Wednesday, October 3, 2018

29 व 30 नवम्बर 2018 तक ग्लोबल एग्रीकल्चर समिट की थीम अर्गेनिक खेती

झारखंड मंत्रालय में स्थापना दिवस समारोह के आयोजन व ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट की तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया . बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाये। स्थापना दिवस 15 नवंबर के पूर्व एक नवंबर से स्थापना दिवस पखवाड़े की तैयारी करें। हर दिन कुछ न कुछ अभियान चलाया जाये। इस बार कृषि को स्थापना दिवस का केंद्र बिन्दु रखें। 


ग्लोबल एग्रीकल्चर समिट के लिए अर्गेनिक खेती थीम

रांची में 29 व 30 नवम्बर तक होनेवाले ग्लोबल एग्रीकल्चर समिट के लिए अर्गेनिक खेती थीम रहेगी। इसमें अच्छा काम करनेवाले किसानों, फूड प्रोसेसिंग इकाईयों के प्रतिनिधियों को बुलायें। उनके अनुभव साझा करें। जो राज्य कृषि के क्षेत्र में अच्छा कर रहे हैं, उन राज्यों के कृषि मंत्री व उनकी टीम को भी मेले में बुलायें।


महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के सुचारू संपादन को लेकर भी निर्देश


बैठक में मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के सुचारू संपादन को लेकर भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि माननीय राज्यपाल से समय लेकर जल्द से जल्द राज्य स्तरीय संचालन समिति की बैठक आयोजित की जायेगी। इसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, गांधीवादी विचारधारा के लोग भी शामिल होंगे। इस बैठक में महात्मा गांधी जयंती के लिए सालभर का कार्यक्रम तय किया जायेगा।


बैठक में मुख्य सचिव  सुधीर त्रिपाठी, विकास आयुक्त  डीके तिवारी, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, कैबिनेट के प्रधान सचिव  एसकेजी रहाटे, मुख्यमंत्री के प्रधान 
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive