Monday, October 1, 2018

स्वच्छता अभियान के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता


रांची :  सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन की ओर से कांके रोड स्थित बिरसा उच्च विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150 जयंती के शुभ अवसर पर  स्वचछ भारत अभियान के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विजेता प्रतिभागी 

  जिसका शिर्षक स्वच्छ   भारत था। जिसमे लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन  ने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया एवं अपने आस पास के लोगों को स्वक्षता के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। 

मोके पर मुख्य रूप से स्कूल की प्रचार्या सुषमा तिवारी, राजीव रंजन,आशुतोष द्विवेदी ने सभी विजेता प्रति भागियो को पुरस्कृत किया।इस अवसर पर शयाम देव,ललिता, सुभाष,चंदा आदि उपस्थितथे। पेंटिंग में  प्रथम तनु कुमारी क्लास 6,द्वितीय आयुष मुंडा कक्षा 7,तृतीय सुषमा सिंह कक्षा 8, सांत्वना पुरस्कार बिंदी साह कक्षा 9 , सांत्वना पुरस्कार प्रीति कुमारी 10 रहीं।ये जानकारी नीलकमल झा ने दी।

Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive