रांची - राजधानी रांची के हातमा बस्ती में जहरीली शराब पिने से हुई मौत के बाद राजनेताओ, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारियो का आने जाने का दौर थम सा नहीं रहा है . हातमा बस्ती में केंद्रीय सरना समिति के जगलाल पाहन, शोभा कच्छप के नेतृत्व में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मंत्री सीपी सिंह,महापौर आशा लकड़ा,उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय,नगर आयुक्त मनोज कुमार एवं स्थानीय लोग ने हिस्सा लिया .
आये हुए अतिथियो ने महिलाओं द्वारा घर-घर जाकर अवैध शराब बेचने और बनाने वाले के खिलाफ चलाया गया अभियान को अच्छा कदम बताया। मंत्री सीपी सिंह ने कहा हमारे ही लोग हमारे ही लोगों को जहरीली शराब पिलाना चाहता है और अपने पैसा कमाना चाहता है। अवैध शराब बनाने ,बेचने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कोई भी हो सलाखों के अंदर जाएगा। गरीब के साथ ऐसा जिंदगी से खिलवाड़ करने की किसी को छूट नहीं है। बैठक में महिलाओं ने शराब बंदी का मुद्दा उठाया। महापौर,नगर आयुक्त और उपमहापौर ने भी अपनी अपनी बात रखी।
0 comments:
Post a Comment