Tuesday, October 2, 2018

गांधीजी के विचार और लालबहादुर शास्त्री के विचार बहुत ही प्रासांगिक-आप

रांची - आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय हरमू, रांची में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई . इस दौरान  दोनो के तस्वीरों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया .


सत्य-अहिंसा,स्वालंबन,स्वच्छता से ही सपनों के भारत का निर्माण कर सकते
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को  संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मुंडा ने कहा कि आज जब नैतिकता,सोच, आदर्श में गिरावट आयी है वैसी परिस्थिति में  गांधीजी के विचार और लालबहादुर शास्त्री के विचार बहुत ही प्रासांगिक है। आप नेता कुणाल मिश्रा ने कहा कि इनके विचारों को याद रखना चाहिए और गांधी जी कहे हुए कुछ शब्द सत्य-अहिंसा,स्वालंबन,स्वच्छता इत्यादि के साथ चलने से ही हम उनके सपनों के भारत का निर्माण कर सकते हैं और शास्त्रीजी के कहे हुए जय जवान-जय किसान का नारा आज भी अधूरा लगता है।इस कार्यक्रम में परवेज सहज्जाद,जिया मल्लिक, अरुण पाठक, डॉ अविनाश नारायण,दीपक रुपक, मनोज तिर्की सहित अन्य लोग उपस्थित थे।   
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive