Tuesday, October 2, 2018

भोजपुरी युवा विकास मंच ने स्वच्छता अभियान चलाया


रांची -  भोजपुरी युवा विकास मंच एवं जन समाचार के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी की 150 जयंती के शुभ अवसर पर मोराबादी  स्थित आई ए एस club में स्वच्छता अभियान के तहत भोजपुरी फ़िल्म इश्क पे जोर नहीं के कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता पखवाड़ा के समापन के अंतर्गत ias क्लब परिसर में साफ सफाई की । 


इस अवसर पर कलाकारों ने भागवान बिरसा मुंडा की धरती झारखंड को हरा भरा ओर स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर  अभिनेता पवन सिंह,अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार,भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्य्क्ष आशुतोष द्विवेदी,संरक्षक राजीव रंजन,प्रोड्यूसर सौरव कुमार सुमन,कौशल किशोर, प्रेम नागवंशी ,स्वामी मुक्तरत,बी नितेश,गीतकार विजय प्रभाकर, लाइन प्रोड्यूसर रितेश गुप्ता,मनोज सिंह,राज चौहान,सोनू वर्मा आदि उपस्थित थे ।





Share:

1 comments:

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive