Wednesday, October 3, 2018

खेलारी प्रखण्ड में आयोजित हुवा जनता दरबार

रांची-  खेलारी प्रखण्ड में आयोजित जनता दरबार में विधायक जीतु चरण राम, प्रमुख 20 सूत्री अध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला परिषद सदस्य खेलारी, एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जनता दरबार में जनता को प्रखण्ड/अंचल एवं अन्य विभागों से क्रियान्वित हो रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही  विभिन्न समस्याओं का निराकरण तत्काल किया गया।



जनता दरबार में मनरेगा अन्तर्गत 05 आवेदन जाॅब कार्ड हेतु प्राप्त हुआ एवं निष्पादित किया गया, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से 04, 14वें वित्त आयोग से 01, शिक्षा एवं कल्याण विभाग से 01 आवेदन निष्पादित किया गया, जाति, आवासीय एवं आय, जाति प्रमाण पत्र हेतु 04, पेंशन से संबंधित 02, बैंक से संबंधी 70 आवेदन एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से संबंधित 01 आवेदन प्राप्त किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 136 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया एवं 55 लोगों को दवाईयां दी गई।
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive