शोकफ के डोरंडा कॉलेज सेंटर के कराटेकार हुए सम्मानित

रांची-बिते दिन खूंटी जिला में 2ND SKAJ ओपेन कराटे चैम्पियनशिप 2018 का आयोजन किया गया था . जिममे शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के डोरंडा कॉलेज कराटे प्रशिक्षण केंद्र के कराटेकारो ने चैम्पियनशिप 2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण , दो रजत, प्राप्त किया था .

राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री किया मनोनीत, सरकार गठन के लिए किया आमंत्रित

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मंगलवार की रात महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन की ओर से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के पास दावा पेश किया गया था. दावा पेश करने के बाद बुधवार को राज्यपाल की ओर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री मनोनीत करते हुए सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया है.

रांची के आड्रे हाउस को अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति भवन के नाम से जाना जायेगा- रघुवर दास

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोरहाबादी के बापू वाटिका स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Tuesday, October 23, 2018

जेसोवा दिवाली मेला का आयोजन

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  झारखंड आई.ए.एस.ऑफिसर्स  वाइब्स एसोसिएशन  की ओर से बहुप्रतीक्षित जेसोवा  दिवाली मेला का आयोजन किया जा रहा है .झारखंड आई.ए.एस.ऑफिसर्स  वाइब्स एसोसिएशन की सचिव  रिचा संचिता ने प्रेस वार्ता  में कहा कि आगामी 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक रांची के मोरहाबादी मैदान में बहुप्रतीक्षित जेसोवा  दिवाली मेला का आयोजन  होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष आयोजित होने वाली पांच दिवसीय दिवाली मेले में स्वदेशी  कपड़ों, जनजातीय भोजन और स्वदेशी कला से संबंधित स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहेंगे.  इस अवसर पर जेसोवा दिवाली मेला, 2018 का पोस्टर भी रिलीज किया गया.



महिला उद्यमिता और ग्रामीण कारीगरों को बढ़ावा देना
जेसोवा की सचिव  रिचा संचिता ने कहा कि जेसोवा द्वारा मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमिता और ग्रामीण कारीगरों को बढ़ावा देना है.  इस वर्ष मेले में झारखंड, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार के विभिन्न जिलों सहित देशभर से उद्यमी  भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य की कठपुतली की सबसे प्राचीन परंपरा चादर- बदोनी लोक कला का भी प्रदर्शन मेले में किया जाएगा. मेले में बच्चों के साथ साथ युवाओं के लिए एडवेंचर गेम्स आकर्षण के मुख्य केंद्र होंगे, जिसके अंतर्गत कई साहसिक खेल शामिल होंगे. मेले में स्टॉलो और मनोरंजन क्षेत्र के अलावा, पूरे भारत के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्यतः झूमर, छऊ नृत्य और अन्य लोकनृत्य आयोजित किए जाएंगे.

200 स्टॉल की व्यवस्था
रिचा संचिता ने कहा कि इस वर्ष मेले में लगभग 200 स्टॉल की व्यवस्था की गई है. मेला परिसर में आगंतुकों की सुविधा के लिए मोबाइल एटीएम की भी व्यवस्था की जा रही है. मेले में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, दिव्यांग सर्टिफिकेट,आई चेकअप, हेल्थ चेकअप सहित कई विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे.

 गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना
 रिचा संचिता ने कहा कि जेसोवा समाज के विकास हेतु कृत संकल्पित है. संस्थान द्वारा  शिक्षा के क्षेत्र में कई सकारात्मक कार्य किए जा रहे हैं. ग्रामीण सुदूरवर्ती क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना संस्थान की प्राथमिकता है. संस्थान द्वारा रांची के मधुकम एवं अरगोड़ा स्थित दो  आंगनवाड़ी केंद्र को भी   गोद लिया गया है. ट्राईबल क्षेत्र में प्रतियोगिता परीक्षा में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए द विंग नामक 3 ट्राईबल लाइब्रेरी का भी स्थापना संस्थान द्वारा किया गया है. दो ट्राईबल लाइब्रेरी खूंटी एवं एक ट्राईबल लाइब्रेरी कांके रांची में स्थापित किया गया है. ट्राईबल लाइब्रेरी के माध्यम से जनजातीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के प्रति मोटिवेट करना संस्थान का लक्ष्य है. पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी संस्थान द्वारा पहले से ही कई कार्यक्रम लगातार किए जा रहे हैं. जेसोवा समाज एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.

 इस अवसर पर जेसोवा की अध्यक्षा  दिव्या त्रिपाठी, एवं जेसोवा के सदस्यों में  मिली सरकार,  अनीता शर्मा,  सरिता पांडे,  मंजू प्रसाद,  मिनी सिंह,  अमिता खंडेलवाल  प्रभा रहाटे,  अनिता सिन्हा,निक्की टोप्पो, मनु झा,  ज्योति भजंत्री सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Share:

Wednesday, October 17, 2018

दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने  जमशेदपुर में विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की। भुवनेश्वरी पीठ टेल्को में कलशाभिषेक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए और श्री श्री काली मंदिर नामदा बस्ती गोलमुरी में भोग वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने बर्मामाइंस दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन भी किया।


स्वच्छता का संबंध हमारे स्वास्थ्य से है
मुख्यमंत्री ने बिरसानगर दुर्गा पूजा पंडाल में अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता का संबंध हमारे स्वास्थ्य से है, इसलिए साफ सफाई की अपने जीवन में आदत डालें। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन अपने स्तर से मुस्तैदी के साथ साफ-सफाई के काम में संलग्न है। महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने के लिए इसे एक जन आंदोलन का रूप देना है। इसके लिए शहरवासियों से यह अनुरोध होगा कि वे यत्र तत्र कचरा ना फेंके, अपने शहर को साफ रखें और जमशेदपुर को टॉप 10 स्वच्छ शहर की श्रेणी में लाने के लिए सभी लोग मिलजुलकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।


मुख्यमंत्री ने रांची के ओरमांझी के एक गांव का उदाहरण देते हुए कहा कि आदिवासी बहुल इस गांव में ग्राम वासियों ने मिलजुल कर अपनी मेहनत और जज्बे से गांव में नशाबंदी करके और मत्स्य पालन करके गांव को उन्नतशील और समृद्धशाली बनाया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में जहां पर आदिवासियों की 50% आबादी है वहां आदिवासी विकास समिति और अन्य जगह ग्राम विकास समिति सरकार ने बनाई है। प्रत्येक गांव में छोटी-छोटी योजनाओं को बनाने के लिए 5,00,000/- की राशि सीधे समिति के खाते में हस्तांतरित की जाएगी। इन योजनाओं के बनाने में किसी इंजीनियर या दक्षता की जरूरत नहीं होगी। गांव में ही सड़क, चेक डैम, कुआं इत्यादि कार्यों के लिए इस राशि का उपयोग ग्रामवासी कर पाएंगे। 
अपना गांव अपना काम की दिशा में सरकार काम कर रही है 
अपना गांव अपना काम की दिशा में सरकार काम कर रही है इससे गांव और शहर का विभेद खत्म होगा।* मुख्यमंत्री ने कहा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी इलाज बेहतरीन इलाज को सर्व सुलभ बनाने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की गई है जिससे कि कोई भी गरीब से गरीब व्यक्ति बिना दवा के और बिना बेहतर इलाज के अपने आप को असहाय ना समझे।

Share:

Saturday, October 6, 2018

गांधी जी के विचार और दर्शन को नयी पीढ़ी तक पहुंचाना है -- द्रौपदी मुर्मू

रिपोर्ट- बैजनाथ महतो
रांची- राजभवन में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष समारोह के आयोजन की रूपरेखा तय करने को लेकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू  की अध्यक्षता बैठक आयोजित किया गया . बैठक में  उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने गांव को विशेष महत्व दिया। हमें भी युवा पीढ़ी को जागरूक करना है। स्कूली बच्चों को इस आयोजन से जोड़ना चाहिए। बापू से संबंधित आर्ट, सेमिनार, वर्कशॉप आदि का आयोजन सालभर होता रहे। पदयात्रा, प्रभातफेरी, स्लोगन लेखन आदि को भी बढ़ावा देना चाहिए। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने कहा था कि भारत की आत्मा ग्रामों में बसती है। ग्रामों की स्थिति में सुधार लाकर राष्ट्र की उन्नति की दिशा में अहम प्रयास कर सकते हैं।


एक वर्किंग कमेटी का गठन 
वही मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह में  राज्यपाल महोदया की अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक में सभी राजनीतिक दलों, गांधीवादी विचारधारा के लोगों, सामाजिक संस्थाओं, धर्मगुरुओं समेत अन्य लोगों की जल्द मुख्य बैठक होगी। इसमें सभी से सुझाव लिये जायेंगे। उस बैठक में एक वर्किंग कमेटी का गठन किया जायेगा। 

 ग्राम प्रधानों को भी जोड़ें
 बैठक में विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने सुझाव दिया कि इसमें ग्राम प्रधानों को भी जोड़ें। उनके अलावा सांसद  रामटहल चौधरी,  महेश पोद्दार, खादी बोर्ड के अध्यक्ष  संजय सेठ, रामकृष्ण मिशन के भवेशानन्द, चेंबर अध्यक्ष  दीपक मारू ,राँची विश्वविद्यालय डा रमेश कुमार पाण्डेय, कुलपति, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय पी कौशल, प्रो सरस्वती मिश्रा, दर्शन शास्त्र विभाग, राँची विश्वविद्यालय ने भी अपने सुझाव दिये। 

बैठक में मुख्य सचिव  सुधीर त्रिपाठी, राज्यपाल के प्रधान सचिव नीतिन मदन कुलकर्णी, गृह विभाग के प्रधान सचिव  एसकेजी रहाटे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन एवं पुलिस मुख्यालय के महानिदेशक  पी.आर.के. नायडू,  नगर विकास सचिव  अजय कुमार सिंह, कला संस्कृति विभाग के सचिव  राहुल शर्मा, पर्यटन निदेशक  संजीव बेसरा समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share:

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच का संगोष्ठी सम्पन

रिपोर्ट- विनय कुमार 
रांची - राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच झारखंड इकाई एवं जनजाति एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग रांची विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया . 


जिसका विषय राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में पत्थलगड़ी और उसका सामाजिक प्रभाव है.  इस मौके पर कुलपति रमेश कुमार पांडे ,कुलपति सतनारायण मुंडा ,प्रति कुलपति कामनी कुमार, डॉक्टर अमर कुमार चौधरी के साथ साथ कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे साथ ही बहुत सारे बुद्धिजीवी भी इस कार्यक्रम में शरीक हुए और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे. 


Share:

श्री श्याम मन्दिर में सम्पन हुवा अनुष्ठान

रांची- अग्रेसन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में पितृ पक्ष की आशिवन कृष्ण  पक्ष की इंदिरा एकदाशी  के उपलक्ष में कई अनुष्ठान आयोजित किये गये । प्रातः मंगल बेला में श्री श्याम प्रभु एवं सभी देवताओं को नवीन वस्त्रों अंलकृत करने के पश्चात फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया । श्री श्याम देव को स्वर्ण आभूषण पहनाये गये तथा शिव लिंग का रजत श्रृंगार किया गया। पितृ पक्ष की एकदाशी का अत्यंत महत्व होने के कारण प्रातः काल से ही पितृ गणों की मोक्ष की प्राथना हेतु भक्तों की भीड़ लगी रही । 

भजनों पर भक्तगण झूमते नाचते रहे
रात्रि में श्री श्याम प्रभु की अखण्ड ज्योत प्रज्वलित कर सम्पूर्ण रात्रि संगीतमय संकीर्तन का शुभारम्भ किया गया । सर्व प्रथम श्री गणेश वंदना की गई ।श्री श्याम प्रभु के भजनों पर भक्तगण झूमते नाचते रहे तथा लाभ के लिए प्रार्थना भी  करते रहे ।
तुम्हें श्याम हम अपना बना के रहेंगे , तू रूठा है फिर भी मना के रहेंगे
श्याम श्याम बोल तर जाएगा , जीवन सफल तेरा हो जाएगा
खाटू के बाबा श्याम जी , मेरी रखोगे लाज़
बरसा है बरसेगी , श्याम कीर्तन में रंग बरसेगा
जैसे भजनों की लड़ियाँ से  श्री श्याम को रिझाया गया ।

मिठाई-फल-मेवा एवं केशरिया दूध का भोग 
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को कई तरह की मिठाई-फल-मेवा एवं केशरिया दूध का भोग अर्पण किया गया । सम्पूर्ण रात्रि भक्तजनों का तांता लगा रहा और कतारबद्ध होकर श्री श्याम प्रभु की पवित्र अखण्ड ज्योत में अपनी आहुति दी ।प्रातः 4 बजे मंगल महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ इस शुभ कार्यक्रम का समापन किया गया ।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मण्डल के अध्यक्ष सुरेश चंद्र पोद्दार , मंत्री चंद्र प्रकाश बागला सहित राजेश सारस्वत , बालकिशन परसरामपुरिया , धीरज बँका , महेश सारस्वत , सुदर्शन चितलांगिया , विवेक ढाँढनीयाँ , श्याम सुंदर पोद्दार , बृजमोहन पोद्दार , अंकित मोदी एवं सर्वेश बागला का विशष योगदान रहा ।
Share:

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाने का फैसला

रांची-अग्रवाल सभा रांची द्वारा प्रतिवर्ष की भांति  इस वर्ष भी श्री 42वां श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाने का फैसला लिया है। महोत्सव के दौरान विभिन्न चरणों के माध्यम से कई कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। जयंती का मुख्य समारोह 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा जिसकी तैयारी सभा की ओर से जोर शोर से किया जा रहा है ।समारोह के दिन यानी 10 अक्टूबर को  सुबह में सर्वप्रथम लालपुर स्थित अग्रसेन चौक पर महाराज अग्रसेन के प्रतिमा पर पुष्पांजलि  सभा की ओर से किया जाएगा, 

समारोह की जानकारी देते सभा के सदस्य 

जिसके पश्चात हवन पूजन सभा के मंत्री कौशल राजगढ़िया साह पत्नी करेंगे। जयंती समारोह का मुख्य आयोजन अग्रसेन भवन मे  आयोजित किया जाएगा समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री सरयू राय होंगे इस दौरान महाराजा श्री अग्रसेन के जीवन चरित्र पर चर्चा होगी और समाज हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे   मुख्य वक्ता के रूप में चंद्र शेखर अग्रवाल होंगे। समाज के प्रतिभाशाली और होनहार बच्चों को सभा के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्मानित किया वहीं विभिन्न क्षेत्रों में अति विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सभा के द्वारा 'अग्रसेन सम्मान 'गंगा प्रसाद बुधिया पुरस्कार, नंद कुमार मोदी खेलकूद पुरस्कार और हनुमान सरावगी शिक्षण सम्मान आदि दिए जाएंगे। वहीं संध्या बेला में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी ।
Share:

Thursday, October 4, 2018

लोहरदगा विधानसभा स्तरीय समारोह की तैयारी में जुटा- शिव सेना

शिवसेना की होने वाली लोहरदगा विधानसभा स्तरीय समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को चट्टी स्थित बाजार टांड़ में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिवसेना झारखंड प्रदेश महामंत्री संदीप मुखर्जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना हिंदुत्व विचारधारा के साथ राजनीति करती है। भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार भी 4 साल होने के बाद भी राम मंदिर नहीं बना सकी है। जिसे शिवसेना बिना सत्ता में आए हुए राम मंदिर निर्माण के लिए आवाज बुलंद कर रही हैं। उन्होंने आगामी 9 सितंबर को होने वाली लोहरदगा विधानसभा स्तरीय बैठक समारोह को सफल बनाने के लिए शिव सेना पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयारी करने की जिम्मा सौंपी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि चट्टी में होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए शिवसेना दिल्ली के कार्यकारिणी प्रदेश प्रमुख संदीप चौधरी  मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कार्यकर्ता समारोह में मुख्य रूप से भाग लेंगे। 

बैठक करते शिव सेना के नेता और कार्यकर्ता

बैठक के दौरान रांची जिला महासचिव दीपक सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों की नींद उड़ा दी है। किसानों को खेती करने के लिए बिजली की अधिक जरूरत होती है लेकिन भाजपा सरकार किसानों का दर्द नहीं सुन रहा हैं। एक और सरकार 24 घंटे बिजली देने की वादा करती हो फिर वही दिन-ब-दिन बिजली की आंख मिचौली से किसान समेत आम ग्रामीणों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Share:

लोक सेवा समिति द्वारा श्रद्धांजलि सभा का अयोजन


रांची - लोक सेवा समिति द्वारा शहीद नादीर अली खान एवं  मंगल पांडे के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि  सभा का अयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद ने और मुख्य अतिथि झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने कहा कि हम खुले हवा में साँस ले रहे है और अज़ाद है तो इन शाहीदो के कुर्बानी और बलिदान की वजह से हमारा देश 1857 में ही अज़ाद हो गया होता अगर कुछ लोग गद्दारी नहीं कि होती. शाहीदो को सम्मान और याद कर ही हम उनकें ज़िन्दगी से प्रेरणा ले कर सचे देश भक्त और विकाश कर सकते है साथ मिलजुल्कर.

श्रद्धांजलि देते समिति सदस्य
वही समिति के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद ने कहा कि शहीद नादीर अली खान और  मंगल पांडे के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि समिति द्वारा आयोजित कर दिया जाता रहा है लेकिन अभी तक कोई भी झारखंड में सरकार रही इन शाहीदो को याद नहीं किया गया ना ही इनके नाम पर किसी स्थान का नामकरण किया गया है जो दुखद है, इनको याद कर ही हम नई पीढ़ी को प्रेरणा दे सकते है, शाहीदो मे भेद भाव ना किया जाए. श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से संगीता सिंह, बरखा रानी, मोसररत, राजो सिंह, मो. उमर भाई,नेसार खान, राजा राम प्रसाद, ज़ेबा, कौसर, अबू सेईद अंसारी, आदि मौजूद थे.

Share:

प्रतियोगिता में जितने वाले प्रतिभागी हुए सम्मानित

रांची- कांके रोड स्थित एस एस मेमोरियल कॉलेज में महात्मा गांधी के 150 वी जयंती के शुभ  अवसर राष्ट्रीय सेवा योजना एन एस एस  की ओर से  एक सप्ताह से चल रहा स्वच्छ्ता पखवाड़ा का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत  पैंटिंग, डीबेट,भजन,निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सफल प्रतिभागियों को सम्मान समारोह के अंतर्गत संम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  कॉलेज की प्राचार्य डॉ शमशुन निहार ने सभी सफल विद्यार्थियों को संम्मानित किया।
सम्मानित हुए प्रतिभागी 

प्रतियोगिता के परिणाम 
गायन प्रतियोगिता में प्रथम आशुतोष द्विवेदी,द्वितीय कंचन कुमारी,तृतीय कामख्या सिंह निबंध प्रतियोगिता प्रथम  इंद्राणी कच्छप,द्वितीय मिना कुमारी,आसिफ अंसारी,तृतीय ममता कुमारी पैंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम सुमित कुमार ,द्वितीय संजय प्रकाश,तृतीय निशान कुमार,डिबेट प्रतियोगिता में प्रथम  हुसैन अंसारी,द्वितीय कामख्या सिंह, तृतीय ज्ञान प्रजापति आदि उपस्थित थे।

इस मौके  पर छात्र संघ अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, डॉ ऐजाज अहमद,डॉ पी आर लाहा,डॉ रेणु कुमारी,डॉ समर सिंह,डॉ सावित्री कुमारी,डॉ राजेश कुजूर,डॉ किरण टोप्पो, डॉ मोहित लाल,डॉ सीमा सुरीन,डॉ अनिता कुमारी ,आदि उपस्थित थे।
Share:

क्षेत्रीय असंतुलन के कारण झारखंड का अलग राज्य के रूप में गठन किया गया-मुख्यमंत्री

झारखंड मंत्रालय में आयोजित राज्य विकास परिषद की  में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विकास के लिए एडवांस प्लानिंग का न होने के कारण झारखंड का जितना विकास होना चाहिए था, उतना विकास नहीं हो पाया है। राज्य के विकास के लिए तीन वर्ष की कार्य योजना बनाने के लिए पद्मश्री अशोक भगत व झारखंड कैडर के सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी  टी नंदकुमार की अगुवाई में बनाने का जिम्मा सौंपा। इसमें वर्ष 2022 में जब देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनायेगा, तो झारखंड का नये भारत के निर्माण में क्या योगदान होगा, इसकी रूपरेखा तय की गयी है। अब हम सबको मिलजुल कर इसे धरातल पर उतारना है। 


आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के मामले में झारखंड अग्रणी राज्यों में शुमार
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय असंतुलन के कारण झारखंड का अलग राज्य के रूप में गठन किया गया था। आज भी हमारे 24 में से 19 जिले आकांक्षी जिलों की सूची में है। इनमें से भी छह जिले अति पिछड़े हैं। हमें उन जिलों को विकसित जिलों की श्रेणी में लाना है। राज्य सरकार ने इन जिलों के लिए विशेष तौर 50 करोड़ रुपये दिये हैं। झारखंड स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ था। आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के मामले में झारखंड अग्रणी राज्यों में शुमार है। यह राज्य सरकार नहीं कह रही है। यह नीति आयोग ने कहा है। इसी प्रकार क्वालिटी एजुकेशन के सुधार के मामले में झारखंड को काफी सराहना मिल रही है। 

विकास योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा सक्रिय भागीदारी निभाने का आग्रह 
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से विकास योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा सक्रिय भागीदारी निभाने का आग्रह किया। उनके क्षेत्र में सरकार की हर योजना का क्रियान्वयन हो और हर लाभूक तक योजना पहुंचे, इसका विशेष ध्यान दें।  जिन योजनाओं में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी अच्छी रही है, वे योजनाएं काफी सफल रही हैं। 

राज्य में लिफ्ट एरिगेशन का काफी भी तेजी से शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय को दोगुणा करने के लिए कृषि के साथ साथ पशुपालन, बागवानी, बांस की खेती, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन आदि को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य में जल प्रबंधन के ठीक करने के लिए तालाब व डोभा भी बड़ी संख्या में खोदवाये जा रहे हैं। राज्य में लिफ्ट एरिगेशन का काफी भी तेजी से शुरू किया गया है। 
दलगत भावना से ऊपर उठकर विकास की कार्ययोजना बनाने में सभी को स्थान दिया-जय प्रकाश भाई पटेल 

बैठक में झामुमो विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने राज्य विकास परिषद के गठन के लिए मुख्यमंत्री  रघुवर दास को विशेष तौर पर बधाई देते हुए कहा कि दलगत भावना से ऊपर उठकर विकास की कार्ययोजना बनाने में सभी को स्थान दिया है। उन्होंने विकास कार्यों की सराहना करते हुए कृषि पर विशेष फोकस करने का सुझाव दिया। झाविमो विधायक  प्रकाश राम ने इस परिषद को बेहतर विकास की परिकल्पना करने का माध्यम बताया। 

 खाद्य आपूर्ति मंत्री  सरयू राय, पर्यटन व खेल मंत्री  अमर कुमार बाउरी, राज्य के सांसद-विधायक व अन्य जन प्रतिनिधि, सभी विभागों के प्रधान सचिव, सचिव व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव  सुखदेव सिंह ने किया।

Share:

दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू , उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को दी बधाई

पलामू-  नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू पहुंची। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक पल पर मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देती हूं। विशेष रुप से उन्हें जो आज उपाधि प्राप्त कर रहे हैं। साल 2009 में रांची विश्वविद्यालय से विभाजन कर नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय का निर्माण हुआ था। नीलाम्बर और पीताम्बर दोनों स्वतंत्रता सेनानी थे, उन्हीं के नाम पर विश्वविद्यालय का नामकरण हुआ।

प्राकृतिक खनिज सम्पदा से समृद्ध झारखंड में विकास की असीम संभावनाएं

राज्यपाल ने कहा कि यह विश्वविद्यालय अपनी गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण, अकादमिक गतिविधियों, खेलकूद एवं अन्य क्रियाकलापों से अपनी पहचान बनाने में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खनिज सम्पदा से समृद्ध झारखंड में विकास की असीम संभावनाएं हैं, लेकिन बौद्धिक संपदा के बिना हम इनका कुशलतापूर्वक समुचित उपयोग नहीं कर सकते। इस परिप्रेक्ष्य में विश्वविद्यालय की अहम भूमिका है।


.


कक्षा में अर्जित ज्ञान की सार्थकता, उसके सामाजिक प्रतिफलन में है

राज्यपाल ने कहा कि ज्ञान और तकनीकी के प्रतियोगितात्मक युग में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होना चाहिए। कक्षा में अर्जित ज्ञान की सार्थकता, उसके सामाजिक प्रतिफलन में है। हमारे शिक्षण संस्थानों की यह कोशिश होनी चाहिए कि विद्यार्थी एक सामाजिक, सु-संस्कृत और कुशल नागरिक के रूप में विकसित हों। वे नैतिकवान एवं चरित्रवान हों। ऐसे नागरिक निश्चित रुप से देश और समाज के लिए अमूल्य संपदा सिद्ध होंगे।

डिजिटल क्लास रुमलैंग्वेज लैब की आधुनिक तकनीकीयुक्त शिक्षा की व्यवस्था का प्रयास


इस विश्वविद्यालय में कला, विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान संकाय के विभिन्न विषयों के साथ-साथ व्यवसायिक पाठ्यक्रमों तथी बीएड, बीसीए, आईटी, लॉ, इंजीनियरिंग, एमबीए, एमसीए, बीडीएस, एमडीएस, बीपीएड आदि की शिक्षा प्रदान की जा रही है। यहां डिजिटल क्लास रुम, लैंग्वेज लैब की आधुनिक तकनीकीयुक्त शिक्षा की व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षा के विकास की दिशा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत हो रही है। 
Share:

उग्रवादियो ने मचाया तांडव, हिन्दकुश कंस्ट्रक्शन के क्रशर पर

रिपोर्ट- उद्यम प्रभात 
रांची -  राजधानी से सटा कांके थाना क्षेत्र स्थित  मनातु  गांव में बुधवार देर रात उग्रवादियो ने एक निजी निर्माण कंपनी हिन्दकुश कंस्ट्रक्शन के क्रशर शिविर पर हमला बोला । इस दौरान उग्रवादियो ने एक जेसीबी मशीन और मोटरसाईकिल समेत अन्य सामान को आग के हवाले कर दिया।



दहशत में मजदूर
कंपनी के कर्मचारियों की बताया माने तो  उग्रवादियो द्वारा फायरिंग कर दहशत पैदा करने की कोशिश की गयी और करीब 15 मिनट तक पीएलएफआई जिन्दाबाद के नारे भी लगाये गये। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण ग्रामीण एस पी  समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये।घटना का जायजा लेते दिखे साथ ही घटना को अंजाम देने वालो के धरपकड़ के लिए लगातार छापामारी अभियान चल रहा  है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि
बुधवार रात 1 बजे उग्रवादियो  द्वारा उत्पात मचाये जाने की सूचना पर वे सदल-बल तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि करीब एक दर्जन हथियारबंद नक्सली मौके पर पहुंचे थे और घटनास्थल पर पहुंचते ही उनसभी ने भय एवं दहशत का माहौल कायम करने के लिए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर मजदूर और कर्मचारी भाग खड़े हुए.नक्सलियों ने घटनास्थल पर लगभग आधे घंटे उत्पात मचाया। जिसके बाद नक्सली ग्रामीणों और कर्मचारियों को धमकी देते हुए वापस लौट गए।


फिलहाल पुलिस ने इलाके को सील कर दिया गया है और  साथ ही नक्सलियों की धरपकड़ के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
गौरतलब है की एक ओर राज्य से उग्रवादियो को सप्माप्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है और ऐसे में राजधानी के कांके थाना क्षेत्र में इस तरह का उग्रवादियो द्वारा तांडव करना , केंद्र और राज्य सरकार को ललकारे के समान प्रतित होता  है .


Share:

Wednesday, October 3, 2018

खेलारी प्रखण्ड में आयोजित हुवा जनता दरबार

रांची-  खेलारी प्रखण्ड में आयोजित जनता दरबार में विधायक जीतु चरण राम, प्रमुख 20 सूत्री अध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला परिषद सदस्य खेलारी, एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जनता दरबार में जनता को प्रखण्ड/अंचल एवं अन्य विभागों से क्रियान्वित हो रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही  विभिन्न समस्याओं का निराकरण तत्काल किया गया।



जनता दरबार में मनरेगा अन्तर्गत 05 आवेदन जाॅब कार्ड हेतु प्राप्त हुआ एवं निष्पादित किया गया, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से 04, 14वें वित्त आयोग से 01, शिक्षा एवं कल्याण विभाग से 01 आवेदन निष्पादित किया गया, जाति, आवासीय एवं आय, जाति प्रमाण पत्र हेतु 04, पेंशन से संबंधित 02, बैंक से संबंधी 70 आवेदन एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से संबंधित 01 आवेदन प्राप्त किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 136 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया एवं 55 लोगों को दवाईयां दी गई।
Share:

29 व 30 नवम्बर 2018 तक ग्लोबल एग्रीकल्चर समिट की थीम अर्गेनिक खेती

झारखंड मंत्रालय में स्थापना दिवस समारोह के आयोजन व ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट की तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया . बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाये। स्थापना दिवस 15 नवंबर के पूर्व एक नवंबर से स्थापना दिवस पखवाड़े की तैयारी करें। हर दिन कुछ न कुछ अभियान चलाया जाये। इस बार कृषि को स्थापना दिवस का केंद्र बिन्दु रखें। 


ग्लोबल एग्रीकल्चर समिट के लिए अर्गेनिक खेती थीम

रांची में 29 व 30 नवम्बर तक होनेवाले ग्लोबल एग्रीकल्चर समिट के लिए अर्गेनिक खेती थीम रहेगी। इसमें अच्छा काम करनेवाले किसानों, फूड प्रोसेसिंग इकाईयों के प्रतिनिधियों को बुलायें। उनके अनुभव साझा करें। जो राज्य कृषि के क्षेत्र में अच्छा कर रहे हैं, उन राज्यों के कृषि मंत्री व उनकी टीम को भी मेले में बुलायें।


महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के सुचारू संपादन को लेकर भी निर्देश


बैठक में मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के सुचारू संपादन को लेकर भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि माननीय राज्यपाल से समय लेकर जल्द से जल्द राज्य स्तरीय संचालन समिति की बैठक आयोजित की जायेगी। इसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, गांधीवादी विचारधारा के लोग भी शामिल होंगे। इस बैठक में महात्मा गांधी जयंती के लिए सालभर का कार्यक्रम तय किया जायेगा।


बैठक में मुख्य सचिव  सुधीर त्रिपाठी, विकास आयुक्त  डीके तिवारी, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, कैबिनेट के प्रधान सचिव  एसकेजी रहाटे, मुख्यमंत्री के प्रधान 
Share:

यह डिजिटल और ज्ञान आधारित दौर है - रघुवर दास

झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के द्वितीय स्थापना दिवस समारोह  का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री   रघुवर दास ने कहा कि हमारा युवा वर्ग देश का गौरव है। झारखंड राज्य के युवाओं में क्षमता की कोई कमी नहीं है, जरूरत है कि इन युवा क्षमता को सही दिशा की ओर अग्रसर करें। हम ऐसे डिजिटल और ज्ञान आधारित दौर में हैं जो हमारे जीने और काम करने के तरीकों को बदल रहा है। दक्ष मानव संसाधन की जरूरत सिर्फ राज्य में ही नहीं बल्कि देश और दुनिया में है। 
साइबर क्राइम एवं अपराध के नए-नए तरीके वर्तमान समय में राज्य, देश और दुनिया में चुनौती

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि साइबर क्राइम एवं अपराध के नए-नए तरीके वर्तमान समय में राज्य, देश और दुनिया में चुनौती बना हुआ है। इन चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षित दक्ष मानव संसाधन को एडवांस प्लानिंग करने की जरूरत है। पुलिसिंग व्यवस्था का आधुनिकीकरण केवल नए-नए हथियारों से नहीं हो सकता है। इसके लिए प्रशिक्षित मानव बल मिलना चाहिए जो आधुनिक तौर तरीकों को जानते हो। राज्य सरकार द्वारा झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को झारखंड पुलिस बल में नौकरी के लिए प्राथमिकता देने की योजना बनाई गई है।

ज्ञान आधारित युग में आईटी का अधिक से अधिक उपयोग हो
मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने कहा कि ज्ञान आधारित युग में आईटी का अधिक से अधिक उपयोग हो यह सुनिश्चित करें। पुलिसिंग व्यवस्था में उपयुक्त वायरलेस  कैडर को आईटी कैडर के साथ जोड़ें। राज्य में होने वाली सिपाही बहाली में भी गुणवत्तापूर्ण दक्ष युवाओं को ही बहाल करें। ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे युवा जो गरीबी के कारण कॉलेज नहीं आ पाते हैं उन्हें भी प्रशिक्षित कर दक्ष मानव संसाधन बनाएं। रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में पढ़ाई का दायरा ऐसा हो कि युवक-युवतियों को सिर्फ सरकारी ही नहीं, बल्कि गैर सरकारी संस्थाओं में भी आसानी से नौकरी मिल सके। 

 टाना भगत परिवार के बच्चे पुलिस बल में अच्छा काम करेंगे
मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने कहा कि झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में टाना भगत परिवारों के 60 बच्चे बच्चियों का नामांकन सर्टिफिकेट कोर्स इन पुलिस साइंस में कराया गया है। इनके पढ़ाई लिखाई, रहने, खाने, कागज, किताब सबकी जिम्मेदारी प्राधिकार ने लिया है विश्वास है कि यहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद टाना भगत परिवार के बच्चे पुलिस बल में अच्छा काम करेंगे। 
विश्वविद्यालय के आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा की पढ़ाई के लिए स्थापित किया गया झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय देश का तीसरा विश्वविद्यालय है। गठन के मात्र 2 वर्ष की अवधि में ही इस विश्वविद्यालय ने पढ़ाई लिखाई, अनुशासन एवं तौर तरीकों से शिक्षा जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। इसका सबसे बेहतर उदाहरण यही है कि बंगाल, उड़ीसा, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत बाहर के अन्य राज्यों के युवा आज शिक्षा प्राप्त करने हेतु झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में नामांकन करा रहे हैं। इस विश्वविद्यालय के आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता रही है। 

बौद्धिक क्षमता का लोहा सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि  पूरे देश और दुनिया में मनवाए
मुख्यमंत्री ने कहा अध्ययनरत युवाओं से अपील किया कि अपनी बौद्धिक क्षमता का लोहा सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि  पूरे देश और दुनिया में मनवाए। झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय को मॉडल विश्वविद्यालय के तौर पर विकसित करें। शिक्षा, अनुशासन और व्यवस्था ऐसी हो कि यह विश्वविद्यालय देश और दुनिया को दक्ष मानव संसाधन दे सके। पूरे देश में हमें इस विश्वविद्यालय को रोल मॉडल के रूप में विकसित करना है। हमारी प्रतिस्पर्धा देश के विकसित राज्य  गुजरात से ही नहीं बल्कि दुनिया के विकसित राष्ट्र के बराबर होनी चाहिए।



इस अवसर पर विधायक सह  प्रशासी निकाय, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय  राधा कृष्ण किशोर, अनंत ओझा, एडीजी मुख्यालय  पी आर के नायडू,  कुलपति रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय अहमदाबाद विकास सहाय, प्रति कुलपति रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय रांची  मनोरंजन कुमार जमुआ, कुलपति रांची विश्वविद्यालय  रमेश चंद्र पांडे, कुलपति लॉ यूनिवर्सिटी रांची  गौतम चौधरी सहित रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थाओं से आए प्रतिनिधिगण एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Share:

समाज के असली हीरो चिकित्सक -मुख्यमंत्री

रांची-झारखंड मंत्रालय में आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्यान्वयन व प्रगति की समीक्षा मुख्यमंत्री द्वारा किया गया . इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की  समाज में असली हीरो चिकित्सक हैं। उन्हें भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। लोगों की इस भावना को ठेस न लगे, इसका ध्यान सभी को रखना है। अपने ज्ञान का उपयोग गरीब व जरूरतमंद की भलाई के लिए करना चाहिए। स्वस्थ भारत, स्वस्थ झारखंड, स्वस्थ जिला हम सभी की जिम्मेवारी है। आयुष्मान भारत केवल सरकारी अभियान नहीं है। यह करोड़ों गरीबों की सेवा का एक अवसर है।


झारखंड को पूरे देश में मॉडल राज्य के रूप में विकसित करना-मुख्यमंत्री 

उन्होंने कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। किसी भी बड़े काम की शुरुआत में परेशानी आती है। आलोचना भी होगी। उस आलोचना को सीख के रूप में लेते हुए लगातार सुधार करते हुए आयुष्मान भारत योजना में झारखंड को पूरे देश में मॉडल राज्य के रूप में विकसित करना है। इसकी शुरुआत यहां से होने के कारण हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
 सरकारी और निजी अस्पतालों के बीच प्रतिस्पर्द्धा-मुख्यमंत्री 
उन्होंने कहा कि इस योजना के लांच होने के बाद सरकारी और निजी अस्पतालों के बीच प्रतिस्पर्द्धा होगी। हमें इसमें अग्रणी रहना है। चिकित्सकों को चाहिए की वे सेवाभाव से गरीबों का इलाज करें। इससे गरीबों की आशीष के साथ सुकुन की नींद भी मिलेगी। सिविल सर्जन हर सप्ताह अपनी टीम के साथ बैठकर योजना की प्रगति और कार्यान्वयन में आ रही परेशानी के बारे में चर्चा करें। अपने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को हम कैसे सबसे बेहतर बना सकते हैं, इस पर काम करना है। अपने सरकारी अस्पतालों को पेशेवर अस्पताल बनाना है। इसके लिए हमें अपनी कार्यपद्धति में बदलाव लाना होगा। मरीजों के इलाज के साथ साथ उनके प्रति अच्छा व्यवहार भी जरूरी है। लोगों को सरकारी अस्पतालों की तरफ आकर्षित करना है।

 बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि रिम्स समेत राज्य के प्रमुख अस्पतालों में बीमा कंपनी द्वारा एक अलग व्यवस्था की जाये, जहां किसी भी परेशानी की स्थिति में एक नोडल अधिकारी निपटारे के लिए रहे। स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव  निधि खरे ने बताया कि झारखंड में अब तक 414 निजी व सरकारी अस्पताल इस अभियान से जुड़ चुके हैं। आनेवाले समय में और अस्पताल जोड़े जायेंगे। इस दौरान एनएचएम के प्रबंध निदेशक कृपानंद झा, झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक  दिव्यांशु झा, रिम्स निदेशक रमेश श्रीवास्तव, नेशनल इंश्योरेंस के क्षेत्रीय प्रंबधक  जीपी पिंटे, सभी जिलों के सिविल सर्जन समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Share:

गरीबो के जिंदगी से खिलवाड़ करने वालो की खैर नहीं

रांची - राजधानी रांची के हातमा बस्ती में जहरीली  शराब पिने से हुई मौत के बाद राजनेताओ, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारियो का आने जाने का दौर थम सा नहीं रहा है .   हातमा बस्ती में  केंद्रीय सरना समिति के जगलाल पाहन, शोभा कच्छप के नेतृत्व में बैठक आयोजित  किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मंत्री सीपी सिंह,महापौर आशा लकड़ा,उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय,नगर आयुक्त मनोज कुमार एवं स्थानीय लोग ने हिस्सा लिया .




आये हुए अतिथियो ने महिलाओं द्वारा घर-घर जाकर अवैध शराब बेचने और बनाने वाले के खिलाफ चलाया गया अभियान को अच्छा कदम बताया। मंत्री सीपी सिंह ने कहा हमारे ही लोग हमारे ही लोगों को जहरीली शराब पिलाना चाहता है और अपने पैसा कमाना चाहता है। अवैध शराब बनाने ,बेचने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कोई भी हो सलाखों के अंदर जाएगा। गरीब के साथ ऐसा जिंदगी से खिलवाड़ करने की किसी को छूट नहीं है। बैठक में महिलाओं ने शराब बंदी का मुद्दा उठाया। महापौर,नगर आयुक्त और उपमहापौर ने भी अपनी अपनी बात रखी।
Share:

रांची के आड्रे हाउस को अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति भवन के नाम से जाना जायेगा- रघुवर दास

रांची - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर राज्यपाल  द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने मोरहाबादी के बापू वाटिका स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये. 

अहिंसा के रास्ते पर चलकर ही सशक्त समाज का निर्माण- द्रौपदी मुर्मू 
इस अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों एवं उनके दिखाये रास्ते पर ही चल कर हम एक समृद्ध झारखंड एवं समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं. अहिंसा के रास्ते पर चलकर ही सशक्त समाज का निर्माण हो सकेगा. हम सबों को जाति धर्म की लड़ाई को छोड़कर आगे बढ़ने की जरूरत है. मन, वचन एवं कर्म को स्वच्छ रखकर ही स्वच्छ भारत अभियान को मूर्त रुप दिया जा सकेगा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत  का सपना तभी साकार होगा जब हम सब स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाएंगे. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत पूरे देश में काफी कारगर रही है. प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज पूरा देश स्वच्छ भारत के सपनों को पूरा करने में लगा हुआ है. 02 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छ भारत बनाकर हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरणों में समर्पित करेंगे यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
पूरे राज्य में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आई -मुख्यमंत्री


इस अवसर पर मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने रांची स्थित आड्रे हाउस का नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति भवन किये जाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को साकार करना हम सभी का कर्तव्य है. आज झारखंड 99 प्रतिशत ओडीएफ हो चुका है. पूरे राज्य में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आई है. वर्ष 2014 से पहले राज्य मात्र 16 प्रतिशत ओडीएफ था. 15 नवंबर 2018 तक हमारा राज्य शत-प्रतिशत ओडीएफ हो जाएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 02 अक्टूबर 2014 को राजपथ से जनसमूह को संबोधित करते हुए समस्त देशवासियों से यह आह्वान किया था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर हम स्वच्छ भारत उनके चरणों में समर्पित करें. इस लक्ष्य को पूरा करने में झारखंड महती भूमिका निभा रहा है. 

मुझे क्या-मेरा क्या की भावना से बाहर निकलकर समाज के विकास में योगदान दें-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि शत प्रतिशत शौचालयों का उपयोग हो यह सुनिश्चित करना हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए. इसके लिए मिशन मोड में लोगों के बीच जागरूकता फैलाएं. सामुदायिक स्वच्छता सिर्फ सरकारी स्तर पर हो रहे प्रयास से प्राप्त नही किया जा सकता, इसके लिए सभी को प्रतिबद्धता और संकल्प के साथ कार्य करने की आवश्यकता है. "मुझे क्या-मेरा क्या" की भावना से बाहर निकलकर समाज के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मी, जल सहिया एवं स्वच्छताग्राही बहनों के अथक प्रयास का ही परिणाम है कि आज हम स्वच्छता के क्षेत्र में झारखण्ड को अग्रणी राज्यों की सूची में शुमार कर सके हैं। राज्य की सवा तीन करोड़ जनता ने भी पूरी ईमानदारी से इस मिशन को पूरा करने में सहयोग दिया है। 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलकर ही हम सशक्त एवं समृद्ध झारखंड का निर्माण कर सकेंगे
मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलकर ही हम सशक्त एवं समृद्ध झारखंड का निर्माण कर सकेंगे. किसी भी समस्या का समाधान अहिंसा के रास्ते पर ही चल कर करना चाहिए. हिंसा का रास्ता अपनाकर कभी भी किसी समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता है. उन्होंने मुख्यधारा से भटके हुए लोगों से अपील की कि वे मुख्यधारा में लौटकर समाज और राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका अदा करें. आतंकवाद, उग्रवाद, माओवाद रूपी हिंसात्मक रास्तों से निकलकर सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलें. 
महातमा गांधी के मान-सम्मान को अक्षुण्ण रखना हम सभी देशवासियों का कर्तव्य-मुख्यमंत्री 


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वें जयंती समारोह वर्ष की शुरुआत पूरे देश में उत्साह और उल्लास के साथ हो रही है. आज ही के दिन भारत मां की कोख से ऐसे महापुरुष का जन्म हुआ था जिन्होंने अहिंसा को अपनी शक्ति बना कर देश को आजाद कराने में महती भूमिका निभाई थी. राष्ट्रपिता महातमा गांधी के मान-सम्मान को अक्षुण्ण रखना हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है. 

 राज्य की जेलों में बंद 144 कैदियों को भी आज रिहा 
इस अवसर पर राज्य के नगर विकास मंत्री  सी.पी.सिंह एवं झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष  संजय सेठ ने भी लोगों को संबोधित किया। साथ ही झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 73 महिला प्रशिक्षणार्थियों के बीच सिलाई मशीन एवं इलेक्ट्रीक मशीन वितरित किया गया। राज्य की जेलों में बंद 144 कैदियों को भी आज रिहा किया गया ताकि वे अपनी नई जिंदगी शुरू कर सकें।

इस अवसर पर रांची सांसद  रामटहल चौधरी, खिजरी विधायक राम कुमार पाहन, रांची मेयर  आशा लकड़ा, रांची डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, गृह सचिव एसकेजी रहाटे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, उद्योग सचिव  विनय कुमार चौबे, झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ  दीपांकर पांडा सहित अन्य अधिकारी, टाना भगत, स्कूली बच्चे एवं अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share:

Tuesday, October 2, 2018

आश्रितों को मिले रोजगार व राज्य में हो पूर्ण शराबबंदी: बाबूलाल मरांडी


 रांची - झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जहरीली शराब पीने से मरे लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। मरांडी ने मौके पर कहा कि सभी गरीब लोग हैं। इसलिए सबसे पहले सरकार को मृतकों के तमाम आश्रितों को नौकरी देने की जरूरत है। तत्कालीन अर्जुन मुंडा की सरकार ने यह काम पूर्व में किया है। वहीं मरांडी ने समाज के लोगों से भी आग्रह किया है कि वे शराब का सेवन करना छोड़ें। क्योंकि नशा के कारण आज परिवार व समाज बिल्कुल समाप्त हो रहा है। साथ ही राज्य में पूर्ण शराबबंदी अब समय की मांग है। 



झारखंड में अविलंब पूर्ण शराबबंदी हो 
अगर राज्य सरकार को राज्य के लोगों को बचाना है, राज्य की जनता की स्वास्थ्य की चिंता वाकई सरकार को है तो सरकार को झारखंड में अविलंब पूर्ण शराबबंदी का कदम उठाना चाहिए। राज्य के गरीब आदिवासी, दलित, पिछड़े गरीबी के कारण सस्ती शराब का सेवन करते हैं। सरकार को यह बात समझनी चाहिए कि अगर समाज में कुछ बुरी आदतें होती है तो उसके समाधान के लिए जरूरत पड़ने पर कड़वी दवा देनी पड़ती है। इस अवसर पर केन्द्रीय प्रवक्ता योगेन्द्र प्रताप सिंह, महानगर जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, जीतेन्द्र वर्मा, बलकु उरांव, अभिजीत दत्ता, सूरज टोप्पो भी मौजूद थे।  
Share:

सभा स्थापना दिवस, शास्त्री -गाँधी जयंती , अग्रवरिष्ठजनो का सम्मान समारोह संपन्न


रांची- राजधानी रांची के अग्रसेन भवन में अग्रवाल सभा की ओर से 42वा  अग्रेसेन जयंती के मौके पर  सभा स्थापना दिवस ,शास्त्री जयंती, गांधी जयंती  साथ  ही अग्रवरिष्ठजनो  का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य जाँच का आयोजन किया गया। जाँच शिविर में बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेते हुए जाँच कराया। 


गणेश वंदना के साथ समारोह का आरम्भ 
समारोह के मुख्य अतिथि हरि कृष्ण बजाज  दीप प्रज्जवलित कर और महाराज अग्रसेन को पुष्प अर्पित कर विधिवत उद्घाटन किया। अतिथियो को फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया । वही गांधी जी और शास्त्री जी के स्मरण में रघुपति राघव राजा एवम् संत तूने कर दिया कमाल भजन प्रस्तुत किया गया। अन्नू पोद्दार और रीना सुरेका ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। अध्यक्ष पवन पोद्दार ने स्वागत भाषण, जयंती संयोजक नरेश ने वरिष्ठ अग्रजनो पर अपना विचार, मंत्री कौशल राजगढिया ने स्थापना दिवस पर प्रतिवेदन दिया .



सम्मान देने से सम्मान मिलता है 
इस मौके पर बजाज ने कहा कि इंसान अगर किसी को सम्मान देता है तो उसे भी सम्मान मिलता है परिवार में बड़े बुजुर्गों से ही बच्चों में संस्कार का सृजन होता है इसलिए बुजुर्गों को हमेशा अपने साथ रखना चाहिए बड़े बुजुर्गों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता इसलिए उनकी सेवा में सदा तत्पर रहना चाहिए.



वरिष्ठ अग्रजनो को किया गया सम्मानित 
इस मौके पर वरिष्ठ अग्रजन राम गोपाल पोद्दार, किरण पोद्दार, बनवारी लाल खेतान, गंगा देवी खेतान, श्याम सुंदर पोद्दार, पार्वती देवी ,मदन लाल गोयल ,बनारसी देवी सहित कुल 40 वरिष्ठ अग्रजन को शाऊल, स्मृति चिन्ह और धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया.

Share:

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive