Sunday, September 30, 2018

हातमा की घटना शासन और प्रशासन का निकम्मापन: सुबोधकांत सहाय

रांची.- पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने जहरीली शराब पीने से रांची  में हुई पांच लोगों की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना शासन और प्रशासन का निकम्मापन है।  घटना की सूचना मिलने परसुबोधकांत सहाय  घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास से महज कुछ दूरी पर स्थित हातमा बस्ती में हुई यह दर्दनाक घटना सरकार की अदूरदर्शिता को दर्शाती है।  

सरकार अब भी कुंभकरण निद्रा से जागे
उन्होंने कहा- जिस राज्य में शराब बेचने वाले की तनख्वाह 25 से 30 हजार हो और शिक्षकों को 5 हजार मिले उस राज्य में यह घटना तो घटती रहेगी। हातमा बस्ती में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया। कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अब भी कुंभकरण निद्रा से जागे अन्यथा इसके परिणाम बुरे होंगे हम गरीब जनता को इस तरह मरने नहीं देंगे।



Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive