रिपोर्ट - उद्यम प्रभात
मौके पर कुरमी/कुड़मी विकाश मोर्चा केन्द्रीय अध्यक्ष शीलत ओहदार ने कहा कि राज्य सरकार शहीद निर्मल महतो के हत्यारे को बचाने की साजिश कर रही है न्यायलय द्वारा दोषी को उम्रकैद की सजा सुनायी गयी जिसे राज्य सरकार एक साजिश के तहत निर्दोष बताकर रिहा करने चाहती है.
रांची - शाहिद निर्मल महतो
के हत्यारे के माफीनामा को बर्दाश्त नही करेंगे को लेकर रांची के अल्बर्ट
एक्का चौक के समीप कुरमी/कुड़मी विकाश मोर्चा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया
गया साथ ही सरकार का पुतला दहन किया गया ।
मौके पर कुरमी/कुड़मी विकाश मोर्चा केन्द्रीय अध्यक्ष शीलत ओहदार ने कहा कि राज्य सरकार शहीद निर्मल महतो के हत्यारे को बचाने की साजिश कर रही है न्यायलय द्वारा दोषी को उम्रकैद की सजा सुनायी गयी जिसे राज्य सरकार एक साजिश के तहत निर्दोष बताकर रिहा करने चाहती है.
राज्य सरकार का इस षड्यंत्र को कुरमी समाज कभी माफ
नही करेगी. सरकार अविलंब इस फैसले को वापस ले अन्यथा कुरमी समाज पूरे राज्य में
उग्र आंदोलन करेगी।
0 comments:
Post a Comment