Thursday, September 13, 2018

चारा घोटाले की तरह दुमका में तालाब खुदाई के बाद बाइक, ऑटो और कार से की गयी मिट्टी की ढुलाई

दुमका : चारा घोटाला में जिस तरह से स्कूटर पर पशु चारे की आपूर्ति करने का खुलासा हुआ था, उसी तर्ज पर दुमका में भूमि संरक्षण विभाग  द्वारा 2016-17 में तालाब खुदाई की योजनाओं में मिट्टी की ढुलाई  तक बाइक, थ्री व्हीलर और कार से कर दी गयी है. जिला प्रशासन  ने इस तरह की मिली शिकायतों के बाद जांच शुरू कर दी है.
 सभी प्रखंडों के अफसरों को इस बाबत जांच करने को कहा गया है.  संचिकाएं भी जब्त गयी हैंं.  संचिकाआें में कई तरह की गड़बड़ी दिख रही है. कई दस्तावेजों में न तो योजना  के बाबत बने पानी पंचायत के अध्यक्ष और सचिव के हस्ताक्षर हैं और न ही  पदाधिकारी के. जानकारी के मुताबिक ऐसे वाहन, जो पंजीकृत भी नहीं हैं और जिन वाहनों के नंबर भी  नहीं हैं, वैसे जेसीबी, पोकलेन और ट्रैक्टर के नाम पर भी बड़े पैमाने पर  भुगतान किया गया है.

एक ही पन्ने में दो-दो वाउचर बनाये गये हैं. कई वाउचर पर न तो फर्म ने डेट लिखा है, न  ही भुगतान करनेवाले ने. एक ही तरह के वाउचर का इस्तेमाल कई योजनाओं किया गया  है. कई वाउचर तो जिस तरह के फर्म के हैं, उसके ठीक उलट विपत्र लगा दिया गया  है. बाइक के जिस नंबर को ट्रैक्टर बता कर भुगतान पाया गया है,
 
वैसी  अनियमितता एक नहीं, कई योजनाओं में दिखी है. वह भी अलग-अलग प्रखंडों में.
अधिकारियों ने लाया अभिलेख : जानकारी के मुताबिक जांच के लिए भूमि संरक्षण विभाग से जब कई बार अभिलेखों  की मांग की गयी और उसे प्रस्तुत नहीं किया गया, तो अनुमंडल पदाधिकारी राकेश  कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी विद्याभूषण कुमार ने बुधवार को तमाम  योजनाओं के अभिलेखों को अपने कब्जे में ले लिया.  इस बारे में डीडीसी वरुण रंजन ने बताया कि  भूमि  संरक्षण विभाग द्वारा तालाब निर्माण की 2016-17 की योजनाओं की संचिकाओं  की जांच करायी जा रही है.
 
सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी  को जांच करने को कहा गया है. जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि किस तरह की  और कितने की गड़बड़ी हुई है. कई योजनाओं में विपत्र गड़बड़, सरैयाहाट की एक योजना में चार बाइक और इंडिगो कार से ढुलवायी मिट्टी
योजना सं 41/16-17, सैयरादाहा, शिकारीपाड़ा वगैर नंबर के जेसीबी के विपत्र में 2.86 लाख रुपये का भुगतान. जेएच 15 सी 3663 नंबर के ट्रैक्टर पर 85,890 रुपये का भुगतान, नंबर निकला बाइक का योजना संख्या 64/16-17, कुचियाडाली, रानीश्वर मनोज मिर्धा  की बाइक जेएच 04 सी 5012 को टैक्टर बता कर  86,600 रुपये का भुगतान. विक्रम कुमार राय के थ्री व्हीलर के नंबर को ट्रैक्टर बताकर अजीत मंडल ने की 86,600 रुपये की निकासी. योजना संख्या 99/16-17, चीताडीह, दुमका
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive