बार विश्व चैम्पियन रह चुकी हैं. मैग्नीफिशंट मेरी' मुकाबले के पहले राउंड में मैरीकॉम ने दायें हाथ से सीधा तेज पंच लगाकर शुरुआत की.
इसके बाद उन्होंने विपक्षी खिलाड़ी को जरा भी मौका नहीं दिया और बीच बीच में तेजी से मुक्के जड़ते हुए पांचों जज से पूरे अंक हासिल किये. इस दौरान दोनों एक दूसरे के ऊपर गिर भी गयी थी. दूसरे राउंड में कोच की सलाह के बाद हाना ने आक्रामक होने की पूरी कोशिश की, पर पांच बार की विश्व चैम्पियन के सामने उनकी एक नहीं चली.
हालांकि इसमें यूक्रेन की मुक्केबाज ने दायें हाथ से लगाये गये शानदार मुक्कों से कुछ बेहतरीन अंक जुटाये लेकिन वह मैरीकॉम से आगे नहीं निकल सकीं. मैरीकॉम ने अपनी चिर परिचित शैली में खेलते हुए जानदार पंच से विपक्षी का हौसला पस्त करना जारी रखा. जो तीसरे राउंड में भी जारी रहा.

इसमें भी भारतीय मुक्केबाज का जलवा कायम रहा, उन्होंने दबदबा जारी रखते हुए तेजी से कई पंच विपक्षी मुक्केबाज के मुंह पर जमा दिये. ऐसा दिख रहा था कि विपक्षी मुक्केबाज उनके सामने निरूत्तर थी. उसने कई बार जोरदार मुक्कों से वापसी का प्रयास किया, लेकिन अनुभवी मैरीकॉम के पास उनकी हर चाल का जवाब था. मैरीकॉम ने खचाखच भरे स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के सामने दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया. यह उनका विश्व चैम्पियनशिप में सातवां पदक है, इससे पहले वह पांच स्वर्ण और एक रजत जीत चुकी थी. मुकाबला जीतने के बाद मैरीकॉम काफी भावुक हो गयीं और खुशी की वजह से उनके आंसू थम नहीं रहे थे.
Share:

राज्य में दो हजार अनाथ बच्चों के लिए बनेगा छात्रावास : मुख्यमंत्री

रांची :  मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बच्चे हमारे देश व राज्य के भविष्य हैं. हमारी सामाजिक कुव्यवस्था व गरीबी  के कारण बच्चे छोटी उम्र में बालश्रम करने को मजबूर हैं. राज्य में करीब 2500 बच्चे अनाथ हैं, जो विभिन्न कारणों से राज्य व राज्य के बाहर बालश्रम कर रहे हैं. ऐसे 2000 बच्चों के लिए सरकार छात्रावास बनायेगी, जहां बच्चे अपनी प्रतिभा के अनुसार पढ़ाई कर डॉक्टर, इंजीनियर, आइएएस, आइपीएस बन सकेंगे. इसका प्रावधान अगले बजट में किया जायेगा.


 
उन बच्चों को डिग्री के साथ कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. उक्त बातें उन्होंने शनिवार को राजेंद्र भवन, धुर्वा में समेकित बाल संरक्षण आयोग, झारखंड के सहयोग से एटसेक इंडिया चैप्टर एवं भारतीय किसान संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार जागरूकता सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही. 
 
 सीएम ने कहा कि हॉस्टल में रहने वाले बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की गारंटी होगी. अभी जो बच्चे बाल गृह में हैं, उन्हें शिक्षित करने के लिए स्कूलों में नामांकन कराया जायेगा. 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को कौशल विकास के तहत ट्रेनिंग दी जायेगी. कहा कि संविधान ने बच्चों को जो अधिकार दिया है, वह हर हाल में बच्चों को मिलना चाहिए. यह जिम्मेदारी सरकार व समाज दोनों की है. अगर बच्चों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वह अपराधी, नक्सली व आतंकी बन जायेंगे.
 
उन्होंने कहा कि जब वे 2000 में मंत्री थे, तब ऑपरेशन जस्टिस चलाया था. बाल मजदूरी का कारण गरीबी है. गरीबी को समाप्त करने के लिए सरकार कई योजना चला रही है. उन्होंने रविवार को दिल्ली जा रहे 25 बच्चों को दो-दो हजार रुपये देने की घोषणा की. डीजी होमगार्ड बीबी प्रधान ने बच्चों को गांधी जी द्वारा लिखी गयी पुस्तक पोथी पढ़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि समाज में संवेदनशीलता होगी, तो अधिकार की बात नहीं करनी होगी. 
 
झारखंड बाल अधिकार संरक्षण संस्था के निदेशक डीके सक्सेना ने कहा कि कार्यक्रम में बालगृह से आये 250 बच्चों की अलग-अलग कहानी है. इसे संवारने की जिम्मेदारी समाज व सरकार की है. इस अवसर पर बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर, विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, संजय मिश्रा, अमर झा आदि ने भी अपने विचार रखे. 
 
नाटक के माध्यम से बच्चों ने किया जागरूक   
कार्यक्रम में बालगृह के बच्चों ने गीत, नृत्य व नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. बच्चों ने समूह गीत चंदन है इस देश की माटी... व ग्रुप डांस हर तरफ हर जगह पर है उसी का नाम... पेश कर लोगों का मन माेह लिया.  वहीं नुक्कड़ नाटक में दिखाया गया कि कैसे घर के सदस्य एक छोटे बच्चे से घर का सारा काम कराते हैं. बच्चों ने संदेश दिया कि बच्चा सभी का एक जैसा है. उसे प्रताड़ित नहीं करें.
Share:

कृषक समागम में बोले मुख्यमंत्री, 28 लाख किसानों को मोबाइल देगी सरकार

दुमका/रांची  : दुमका के जामा प्रखंड के मधुबन गांव में आयोजित कृषक समागम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 2 अरब 21 करोड़ 56 लाख रुपये की योजनाओं का उद‍घाटन-शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना सरकार की प्राथमिकता है. इसलिए राज्य में एक साथ श्वेत, हरित, नीली और मीठी क्रांति के लिए काम हो रहा है.


किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ रही है और राज्य में कृषि विकास दर लगातार बढ़ रही है. कृषि विकास दर जो 2013-14 में -4.5 प्रतिशत थी, आज +14.29 तक पहुंच गयी है. यह किसानों की मेहनत का ही परिणाम है कि चार साल में कृषि विकास दर में लगभग 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.      
 मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान सब्जियों का उत्पादन करें, बाजार की चिंता न करें. झारखंड की सब्जियों की मांग बहुत है. उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों और उत्पाद की उचित कीमत की जानकारी हो, इसके लिए सरकार 28 लाख किसानों को नि:शुल्क मोबाइल देगी. जनवरी महीने से यह मोबाइल बंटना शुरू हो जायेगा.
सीएम ने कहा कि आज झारखंड में 400 करोड़ का दूध बाहर से आता है, युवा समूह बनाकर डेयरी फॉर्म खोलें. सरकार 50 फीसदी तक सब्सिडी देगी. कार्यक्रम को कल्याण मंत्री लुइस मरांडी, कृषि मंत्री रणधीर सिंह व कृषि विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने भी संबोधित किया.   
  
बिजली कनेक्शन के नाम पर 50-50 रुपये लेने की शिकायत 
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को गांव के कई लोगों ने बिजली के कनेक्शन देने के नाम पर 50-50 रुपये जेई द्वारा वसूले जाने की शिकायत की. सीएम ने कहा कि गलत करनेवाले चेत जाएं. भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि कोई घूस मांगे तो 181 पर सूचना दें. 24 घंटे में ऐसे पदाधिकारी-कर्मी बाहर होंगे.   
गोड्डा में कृषि विश्विविद्यालय शीघ्र 
कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि देश की दूसरी हरित क्रांति का केंद्र झारखंड होगा. राज्य में बने डोभा, तालाब इसके वाहक बनेंगे. जल्द ही गोड्डा में राज्य का दूसरे कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. 56 नये कोल्ड स्टोरेज बनवाये जरा रहे हैं, जो सोलर व बिजली आधारित होंगे.
2500 कूपों से बदलेगी तस्वीर: लुइस 
महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने कहा कि राज्य में कृषि के विकास पर सरकार का पूरा फोकस है. यही वजह है कि किसानों के लिए 2500 कूपों को 'जल है जहान है' योजना के जरिये सौगात देने की कोशिश हो रही है.  
रबी के बीजों में अनुदान अब 90 प्रतिशत: पूजा सिंघल 
कृषि विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि इस वर्ष सुखाड़ से झारखंड के 129 प्रखंड प्रभावित हुए हैं. इसमें पूरा संताल परगना शामिल है. दुमका जिले में दो प्रखंड तो अत्यंत प्रभावित रहे हैं. सरकार ने फसल बीमा का प्रीमियम इस साल खुद देने का निर्णय लिया है. रबी के बीज में जो 50 प्रतिशत अनुदान दिये जा रहे थे, उसे भी बढ़ा कर 90 प्रतिशत कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक रबी फसल का मुफ्त में बीमा किसान करा सकेंगे.
सीएम ने दी किसानों को बधाई 
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड के किसानों को हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा कि किसानों के प्रयासों के कारण पिछले तीन वर्षों में झारखंड में कृषि फसल विकास दर में लगभग 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. नीति आयोग के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2013-14 में झारखंड में कृषि फसल दर -4.5 प्रतिशत थी, जो 2016-17 में +14.2 प्रतिशत हो गयी. किसानों की मेहनत और सरकार की नीतियों के परिणाम अब दिखने लगे हैं.
  • सीएम ने 2 अरब 21 करोड़ 56 लाख रुपये की योजनाओं का किया उद‍घाटन-शिलान्यास
  • किसानों के चेहरे पर आ रही मुस्कुराहट, कृषि विकास दर में 19 फीसदी का हुआ इजाफा
Share:

‘मृत’ लड़की को जीवित देख पुलिस के होश उड़े

गुमला- दिल्ली पुलिस झारखंड राज्य के लापुंग ब्लॉक की जिस नाबालिग लड़की को मरा समझ रही थी. उस लड़की को जीवित देख कर उसके होश उड़ गये. पुलिस ने उस लड़की की हत्या के आरोप में कामडारा प्रखंड के लतरा गांव निवासी मंजीत केरकेट्टा को छह माह पहले ही जेल भेज चुकी है. दिल्ली पुलिस को मंजीत के दोस्त लतरा गांव के सारू टोपनो की भी तलाश है.


मई, 2018 में पुलिस ने मंजीत को पकड़ा था. सारू अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. जीवित मिली लड़की को पुलिस अपने साथ दिल्ली ले गयी है, ताकि मामले की जांच नये सिरे से कर सके.

दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
इधर, जिस नाबालिग की हत्या के आरोप में पुलिस ने मंजीत को पकड़ा है और सारू टोपनो की तलाश है, वह लड़की अपने घर लापुंग लौट आयी है. लड़की के जिंदा लौटने के बाद दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गये हैं.
दिल्ली पुलिस को जैसे ही पता चला कि नाबालिग अब भी जीवित है और अपने घर पर है, दिल्ली पुलिस कामडारा व लापुंग की खाक छानने झारखंड पहुंच गयी. दिल्ली पुलिस की टीम कभी कामडारा में सारू टोपनो को खोज रही है, तो कभी लापुंग जाकर जिंदा लौटी नाबालिग से पूछताछ कर रही है.
इस केस को लेकर पेसोपेश में चल रही दिल्ली पुलिस ने फरार चल रहे सारू टोपनो पर 60 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, मंजीत व सारू ने एक नाबालिग की हत्या कर उसके शव को बैग में भरकर नाली में फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस अलग-अलग जगहों से दो लोगों को पकड़कर पहले ही जेल भेज चुकी है. तीसरा आरोपी अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि नाबालिग के जीवित लौटने के बाद केस की नये सिरे से जांच की जा रही है. मामले के अनुसंधानक दिल्ली पुलिस के एएसआई रवि कुमार ने कहा कि नाबालिग जिंदा लौटी है. सही बात है, लेकिन जो शव मिला है, वह किसका है, इसकी जांच जरूरी है.
दिल्ली पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज में मंजीत और सारू दिख रहे हैं. जिस लड़की मंजीत ने हत्या की थी, उस लड़की का अता-पता उसे नहीं मालूम. हत्याकांड का मुख्य आरोपी सारू फरार है. इसलिए पुलिस इस मामले की तह तक नहीं पहुंच पा रही है.
इधर, दावे के साथ दिल्ली पुलिस मंजीत को आरोपी ठहरा रही है. वहीं, परिजनों का कहना है कि मंजीत किसी की हत्या नहीं कर सकता है.


Share:

Sunday, November 18, 2018

नई दिल्ली- कहीं ट्राइबल ज्यूलरी की बहार तो कहीं तेरा कोटा ज्यूलरी का खुमार। कही बम्बू क्राफ्ट का नज़ारा तो कहीं जूट क्राफ्ट्स की धमक। झारखण्ड पवेलियन में आने वाले दर्शकों को झारखण्ड का हस्तशिल्प कुछ इसी तरह अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।

प्रगति मैदान में जारी 38 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखण्ड पवेलियन अपनी विभिन्न विशेषताओं के चलते दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल करता जा रहा है। एक तरफ जहाँ बिरसा मुंडा की प्रतिमा,  दर्शकों के बीच सेल्फी पॉइंट के तौर पर फेमस हो गए हैं, झारखण्ड का हस्तशिल्प भी दर्शकों में काफी मशहूर हो गया है।
झारखण्ड पवेलियन में ट्राइबल ज्यूलरी का एक स्टॉल लगा है। यहाँ ट्राइबल पायल, मंदली, हंसुली, ढेला, पछुआ, चन्द्रहार, झुमकी, अंगूठी और झाला जैसे आभूषण 50 रूपए से 500 रूपए तक बेचे जा रहे हैं। वहीँ टेरा कोटा ज्यूलरी के स्टॉल पर 50 रुपये से एक हज़ार रूपए तक के नेकलेस मिल रहे हैं।  साथ ही जूट से बने भगवान, नेकलेस और डेकोरेटिव आइटम्स भी अच्छे दामों पर मिल रहे हैं।
Share:

मांग में सिंदूर, मंगलसूत्र और चूड़ा पहने मुंबई पहुंची दीपिका पादुकोण, ऐसा था रणवीर का गेटअप

14 और 15 को कोंकणी और सिंधी के परंपरागत रीति और रिवाज में शादी करने वाली दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी रविवार सुबह मुंबई पहुंची. इस जोड़ी ने इटली में शादी रचाई है. मुंबई एयरपोर्ट पर इस जोड़ी को कैमरे में कैद किया गया. दीपिका जहां लाल साड़ी पहने नजर आयी वहीं रणवीर ने डार्क कलर की पिंक ड्रेस पहन रखी थी.
 
दीपिका और रणवीर हाथों में हाथ डाले नजर आये
 इस कपल ने किसी को नाराज नहीं किया और सबके साथ फोटो खिंचवाई. दीपिका ने मांग में सिंदूर, मंगलसूत्र और हाथ में चूड़ा पहन रखा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, दीपिका और रणवीर मुंबई में बने अपने नए घर में गृह प्रवेश करेंगे. यहां चर्चा कर दें कि इटली के लेक कोमो में शादी करने के बाद दीपिका और रणवीर अब बेंगलुरु और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगे.
 
शादी के बाद से दीपिका के लहंगे की चर्चा मीडिया और फैंस के बीच खूब हो रही है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरें आने के बाद से ही उनकी चर्चा और बढ़ गयी है. गहनों से कपड़ों तक की चर्चा हो रही है. वहीं दीपिका की सगाई की अंगूठी दो करोड़ की बतायी जा रही है तो वहीं सिंधी शादी में पहना हुआ सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया लहंगा 9 से 10 लाख का है. लहंगे में ओढ़ी गयी चुनरी जिसमें सौभाग्यवती भव: लिखा हुआ है. वह भी खबरों में बना हुआ है. दीपिका के वेडिंग लहंगे की कीमत ने बॉलीवुड की दूसरी अभिनेत्रियों की शादी के कपड़ों को भी सुर्खियों में ला दिया है.
 
ऐश्वर्या राय की वेडिंग साड़ी थी सबसे महंगी
ऐश्वर्या राय बच्चन ने 20 अप्रैल 2007 को अपनी शादी में नीता लूला द्वारा डिजाइन किया गया ट्रेडिशनल गोल्डन और पीली कांजीवरम साड़ी पहनी थी. जिसका बॉर्डर सोने के धागों से बना था जबकि स्वारोवस्की क्रिस्टल से साड़ी को सजाया गया था. साड़ी की कीमत 74 लाख थी. जिसे किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस द्वारा अपनी शादी के दिन पहना गया सबसे कीमती लिबास करार दिया जाता है. दूसरी बॉलीवुड की दुल्हनों में शिल्पा शेट्टी और करीना कपूर खान का नाम आता है.जिनकी शादी के दिन पहनी साड़ी और लहंगे की कीमत 50 लाख थी.सोनम कपूर आहूजा के वेडिंग लहंगे की कीमत भी लगभग इतनी ही थी.
 
विद्या ने की थी सब्यसाची से शुरुआत
दीपिका पादुकोण की शादी के सारे कपड़े सब्यसाची ने डिजाइन किये हैं.इससे पहले अनुष्का शर्मा की भी अपनी शादी से जुड़े सारे कपड़े सब्यसाची ने ही डिजाइन किए.वैसे बॉलीवुड में इसकी शुरुआत अभिनेत्री विद्या बालन को ही जाता है.विद्या बालन ने अपनी शादी की बनारसी साड़ी से लेकर हल्दी और मेहंदी के सारे कपड़े सब्यसाची से ही डिजाइन करवाए थे. ब्राइड्स ऑफ सब्यसाची में बिपाशा बासु, सोहा अली खान का नाम भी प्रमुखता से आता है.
Share:

19 नवंबर को सीबीआइ के दिल्ली कोर्ट में पेशी, डॉक्टरों ने कहा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने के लिए फिट नहीं लालू

रांची -रिम्स के पेेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद 19 नवंबर को सीबीआइ के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश नहीं हो पायेंगे. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान स्थिति के हिसाब से  लालू प्रसाद यात्रा के लिए फिट नहीं हैं. रिम्स प्रबंधन को  इसकी सूचना इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने दे दी है.   
 
 जेल अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने रिम्स प्रबंधन को पत्र भेज कर कहा था कि लालू प्रसाद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीबीआइ के दिल्ली कोर्ट में पेश होना है. ऐसे में जेल या जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा है, वहां भेजा जाये. 
 
इसी के आधार पर रिम्स प्रबंधन ने इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनके भेजने की अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी थी.  सूत्रों की मानें, तो जेल प्रबंधन को बताया गया है कि लालू प्रसाद के दायें पैर में घाव हो गया है.  इसलिए वह चल नहीं पा रहे हैं. शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. तीनों वक्त इंसुलिन चल रहा है. ऐसी स्थिति में उनके लिए यात्रा करना हितकर नहीं है. 
 
इधर, पैर के  घाव ने लालू प्रसाद को परेशानी में डाल दिया है. चलने में उन्हें  दिक्कत हो रही है. वे किसी के सहारे ही   दैनिक कार्य के लिए शौचालय तक पहुंच पा रहे हैं. इलाज कर रहे यूनिट इंचार्ज  प्रोफेसर  डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि घाव बड़ा रूप ले लिया है. 
 
संक्रमण लेवल भी बढ़ गया है. इस कारण किडनी का फंक्शन भी प्रभावित हुआ है. घाव को सुखाने के लिए एंटीबायोटिक दिया जा रहा है. उम्मीद है कि जो दवाएं दी जा रही हैं, उससे घाव सुख जाये. अभी रेफर करने की नौबत नहीं है. हम स्थिति पर नजर रखे हुुए हैं.       
 
बिरसा मुंडा जेल से एक पत्र अधीक्षक का आया था, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल कराने की बात कही गयी थी, लेकिन इलाज कर रहे डॉक्टरों ने रिपोर्ट दी है कि लालू प्रसाद जाने की स्थिति में नहीं हैं. डॉक्टरों की रिपोर्ट को जेल प्रबंधन के पास भेज दिया गया है. 19 नवंबर को पेशी कराने का आदेश मांगा गया था.  
डॉ विवेक कश्यप, अधीक्षक, रिम्स 
Share:

सीएम रघुवर दास ने चार सभाओं को किया संबोधित, कहा- फिर बनेगी छत्तीसगढ़ में भाजपा की ही सरकार

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस आज कहती है कि हम विकास करेंगे. अगर कांग्रेस ने विकास किया होता तो छत्तीसगढ़ की जनता अलग राज्य की मांग नहीं करती. 


 
देश की जनता ने ही एक गरीब मां के बेटे को देश का प्रधानमंत्री बनाया है. इसलिए वे जनता के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. एक बार फिर छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी. श्री दास शनिवार को छत्तीसगढ़  में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे. 
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले 15 सालों में जो विकास में हुआ है, उसे और आगे लेकर जाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि डबल इंजन होने से बहुत फायदा होता है. आज दिल्ली में नरेंद्र मोदी की सरकार है और छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिंह की सरकार है, जिसका लगातार फायदा मिल रहा है. 
 
सभा के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों से मुलाकात की. श्री दास ने शनिवार को साजा विधानसभा के परपोड़ी, बड़े पुरदा, सारगढ़ विधानसभा के बरमकेला व कुरुद विधानसभा के भखारा में चुनावी सभा को संबोधित किया. वे 18 नवंबर कोरामानुज नगर, रामंचद्र पुर, बेमतारा, वैशालीनगर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होना है. इस दिन 72 विधानसभाओं में चुनाव होगा. मतगणना 11 दिसंबर को होगी.

Share:

राज्यपाल से मिले पत्रकार, कार्रवाई की मांग, राज्यपाल ने कहा, घटना दुर्भाग्यपूर्ण, सीएम से करूंगी बात

रांची - राज्य स्थापना दिवस समारोह के दौरान पत्रकारों की पिटाई मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से की गयी है. रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से राजभवन में मुलाकात कर एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में मीडियाकर्मियों पर लाठी चार्ज की घटना की जांच किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराने, दोषी अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने, झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गयी. 


 
दुर्भाग्यपूर्ण घटना है
प्रतिनिधिमंडल से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने  कहा कि समारोह स्थल पर वे खुद भी मौजूद थीं. पारा शिक्षकों के हंगामे का पता चला लेकिन पत्रकारों पर लाठी चार्ज किया गया, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी थी.बाद में पता चला कि कई पत्रकार घायल हुए हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मैं इस मामले में मुख्यमंत्री से बात करूंगी.

प्रतिनिधिमंडल में शंभुनाथ चौधरी, चंचल भट्टाचार्य, सत्यप्रकाश पाठक, प्रशांत सिंह, सुशील कुमार सिंह, विपिन उपाध्याय, कमलेश मिश्रा, कमलेश कुमार, प्रभात रंजन शामिल थे.
 
Share:

अरगोड़ा से अगवा व्यवसायी का 45 दिन बाद मिला कंकाल

रांची/चतरा -  अफीम का आठ लाख रुपया बकाया नहीं देने के कारण अरगोड़ा के जूता व्यवसायी उदय ठाकुर की दो अक्तूबर को राजेश और उसके दोस्तों ने हत्या कर दी थी. दो दिन पहले गिरफ्तार राजेश की निशानदेही पर हत्या के 45 दिन बाद शुक्रवार को उदय का कंकाल हंटरगंज के चकला पहाड़ी से बरामद किया गया.


 शव चकला पहाड़ी पर फेंका
चतरा के कोसमाही निवासी राजेश ने कहा कि बकाया राशि नहीं देने के कारण एक अक्तूबर को अरगोड़ा से उदय का अपहरण कर हंटरगंज लाया गया. दो अक्तूबर को उसकी जम कर पिटाई की गयी. इसके बाद उसने अपने दोस्तों मनीष, छोटू और श्यामसुंदर के साथ मिलकर जूते के फीते से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी.  इसके बाद उसका शव चकला पहाड़ी पर फेंक दिया गया. 

उदय के अपहरण को लेकर  अरगोड़ा थाना में परिजनों ने सात अक्तूबर को केस दर्ज कराया  था.  पूर्व में पुलिस ने उदय के अपहरण के आरोप में मनीष, अमित, छोटू और संजय को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.  उदय ठाकुर मूलत: हंटरगंज  के ओरूगेरूवा का रहनेवाला था. वह  अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी के पीछे गायत्री भवन के समीप किराये के मकान में रहकर जूता बेचता था.   

उल्लेखनीय है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर कोलकाता से जूता लाने की बात कह उदय अपने दोस्त मनीष के साथ अरगोड़ा स्थित घर से निकला था. 

कई दिन बीत जाने के बाद जब उदय घर नहीं लौटा, तो  परिजनों ने उसे फोन किया. मोबाइल स्विच ऑफ बताने पर परिजनों ने मनीष से संपर्क किया. मनीष पांच अक्तूबर को रांची लौट चुका था.  उसने बताया कि वह उदय के साथ हंटरगंज गया था.  वहां दो लोग आये और उदय को अपने साथ ले गये. इसके बाद मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया था.  

Share:

Saturday, November 17, 2018

तिब्बत की निर्वासित संसद के सदस्यों ने मंत्री सरयू राय से भेंट की

रांची- तिब्बत की निर्वासित संसद के तीन सदस्यों ने शनिवार को झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय से मुलाकात की।  तेनजिंग जाम्यांग, त्सेरिंग ल्हामो तथा खेनपो कादा गेंदुप सोनाम ने निर्वासित तिब्बतियों ने शरण देने तथा उनके साथ सहयोग एवं भाईचारे का व्यवहार करने के लिए भारतीय जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया।



साथ ही चीन द्वारा तिब्बत क्षेत्र में चलाई जा रही दमन, शोषण की नीति एवं पर्यावरण को क्षति पहुंचाने के कार्यों की जानकारी देते हुए अपील की एक जनप्रतिनिधि होने के नाते वे तिब्बत की जनता की आवाज को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रखें।

झारखंड की जनजातीय डोकरा कलाकृति भेंट की गई
सरयू राय ने उन्हें बताया कि उनकी सहानुभूति तिब्बत के लोगों के साथ है। वे यथासम्भव जो भी बन पड़ेगा, उनकी सहायता के लिए करेंगे। तिब्बती सांसदों ने मंत्री सरयू राय को पवित्र अंगवस्त्र पहनाया और एक प्रतीक चिह्न प्रदान किया। मंत्री की ओर से उन्हें भी झारखंड की जनजातीय डोकरा कलाकृति भेंट की गई।
Share:

आदिवासी एकता को कमजोर करने के लिए हथकंडे अपना रही भाजपा: झाविमो

रांची- झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने कहा है कि आदिवासियों की एकता को कमजोर करने के लिए भाजपा और आरएसएस तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। अंग्रेजों की नीति की तर्ज पर फूट डालो और राज करो का हथकंडा अपना रही है। लेकिन उनके इस गलत मंसूबों को कामयाब होने नहीं दिया जाएगा।



13 दिसंबर को दुमका में बैठक
झाविमो की ओर से आदिवासियों की जमीन, संस्कृति एवं परम्परा संवैधानिक, कानूनी, रोजगार, नीतिगत मामले एवं वर्तमान में आदिवासियों के समक्ष खड़ी चुनौती एकजुटता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चिंतन-मंथन के लिए 13 दिसंबर 2018 को इंडोर स्टेडियम दुमका में बैठक रखी गई है। इसमें झाविमो के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्य मंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव,पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, डॉ. करमा उरांव, प्रेमचंद मुर्मू, सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बारला, डॉ. प्रकाश उरांव, प्रो जौरा उरांव, शीतल उरांव, नरेश मुर्मू, एलएम उरांव, प्रो.प्रवीण  मुंडा के अलावा भारी संख्या में वक्ता उपस्थित रहेंगे। ऐसे ही बैठक कोल्हान प्रमंडल में भी आयोजित की जाएगी। ये बैठकें आगामी चुनाव के मद्देनजर मिल की पत्थर साबित होगी।

रांची में हुई तीन बैठक, शामिल हुई कई प्रबुद्ध लोग
बंधु तिर्की वे कहा कि आठ जुलाई, 26 अगस्त एवं चार नवंबर  को सेलिब्रेशन हॉल डिबडीह में राज्य के प्रमुख आदिवासी नेता, सेवानिवृत्त प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, अधिवक्ता, बुद्धिजीवी, शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ताओं  की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। प्रेस कांफ्रेंस में उनके साथ पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह, केंद्रीय मीडिया प्रभारी तौहीद आलम और कार्यसमिति सदस्य संपति देवी उपस्थित थे।
Share:

दुष्कर्म के मामले में सीआईएसएफ जवान और ट्रैफिक हवलदार गिरफ्तार

पलामू- मेदिनीनगर थाना क्षेत्र के महिला थाना पुलिस ने दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों में आरोपी सीआईएसएफ जवान शिवेक कुमार और ट्रैफिक हवलदार महादेव टूटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में महिला थाना प्रभारी दुलर चौड़े ने बताया कि सीआईएसएफ जवान के खिलाफ दो माह पूर्व मामला दर्ज किया गया था। वह मामला दर्ज होने के बाद पीडित महिला के साथ शादी भी कर लिया था। किन्तु न्यायालय के आदेश के अनुसार दुर्ष्कम के मामले में आरोपी को हर हाल में गिरफ्तार करने का निर्देश है। इसी के आलोक में यह गिरफ्तारी की गई है।


2017 का है मामला

  1. दुलर चौड़े ने बताया कि चैन्नई में प्रतिनियुक्त सीआईएसएफ जवान मेदिनीनगर में होने की सूचना मिली। इसी सूचना के आलोक में सीआईएसएफ जवान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार जवान पड़वा थाना के दुलहीनगेशर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में झारखंड पुलिस के हवलदार महादेव टूटी की गिरफ्तारी पुलिस लाईन के पीछे से की गई। महादेव टूटी चतरा जिला के सिमरिया का रहने वाला है। यह मामला 2017 का है। उन्होंने बताया कि किसी भी परिस्थिति में दुष्कर्म के अारोपी को छोड़ना नहीं है। ऐसा न्यायालय का आदेश है।
  2. तीन साल तक शादी के नाम पर अवैध संबंध

    पुलिस सूत्रों के अनुसार सीआईएसएफ जवान शादी के नाम पर तीन वर्षो तक अवैध संबंध रखा। वहीं हवलदार महादेव टूटी ने पांच साल तक अवैध संबंध रखने के बाद शादी से इंकार कर दिया। दोनो ही मामलों में पीडित महिला ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। प्राथमिकी के बाद गिरफ्तार होने के डर से दोनो ने बाद में शादी कर ली। फिलहाल दोनो पति पत्नी के रूप में रह रहे थे।
Share:

अटल स्मृति वेंडर्स मार्केट का उद्घाटन, सीएम ने कहा - लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

रांची  : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गरीबों के जीवन में बदलाव लाना सरकार की प्राथमिकता है. अंत्योदय ही सरकार का मूल मंत्र है. विकास के पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरी प्रतिबद्धता के साथ लागू कर रही है. अब लोगों को जागरूक होकर सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ने की जरूरत है.

 
मुख्यमंत्री कचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम परिसर में फुटपाथ दुकानदारों के लिए बनाये गये अटल स्मृति वेंडर्स मार्केट के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा : सरकार शहरीकरण को चुनौती नहीं, बल्कि अवसर मानती है. राज्य के सभी शहरों में बेहतर नगरीय व्यवस्था देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. राज्य के सभी शहरों में फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडर मार्केट का निर्माण कराया जायेगा. फुटपाथ दुकानदार इज्जत के साथ व्यवसाय कर सकेंगे.
 
वर्ष 2022 तक शहरों में चिह्नित किये गये 36,831 फुटपाथ दुकानदारों को मार्केट मुहैया कराया जायेगा. अभी शहरों में 25 वेंडर्स मार्केट का निर्माण प्रस्तावित है. राजधानी रांची में हरमू, रातू रोड, मोरहाबादी, एचइसी सहित पांच जगहों पर वेंडर मार्केट बनेगा. रांची में जल्द ही अर्बन हाट का निर्माण किया जायेगा. सरकार शहर में फुटपाथ में लगने वाली सब्जी बाजारों को भी व्यवस्थित करना चाहती है. 
 
सीएम ने कहा
  • राज्य के लोगों को सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ने की जरूरत
  • रांची को देश के टॉप 10 स्वच्छ शहरों में शामिल करने की हो प्राथमिकता
  • युवा जोश में होश नहीं खाेयें, वाहन तेज गति से नहीं चलायें

मुख्यमंत्री ने कहा - नाली-गली बनवाने के लिए नहीं हैं पार्षद
पार्षद नाली-गली बनवाने के लिए नहीं हैं. पार्षद अपनी सोच बड़ी करें. लोकतंत्र में मुख्यमंत्री, मेयर, पार्षद सब आते-जाते रहते हैं. लेकिन, उनके द्वारा किये गये कार्यों को ही लोग याद रखते हैं. जनप्रतिनिधियों को विचारों में मतभेद भूल कर जनहित में काम करना होगा. शहर के बाजार स्वच्छ और सुसज्जित रहें यह वेंडर्स, नगर निगम के साथ आम जनता का भी दायित्व है.
 
राजधानी रांची को देश के टॉप 10 स्वच्छ शहरों में शामिल करना सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके लिए नगर निगम के अधिकारी, महापौर, उप महापौर, पार्षद व जनता को मिल कर जिम्मेदारी निभानी होगी. टीम बनाकर काम करना होगा. 

देश का सबसे बड़ा वेंडर्स मार्केट रांची में
श्री दास ने कहा : झारखंड अब हर क्षेत्र के विकास में नया इतिहास रच रहा है. देश का पहला बड़ा अटल स्मृति वेंडर्स मार्केट रांची में तैयार हुआ है. 31 जुलाई 2016 को हुए शिलान्यास के बाद निर्धारित समय में इसका निर्माण कराया गया है. राजधानी रांची के लोग गर्व के साथ यह कह सकते हैं कि हमारे शहर में देश का सबसे बड़ा वेंडर्स मार्केट है. उन्होंने वेंडर्स से मार्केट को साफ रखने की अपील की. कहा कि मार्केट का मेंटेनेंस और साफ-सफाई वेंडरों का दायित्व है. दुकानों के पास कचरा नहीं फैलने दें. डस्टबीन का उपयोग करें. 
 
युवाओं से हेलमेट जरूर पहनने की अपील की
मुख्यमंत्री ने युवाओं से कानून का पालन जरूर करने की अपील की. कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें. स्पीड पर नियंत्रण रखें. युवा जोश में होश न खाेयें. वाहन तेज गति से नहीं चलायें. सड़क पर हमेशा सुरक्षित रहें.
 
पहले चरण में 127 फुटपाथ दुकानदारों  को मिलेंगी दुकानें
नगर विकास सचिव  अजय कुमार सिंह ने कहा कि वेंडर्स मार्केट में फुटपाथ दुकानदारों को बसाया जा रहा है. पहले चरण में कचहरी चौक से सर्जना चौक तक के 127 फुटपाथ दुकानदारों को दुकानों के आवंटन के लिए चुना गया है. उन्होंने कहा कि वेंडर्स मार्केट राज्य ही नहीं, बल्कि देश का आधुनिकतम वेंडर्स मार्केट है. वेंडर्स मार्केट कुल 54 करोड़ रुपये की लागत में तैयार किया गया है. इसमें 195 वाहनों की पार्किंग है.
 
भूतल पर 254  कियोस्क, पहले तल्ले पर 218 कियोस्क, दूसरे तल्ले पर 108 दुकानें, तीसरे तल्ले पर 23 कार्यालय और चौथे तल्ले पर 9475 वर्ग फीट का बैंक्वेट हॉल है. श्री सिंह ने कहा कि जल्द ही जयपाल सिंह स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया जायेगा. साथ ही रांची में एक नाइट मार्केट भी बनाया जायेगा.
 
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण
इसके पहले मुख्यमंत्री श्री दास ने वेंडर्स मार्केट में स्थापित भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का भी अनावरण किया. उन्होंने निर्धारित समय से पहले वेंडर्स मार्केट के निर्माण के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी सिंघल इंटरप्राइजेज के मालिक हेमंत अग्रवाल को सम्मानित किया. रिकॉर्ड समय में बनाये गये इस भवन का डिजाइन चड्डा एंड एसोसिएट ने तैयार किया है.
 
वेंडर्स मार्केट में  दुकान आवंटित किये गये फुटपाथ दुकानदारों को पथ विक्रेता प्रमाण  पत्र वितरण किया. समारोह को  रांची के सांसद राम टहल चौधरी, मेयर आशा लकड़ा व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने भी संबोधित किया. अतिथियों का स्वागत नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने किया. मौके पर रांची नगर निगम के आयुक्त मनोज कुमार, नगर विकास के अपर सचिव बीपीएल दास, स्थानीय पार्षद आशा देवी समेत कई पार्षद,वेंडर्स, संवेदक व अन्य लोग उपस्थित थे.
 
पार्षदों ने कुर्सी के लिए किया हंगामा
कार्यक्रम स्थल पर पार्षदों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गयी थी. इसके बाद भी पार्षद वहां नहीं बैठ रहे थे. कई पार्षद स्टेज के पास आकर खड़े हो गये. इसके बाद नगर विकास सचिव का स्वागत भाषण शुरू होते ही पार्षद हल्ला कर कुर्सी मांगने लगे. उनका कहना था कि उनके बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गयी है. हालांकि, बाद में पार्षद शांत हो गये और उनके लिए आरक्षित जगहों पर बैठ गये.
 
Share:

राजधानी में पत्रकारों की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ा, पीएमओ ने लिया संज्ञान

रांची -पत्रकारों की पिटाई की घटना के लिए दोषी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रांची प्रेस क्लब की अगुआई में शुक्रवार को लालपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया. वहीं, शुक्रवार की शाम जिला प्रशासन द्वारा प्रेस दिवस पर हॉकी स्टेडियम में आयोजित पत्रकार व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच मैत्री मैच का भी पत्रकारों ने बहिष्कार किया.
 

प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्रकारों की पिटाई करते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो पत्रकार अशोक गोप ने ट्वीट किया. उन्होंने बताया कि पीएमओ से फोन कर इस मामले को संज्ञान में लेने और जांच कराने की बात कही गयी है. वहीं, इंडियन फेडरेशन अॉफ वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन(आइएफडब्ल्यूजे) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष राजीव नेगी ने इस मामले की शिकायत प्रेस काउंसिल अॉफ इंडिया(पीसीअाइ) से की. पीसीअाइ द्वारा मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है.
 
जिसमें वीके चोपड़ा, कमल नारंग और केडी चंडोला द्वारा मामले की जांच की जायेगी. आइएफडब्ल्यूजे के उपाध्यक्ष शाहनवाज हसन द्वारा झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मामले को संज्ञान में लेने का आग्रह करते हुए एक पत्र भेजा गया है. इससे पूर्व रांची प्रेस क्लब में हुई मीडियाकर्मियों की बैठक में पुलिस द्वारा पत्रकारों की पिटाई की कड़े शब्दों में निंदा की गयी. बड़ी संख्या में मौजूद पत्रकारों ने दोषी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की.

हेलमेट पहन कर करें कवरेज
बैठक में तय किया गया कि पत्रकार अब से कार्यक्रम के कवरेज या प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विरोध स्वरूप हेलमेट लगा कर अपना काम करें, ताकि यह संदेश जाये कि पत्रकारिता का पेशा कितना असुरक्षित हो गया है. जुलूस की शक्ल में लालपुर थाना पहुंचे पत्रकारों ने  हेलमेट पहनकर मामला दर्ज कराया. 
 
मैत्री मैच का विरोध
शाम पांच बजे से मोरहाबादी स्थित हॉकी स्टेडियम में जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच क्रिकेट मैच का भी अधिकतर पत्रकारों ने विरोध किया. पत्रकारों द्वारा विरोध के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आपस में मैच खेला. बैठक और विरोध प्रदर्शन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह, महासचिव शंभुनाथ चौधरी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन,  अमित अखौरी, सत्यप्रकाश पाठक, आशिया नाजली, सोहन सिंह,  आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
 
पत्रकारों पर हुए लाठीचार्ज की जांच के लिए टीम गठित
झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कवरेज करने गये पत्रकारों पर हुए लाठीचार्ज की घटना की जांच के लिए टीम गठित की गयी है. टीम का नेतृत्व सिटी एसपी अमन कुमार करेंगे. वहीं इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी एसएसपी को सौंपी गयी है. जांच टीम में पुलिस के कुछ अन्य अफसरों को भी शामिल किया गया है. जांच रिपोर्ट में जिनके खिलाफ लाठीचार्ज की बात सामने आयेगी, उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
Share:

Friday, November 16, 2018

डोरंडा महावीर नगर व कोकर भाभा नगर में घर से चोरी

रांची  : कोकर भाभा नगर निवासी होमगार्ड कर्मी लालू राम के घर से पांच लाख रुपये के जेवरात और नकद 50 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी. घटना मंगलवार शाम की है. वहीं डोरंडा थाना क्षेत्र के महावीर नगर निवासी गुलाम राम के घर से चोरों  ने नकद और जेवरात पर हाथ साफ किया.
घटना को लेकर गुलाब राम ने डोरंडा थाना में और लालू राम ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस के अनुसार गुलाम राम घटना के दौरान बूटी मोड़ स्थित अपने परिचित के घर गये थे. जबकि लालू राम मंगलवार की शाम अपने परिवार के सदस्यों के साथ शाम का अर्घ्य देने छठ घाट गये थे.
वहां से लौटने के बाद उन्हें चोरी की जानकारी मिली. चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए लालू राम के घर का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया था. इधर, बुधवार की रात  जगन्नाथपुर पुलिस को इलाके में चोरी की सूचना मिली है. पुलिस इसके बारे में सत्यापन कर रही है.
Share:

पुलिस मुख्यालय में आग लगने से बचे आइजी-डीआइजी, कंप्यूटर जला

रांची : राज्य स्थापना दिवस को लेकर धुर्वा स्थित पुलिस मुख्यालय को विशेष तौर पर सजाया गया था. इसी बीच गुरुवार को दिन के साढ़े चार बजे मुख्यालय के निचले तल्ले पर स्थित पावर हाउस रूम में आग लग गयी. 
 

आग की लपटें इतनी तेज थी कि इससे सटे पुराने कांफ्रेंस रूम को भी चपेट में ले लिया. कांफ्रेंस रूम में कई दिनों से ऑडिट का काम चल रहा था. घटना के वक्त एजी ऑफिस का कोई कर्मी मौजूद नहीं थे, लेकिन इस रूम में रखा एक कंप्यूटर पूरी तरह जल गया. इसके साथ ही पावर हाउस रूम और कांफ्रेंस रूम में रखे अन्य सामान, टेबल कुर्सी आदि जल कर खाक हो गये. हालांकि कुछ जरूरी दस्तावेज जलने से बच गये.
इस क्रम में आग की लपटें तेजी से बढ़ती जा रही थीं, तो दूसरी मंजिल पर प्रशिक्षण सेक्शन में काम कर रहा कांस्टेबल श्रवण कुमार फंस गया. जान बचाने के लिए वह दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया. इसके कारण उसके दोनों पैर की हड्डी टूट गयी.  आनन-फानन में उसे अस्पताल भेजा गया. 
 
बैठक कर रहे थे आइजी और डीआइजी
 
दूसरी ओर घटना के वक्त आइजी अभियान आशीष बत्रा अपने कार्यालय कक्ष में विशेष शाखा डीआइजी अखिलेश झा के साथ मोरहाबादी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पारा शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज के बाद तनाव की स्थिति को देखते विधि व्यवस्था के मद्देनजर बैठक कर रहे थे. इस दौरान एक कनीय कर्मी ने उन्हें सूचना दी कि आग लग गयी है. 
 
इसके बाद तुरंत वे और डीआइजी कमरे से निकलकर बाहर आये. मौके पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियाें ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इससे बड़ा नुकसान हाेने से बच गया. घटना के बाद डीजीपी डीके पांडेय पुलिस मुख्यालय पहुंचे और मौके का जायजा लिया. उन्हें कांस्टेबल श्रवण कुमार के संबंध में जानकारी मिली, तो तत्काल सार्जेंट अभिनव कुमार के जरिये 10 हजार रुपये की सहायता राशि श्रवण कुमार के पास अस्पताल में भिजवायी. आइजी आशीष बत्रा ने कहा कि आग लगी थी, जिस पर काबू पा लिया गया है. ज्यादा कुछ क्षति नहीं हुई.   
 
शॉर्ट सर्किट से लगी आग 
 
जानकारी के मुताबिक पावर हाउस रूम में शॉर्ट सर्किट हुई थी. हालांकि एक महिला कर्मी ने बताया कि स्थापना दिवस को लेकर बिजली की लड़ियों से साज-सज्जा की गयी थी. इसके जरिये निकली चिंगारी से आग लग सकती है. हालांकि जांच के बाद ही पता चलेगा कि आग लगने की मुख्य वजह क्या थी.
 

Share:

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive