Monday, September 17, 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन सेवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मजदूरों और सफाईकर्मियों को तोहफा दिया है



मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार सफाईकर्मियों को तीन से पांच दिन का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें अकुशल से कुशल मजदूर की श्रेणी में लायेगी। इसके बाद उनका पारिश्रमिक 7053 रुपये प्रति माह मिलेगा। अभी उन्हें 6612 रुपये प्रति माह मिलते हैं। इनके साथ ही, असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूरों को स्किल्ड किया जायेगा। उक्त घोषणा उन्होंने रांची स्थित बांधगाड़ी में सेवा दिवस कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद की।



मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाईकर्मियों को निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों की श्रेणी में रखने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि वे 10 रुपये में अपना रजिस्ट्रेशन करा कर मजदूर कल्याण योजना में शामिल हो सकेंगे। इसके बाद उन्हें मृत्यु, आकस्मिक घटना, दुर्घटना की स्थिति में चार लाख रुपये तक राशि प्राप्त करने के हकदार हो सकेंगे। उन्हें प्रतिवर्ष कल्याण कोष में 100 रुपये की सहयोग राशि जमा करनी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला या पुरुष मजदूर के अविवाहित दो बच्चों की शादी करने पर 30-30 हजार रुपये की सहायता दी जायेगी। यह सहायता बेटा और बेटी दोनों की शादी में मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाईकर्मी बहनों को साइकिल और उनके बच्चों को 9-12वीं तक की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत की जा रही है। इसमें गरीब, मजदूरों को 10 रुपये में शुद्ध और पेटभर भोजन मिलेगा। पहले चरण में यह योजना रांची, दुमका, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो व पलामू में शुरू होगी।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मेरी सरकार श्रमिकों के कल्याण, विकास और सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है। मजदूरों और सफाईकर्मियों के प्रति मेरी अपार श्रद्धा है। श्रमशक्ति का सभी को सम्मान करना चाहिए। सरकार सफाईकर्मी, असंगठित क्षेत्र के मजदूर, गरीब, उपेक्षित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग से आनेवाले लोगों को आर्थिक के साथ साथ सामाजिक न्याय दिला रही है। सेवा से बढ़कर कोई अन्य पुण्य काम नहीं है। मेरी सरकार गरीब, मजदूरों, सफाईकर्मियों, पिछड़ों की सेवा करनेवाली सरकार है। झारखंड के एक-एक व्यक्ति की उन्नति मेरा लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी झारखंड की धरती से दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत करेंगे। इसमें हर गरीब परिवार का पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा किया जायेगा। गंभीर बीमारी होने की स्थिति में अब पैसों के लिए गरीबों को किसी का मुंह नहीं देखना होगा। वे भी सम्मान से अपने परिजनों का इलाज करा सकेंगे।


आज सभा स्थल पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बचपन से प्रेरित फिल्म चलो जीते हैं प्रदर्शित की गयी। इसे मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास, नगर विकास मंत्री श्री सीपी सिंह, रांची के सांसद श्री रामटहल चौधरी, कांके विधायक जीतूचरण राम, मेयर श्रीमती आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर श्री संजीव विजयवर्गीय समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने देखा।
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive