Tuesday, October 2, 2018

आश्रितों को मिले रोजगार व राज्य में हो पूर्ण शराबबंदी: बाबूलाल मरांडी


 रांची - झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जहरीली शराब पीने से मरे लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। मरांडी ने मौके पर कहा कि सभी गरीब लोग हैं। इसलिए सबसे पहले सरकार को मृतकों के तमाम आश्रितों को नौकरी देने की जरूरत है। तत्कालीन अर्जुन मुंडा की सरकार ने यह काम पूर्व में किया है। वहीं मरांडी ने समाज के लोगों से भी आग्रह किया है कि वे शराब का सेवन करना छोड़ें। क्योंकि नशा के कारण आज परिवार व समाज बिल्कुल समाप्त हो रहा है। साथ ही राज्य में पूर्ण शराबबंदी अब समय की मांग है। 



झारखंड में अविलंब पूर्ण शराबबंदी हो 
अगर राज्य सरकार को राज्य के लोगों को बचाना है, राज्य की जनता की स्वास्थ्य की चिंता वाकई सरकार को है तो सरकार को झारखंड में अविलंब पूर्ण शराबबंदी का कदम उठाना चाहिए। राज्य के गरीब आदिवासी, दलित, पिछड़े गरीबी के कारण सस्ती शराब का सेवन करते हैं। सरकार को यह बात समझनी चाहिए कि अगर समाज में कुछ बुरी आदतें होती है तो उसके समाधान के लिए जरूरत पड़ने पर कड़वी दवा देनी पड़ती है। इस अवसर पर केन्द्रीय प्रवक्ता योगेन्द्र प्रताप सिंह, महानगर जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, जीतेन्द्र वर्मा, बलकु उरांव, अभिजीत दत्ता, सूरज टोप्पो भी मौजूद थे।  
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive