Saturday, October 6, 2018

श्री श्याम मन्दिर में सम्पन हुवा अनुष्ठान

रांची- अग्रेसन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में पितृ पक्ष की आशिवन कृष्ण  पक्ष की इंदिरा एकदाशी  के उपलक्ष में कई अनुष्ठान आयोजित किये गये । प्रातः मंगल बेला में श्री श्याम प्रभु एवं सभी देवताओं को नवीन वस्त्रों अंलकृत करने के पश्चात फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया । श्री श्याम देव को स्वर्ण आभूषण पहनाये गये तथा शिव लिंग का रजत श्रृंगार किया गया। पितृ पक्ष की एकदाशी का अत्यंत महत्व होने के कारण प्रातः काल से ही पितृ गणों की मोक्ष की प्राथना हेतु भक्तों की भीड़ लगी रही । 

भजनों पर भक्तगण झूमते नाचते रहे
रात्रि में श्री श्याम प्रभु की अखण्ड ज्योत प्रज्वलित कर सम्पूर्ण रात्रि संगीतमय संकीर्तन का शुभारम्भ किया गया । सर्व प्रथम श्री गणेश वंदना की गई ।श्री श्याम प्रभु के भजनों पर भक्तगण झूमते नाचते रहे तथा लाभ के लिए प्रार्थना भी  करते रहे ।
तुम्हें श्याम हम अपना बना के रहेंगे , तू रूठा है फिर भी मना के रहेंगे
श्याम श्याम बोल तर जाएगा , जीवन सफल तेरा हो जाएगा
खाटू के बाबा श्याम जी , मेरी रखोगे लाज़
बरसा है बरसेगी , श्याम कीर्तन में रंग बरसेगा
जैसे भजनों की लड़ियाँ से  श्री श्याम को रिझाया गया ।

मिठाई-फल-मेवा एवं केशरिया दूध का भोग 
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को कई तरह की मिठाई-फल-मेवा एवं केशरिया दूध का भोग अर्पण किया गया । सम्पूर्ण रात्रि भक्तजनों का तांता लगा रहा और कतारबद्ध होकर श्री श्याम प्रभु की पवित्र अखण्ड ज्योत में अपनी आहुति दी ।प्रातः 4 बजे मंगल महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ इस शुभ कार्यक्रम का समापन किया गया ।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मण्डल के अध्यक्ष सुरेश चंद्र पोद्दार , मंत्री चंद्र प्रकाश बागला सहित राजेश सारस्वत , बालकिशन परसरामपुरिया , धीरज बँका , महेश सारस्वत , सुदर्शन चितलांगिया , विवेक ढाँढनीयाँ , श्याम सुंदर पोद्दार , बृजमोहन पोद्दार , अंकित मोदी एवं सर्वेश बागला का विशष योगदान रहा ।
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive