Thursday, October 4, 2018

प्रतियोगिता में जितने वाले प्रतिभागी हुए सम्मानित

रांची- कांके रोड स्थित एस एस मेमोरियल कॉलेज में महात्मा गांधी के 150 वी जयंती के शुभ  अवसर राष्ट्रीय सेवा योजना एन एस एस  की ओर से  एक सप्ताह से चल रहा स्वच्छ्ता पखवाड़ा का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत  पैंटिंग, डीबेट,भजन,निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सफल प्रतिभागियों को सम्मान समारोह के अंतर्गत संम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  कॉलेज की प्राचार्य डॉ शमशुन निहार ने सभी सफल विद्यार्थियों को संम्मानित किया।
सम्मानित हुए प्रतिभागी 

प्रतियोगिता के परिणाम 
गायन प्रतियोगिता में प्रथम आशुतोष द्विवेदी,द्वितीय कंचन कुमारी,तृतीय कामख्या सिंह निबंध प्रतियोगिता प्रथम  इंद्राणी कच्छप,द्वितीय मिना कुमारी,आसिफ अंसारी,तृतीय ममता कुमारी पैंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम सुमित कुमार ,द्वितीय संजय प्रकाश,तृतीय निशान कुमार,डिबेट प्रतियोगिता में प्रथम  हुसैन अंसारी,द्वितीय कामख्या सिंह, तृतीय ज्ञान प्रजापति आदि उपस्थित थे।

इस मौके  पर छात्र संघ अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, डॉ ऐजाज अहमद,डॉ पी आर लाहा,डॉ रेणु कुमारी,डॉ समर सिंह,डॉ सावित्री कुमारी,डॉ राजेश कुजूर,डॉ किरण टोप्पो, डॉ मोहित लाल,डॉ सीमा सुरीन,डॉ अनिता कुमारी ,आदि उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive