Monday, October 1, 2018

मधुमिता को रांची विश्वविद्यालय ने किया सम्मानित

रिपोर्ट- उद्यम प्रभात 
रांची - एशियाड में सिल्वर पदक विजेता झारखंड की बेटी और सिल्वर गर्ल मधुमिता  को रांची विश्वविद्यालय ने समानित किया । मधुमिता रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत सिल्ली कॉलेज सिल्ली की बीए पार्ट -2 की छात्रा है । रांची विश्वविद्यालय  के आर्यभट्ट सभागार में कुलपति रमेश कुमार पांडे ने बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया साथ ही एक लाख रुयपे की चेक देकर पुरस्कृत किया, वहीं उनके कोच प्रकाश राम को भी 25 हज़ार देकर सम्मानित किया गया ।



 कुलपति रमेश कुमार पांडे ने मधुमिता को रांची विश्वविद्यालय का ब्रांड एंबेसडर  बनाने की भी घोषणा किया है मोके पे कुलपति रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि सिल्ली कॉलेज और रांची विश्वविद्यालय की इस विद्यार्थी ने देश के साथ-साथ झारखंड का भी नाम रोशन किया है । मधुमिता के मेहनत  से हमारा कॉलेज और राज्य के साथ साथ देश को भी गौरवान्वित किया है ।
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive