शिवसेना की होने वाली लोहरदगा विधानसभा स्तरीय समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को चट्टी स्थित बाजार टांड़ में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिवसेना झारखंड प्रदेश महामंत्री संदीप मुखर्जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना हिंदुत्व विचारधारा के साथ राजनीति करती है। भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार भी 4 साल होने के बाद भी राम मंदिर नहीं बना सकी है। जिसे शिवसेना बिना सत्ता में आए हुए राम मंदिर निर्माण के लिए आवाज बुलंद कर रही हैं। उन्होंने आगामी 9 सितंबर को होने वाली लोहरदगा विधानसभा स्तरीय बैठक समारोह को सफल बनाने के लिए शिव सेना पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयारी करने की जिम्मा सौंपी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि चट्टी में होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए शिवसेना दिल्ली के कार्यकारिणी प्रदेश प्रमुख संदीप चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कार्यकर्ता समारोह में मुख्य रूप से भाग लेंगे।
बैठक के दौरान रांची जिला महासचिव दीपक सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों की नींद उड़ा दी है। किसानों को खेती करने के लिए बिजली की अधिक जरूरत होती है लेकिन भाजपा सरकार किसानों का दर्द नहीं सुन रहा हैं। एक और सरकार 24 घंटे बिजली देने की वादा करती हो फिर वही दिन-ब-दिन बिजली की आंख मिचौली से किसान समेत आम ग्रामीणों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
0 comments:
Post a Comment