साहेबगंज- खेलकूद
एवं युवाकार्य निदेषालय के निदेष के आलोक में आज सिदो-कान्हू स्टेडियम, साहेबगंज में
जिला स्तरीय विद्यालय SGFI कबड्डी प्रतियोगिता बालक, बालिका
14वर्ष/17वर्ष/19वर्ष का आयोजन किया गया, जिसमें तालझारी, बोरियो, बरहरवा, साहेबगंज समेत कई
विद्यालयों के छात्र.छात्राओं ने अपने खेल का प्रदर्षन किया।
इस प्रतियोगिता
में चयनित खिलाड़ी खेलकूद एवं युवा कार्य निदेषालय, झारखंड एवं जिला
प्रषासन बोकारो के तत्वाधान में आगामी 22 से 24 सितम्बर 2018 तक बोकारो में आयोजित
राज्य स्तरीय विद्यालय SGFI कबड्डी प्रतियोगिता 2018 आयु वर्ग-14/17/19वर्ष बालक, बालिका भाग
लेंगे।
खेल आयोजन के
अवसर पर जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोज कुमार, डे बोर्डिंग कोच अषोक कुमार, मो0 बेलाल, खेल प्रषिक्षक
लूसी, माषुम, लालू कुमार समेत
अन्य मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment