गुमला -मुख्यमंत्री जनसंवाद के तहत मुख्यमंत्री की सीधी बात की समीक्षा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल एवं अवर सचिव रामाकांत सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। समीक्षा में विडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री जन संवाद के तहत् दर्ज लंबित शिकायतों की समीक्षा सूचना भवन स्थित सभागार से की गई। समीक्षा में कुल 14 मामलों की सुनवाई हुई। समीक्षा के दौरान गुमला जिला से शिकायत संख्या 2018/35165 एक मामला को लिया गया। समीक्षा के दौरान बताया गया उक्त मामलें से निष्पादन संबंधित जिला स्तरीय प्रक्रिया पूरी कर विभागीय स्तर पर कारवाई के लिए अग्रसारित की जा चुकी है। वर्णवाल ने इसके अलावे जन संवाद के मामलों के निष्पादन में तेजी लाने एवं मामलें का निष्पादन करने का निर्देश दिया।
विडियों काॅन्फ्रेंसिंग में जिला परिवहन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी जन संवाद केन्द्र गुमला मोहम्मद जामेल राजा सहित सभी संबंधित विभागांे के पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।
विडियों काॅन्फ्रेंसिंग में जिला परिवहन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी जन संवाद केन्द्र गुमला मोहम्मद जामेल राजा सहित सभी संबंधित विभागांे के पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment