अडानी ग्रुप के विरोध में आये आदिवासी संगठन
रिपोर्ट - विनय कुमार
आदिवासी जन परिषद के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम शाही मुण्डा के नेतृत्व में झारखण्ड के गोड्डा जिले में जबरन अडानी ग्रुप द्वारा रैयतों के कृषि जमीन को पावर प्लांट के लिए छिनने के विरोध में मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के समक्ष किया गया।
कार्यक्रम में मौयूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रेम शाही मुण्डा ने कहा कि झारखण्ड सरकार को आदिवासी/मुलवासी की फिक्र नहीं बल्कि विकास के नाम पर यहाँ के रैयतों के कृषि भूमि पर नजर लगाऐ हुऐ हैं जो बड़े - बड़े उद्योगपति , कार्पोरेट घरानों को जमीन मुहैया करा रहे हैं और आदिवासी / मुलवासी रैयतों को दर ब दर भटकने के लिए छोड़ दे रहे हैं। लाखों हैक्टर बनजर जमीन खाली पड़ा हुआ है जिसमें सरकार की नजर नहीं जाती।
मुण्डा ने कहा कि आदिवासी जन परिषद ऐसे सरकार की कारनामे को बर्दाश्त नहीं करेगी। आवश्यकता हुई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment