Tuesday, October 2, 2018

फुटपाथ दुकानदारों ने किया बापू को याद

रांची -राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 जयंती के उपलक्ष्य में राजधानी रांची के मेन रोड टैक्सी स्टैंड महात्मा गांधी चौक के समक्ष समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मेन रोड टैक्सी स्टैंड महात्मा गांधी चौक पर स्थित बापू  महात्मा गांधी की प्रतिमा पर झारखंड फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता समेत कई फुटपाथ दुकानदारों ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया.



 दिखाए गए मार्ग सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की जरुवत 
       मौके पर जितेंद्र गुप्ता ने कहा की  हम सभी को बापू के  दिखाए गए मार्ग सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर अपना देश और समाज को एक अलग पहचान दिलाने की जरुवत है साथ ही हम सभी को राष्ट्र निर्माण में एक अहम भूमिका निभाने की जरुवत है 


आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, रिंकू, गफार भाई, फिरोज भाई, सुरेश भाई, और कई फुटपाथ दुकानदार संघ के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive