Thursday, October 4, 2018

लोक सेवा समिति द्वारा श्रद्धांजलि सभा का अयोजन


रांची - लोक सेवा समिति द्वारा शहीद नादीर अली खान एवं  मंगल पांडे के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि  सभा का अयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद ने और मुख्य अतिथि झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने कहा कि हम खुले हवा में साँस ले रहे है और अज़ाद है तो इन शाहीदो के कुर्बानी और बलिदान की वजह से हमारा देश 1857 में ही अज़ाद हो गया होता अगर कुछ लोग गद्दारी नहीं कि होती. शाहीदो को सम्मान और याद कर ही हम उनकें ज़िन्दगी से प्रेरणा ले कर सचे देश भक्त और विकाश कर सकते है साथ मिलजुल्कर.

श्रद्धांजलि देते समिति सदस्य
वही समिति के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद ने कहा कि शहीद नादीर अली खान और  मंगल पांडे के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि समिति द्वारा आयोजित कर दिया जाता रहा है लेकिन अभी तक कोई भी झारखंड में सरकार रही इन शाहीदो को याद नहीं किया गया ना ही इनके नाम पर किसी स्थान का नामकरण किया गया है जो दुखद है, इनको याद कर ही हम नई पीढ़ी को प्रेरणा दे सकते है, शाहीदो मे भेद भाव ना किया जाए. श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से संगीता सिंह, बरखा रानी, मोसररत, राजो सिंह, मो. उमर भाई,नेसार खान, राजा राम प्रसाद, ज़ेबा, कौसर, अबू सेईद अंसारी, आदि मौजूद थे.

Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive