Monday, September 24, 2018

आयुष्मान भारत के तहत रिम्स में हुए 12 मरीजों का ऑपरेशन

रांची - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को राजधानी से आयुष्मान भारत की शुरुआत करने के साथ ही रिम्स में 12 मरीजों का ऑपरेशन किया गया। इन सभी मरीजों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला। जिसमें इनका एक दिन पहले ही निबंधन कराकर गोल्डेन कार्ड दिया गया था। इन मरीजों में जेनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, ईएनटी, कार्डियोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग में सभी उम्र के मरीज भर्ती हैं। रिम्स के डॉ प्रशांत, डॉ विनोद कुमार, डॉ हिरेंद्र बिरूआ, डॉ पीके सिंह, डॉ अरशद जमाल, डॉ विजय, डॉ एमके राय, डॉ जिवेश, डॉ अजित सिंह, डॉ रितू, डॉ अभिषेक, डॉ राणा प्रताप, डॉ कृष्ण, डॉ अफ्ताब, डॉ मनोज आदि अपने-अपने विभागों के ऑपरेशन में शामिल हुए। 


कार्डियो में एक घंटे में दो एंजियोप्लास्टी हुई
इस योजना के अंतर्गत कार्डियोलॉजी विभाग में एक घंटे में दो मरीजों का एंजियोप्लास्टी किया गया। एंजियोप्लास्टी करने वाले डॉ प्रशांत ने बताया कि रिम्स ने रविवार को एक नया इतिहास रचा है। पहली बार रिम्स में दो मरीजों का सफल एंजियोप्लास्टी करना बड़ी बात है। इसमें से एक मरीज मो मियां कोडरमा और दूसरा बच्चू लाल रजरप्पा के निवासी हैं। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive