रिपोर्ट- वैद्यनाथ
23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभात तारा मैदान से आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ करने वाले हैं. जिसके तहत रांची एअरपोर्ट से केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सीधे प्रभात तारा मैदान पहुंचे। यहां रांची के डीसी राय महिमापत रे ने केंद्रीय मंत्री को मंच के ले-आउट की विस्तार से जानकारी दी.
पीएम जिस मंच से प्रधानमंत्री योजना का शुभारंभ करेंगे उसकी लंबाई 60 फीट और चौड़ाई 50 फीट है. मंच के सामने 60 फीट का ओपन डीएरिया होगा. डी एरिया के बाद 140 चौड़ाई के तीन पंडाल बनाए जा रहे हैं जिसे 5 सेक्टर में बांटा गया है. पंडालों में कुल 90, 000 कुर्सियां लगायी जा रही हैं. केंद्रीय मंत्री जब तैयारियों का जायजा ले रहे थे उसके कुछ देर बाद झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी पहुंचे और अधिकारियों से तैयारियों के विस्तार पूर्वक से जानकारी ली.
0 comments:
Post a Comment